How to Speed Up/Slow Down YouTube Video यूट्यूब वीडियो प्लेबैक स्पीड कम ज्यादा कैसे करें

किसी भी यूट्यूब वीडियो को अपनी इच्छा अनुसार 
कम या ज्यादा स्पीड में कैसे चलाएं? कम से कम 
कितनी स्पीड में चला सकते हैं? अधिक से अधिक 
कितनी स्पीड में चला सकते हैं?
हम आमतौर पर यूट्यूब वीडियो यूट्यूब द्वारा निर्धारित सामान्य स्पीड में देखते हैं । कई बार हम 
चाहते हैं कि किसी वीडियो को हम बहुत स्लो स्पीड में देखें तथा कई बार चाहते हैं कि हम किसी 
वीडियो को बहुत फास्ट स्पीड में देखें । जी हां हम यह सब आसानी से कर सकते हैं । अगर हम 
चाहें तो किसी वीडियो की स्पीड इस तरह सेट कर सकते हैं कि वह सामान्य की एक चौथाई स्पीड 
पर चले दूसरी तरफ अगर हम किसी वीडियो को बहुत हाई स्पीड में जैसे कि सामान्य की 4 गुनी 
स्पीड या 10 गुनी स्पीड में देखना चाहते हैं तो वह भी सेट कर सकते हैं । आइए जानते हैं कि हम 
यह सब कैसे कर सकते हैं । 
 
How to speedup slodown a youtube video instantly
यूट्यूब वीडियो की स्पीड एडजस्ट करने के दो तरीके हैं । पहला तरीका तो किसी भी यूट्यूब वीडियो
 की यूट्यूब वीडियो सेटिंग पैन(The settings pane of the YouTube video player) मैं ही दिया 
गया है और दूसरा तरीका अपनाने के लिए आपको गूगल क्रोम में जाना पड़ेगा । यहां हम आपको 
दोनों ही तरीके बता रहे हैं । 
यूट्यूब वीडियो सेटिंग पैनThe settings pane of the
 YouTube video player मैं स्पीड सेट करना 
 
हम जब कोई भी यूट्यूब वीडियो देखते हैं तो वीडियो की टास्कबार में दाहिनी तरफ नीचे हमको 
कुछ ऑप्शन दिखाई देते हैं जैसे फुल स्क्रीन,  थिएटर मोड,  मल्टीप्लेयर और साथ ही एक गियर 
आईकॉन दिखाई देता है । हम यहां गियर आईकॉन पर क्लिक करके हमारे वीडियो की प्लेबैक 
स्पीड कम या ज्यादा कर सकते हैं । जब हम गियर आइकॉन पर क्लिक करेंगे तो हमें प्लेबैक 
स्पीड का ऑप्शन इस प्रकार दिखाई देगा । 
 

The settings pane of the YouTube video

अब आप बैक स्पीड पर क्लिक करें । जब आप प्लेबैक स्पीड पर क्लिक करेंगे तो अगला ऑप्शन 
आपको इस प्रकार दिखाई देगा । 
 

YouTube video speed options

जैसा कि आप देख रहे हैं आपके सामने स्पीड एडजस्ट करने के लिए 8 ऑप्शन खुल गए हैं । पहला
 ऑप्शन 0.25 इसका मतलब है अगर आप यह स्पीड सिलेक्ट करते हैं तो आप का वीडियो सामान्य
 की एक चौथाई स्पीड पर चलेगा । अगला ऑप्शन है 0 5 अगर आप यह स्पीड सिलेक्ट करते हैं तो
 आप का वीडियो सामान्य से आधी स्पीड पर चलेगा । इसी तरह अगर आप आखिरी ऑप्शन 
2 सिलेक्ट करते हैं तो आप का वीडियो सामान्य से दोगुनी स्पीड पर चलेगा । इस तरह आप इनमें 
से कोई सा भी ऑप्शन चुन के और अपनी स्पीड को कम या ज्यादा कर सकते हैं । यह तो हुई 
यूट्यूब वीडियो के सेटिंग पैन में स्पीड सेट करने का तरीका । यहां आप सामान्य की एक चौथाई से 
लेकर सामान्य की दोगुनी तक स्पीड सेट कर सकते हैं ।
अगर आपको और तेज स्पीड पर वीडियो चलाना है तो आपको गूगल क्रोम में जाकर डेवलपर 
ऑप्शन में कुछ सेटिंग करनी पड़ेगी। तो आइए देखते हैं गूगल क्रोम में डेवलपर ऑप्शन में सेटिंग 
कैसे होती है।

RELATED - 10 MOST DANGEROUS Virus  Malware 2021, 10 सबसे खतरनाक वायरस मैलवेयर 


गूगल क्रोम में यूट्यूब वीडियो की प्लेबैक स्पीड कम 
या ज्यादा कैसे करेंHow to increase/decrease 
Youtube video playback speed in Google 
Chrome.
अगर आप चाहते हैं कि आपका वीडियो दुगनी से भी तेज स्पीड में चले या 4 गुना या 8 गुना स्पीड 
में चले तो यह भी संभव है । इसके लिए आपको गूगल क्रोम की मदद लेनी पड़ेगी । इसके लिए 
आप वीडियो को गूगल क्रोम में प्ले करवाएं । क्रोम मीनू बार में जाएं और जावास्क्रिप्ट कंसोल लॉन्च 
करें । 
अब व्यू मेनूView menu में जाए, डेवलपर चुने और सब मीनू में जावास्क्रिप्ट कंसोल चुने ।
अब जावास्क्रिप्ट कंसोल विंडो के अंदर, निम्न कमांड टाइप करें और अब तुरंत ही आपके वीडियो 
की वर्तमान प्लेबैक गति सामान्य प्लेबैक गति से 8 गुना8x तक बढ़ जाएगी।
$('video').playbackRate = 8; 
कृपया यहां ध्यान दें कि आपको बार-बार आप यूट्यूब वीडियो की प्लेबैक गति बदलनी हो प्लेबैक 
गति सीमा को बदलने के लिए उपरोक्त कमांड में केवल एक छोटा सा परिवर्तन करके बदल 
सकते हैं । जैसे कि मान लीजिए आपको अपने यूट्यूब वीडियो की प्लेबैक गति 8 गुना8x के स्थान 
पर 4 गुना4x तक बढ़ानी है तो उपरोक्त कमांड में केवल अंक 8 के स्थान पर अंक 4 कर इस 
तरह($('video').playbackRate = 4;) दें तथा तुरंत ही आपकी स्पीड 4 गुना हो जाएगी

RELATED - HTML Basics-10 most important HTML Tags to create a web page 


यदि आप किसी वीडियो प्लेबैक स्पीड को धीमा करना चाहते हैं, तो 1 से कम वैल्यू लिखनी पड़ेगी 
जैसे कि:  
$('video').playbackRate = 0.125;
गूगल क्रोम में आप अपने यूट्यूब वीडियो की प्लेबैक गति को 0.0625 और 16 के बीच किसी भी 
मान पर सेट कर सकते हैं। 
यह गूगलक्रोम में मीडिया प्लेबैक दर की अनुमत सीमाallowed range of media playback 
rate है।

RELATED - Top 5 Computer Viruses Mawareof 2020 and Tips to avoid them


हमारी वेबसाइट पर विजिट करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद । आशा है हमारी पोस्ट आपको 
पसंद आई होगी । अपना विचार हमें कमेंट के जरिए बताने का कष्ट करें । अगर आप किसी भी 
काम के लिए हम से संपर्क करना चाहते हैं तो कृपया कमेंट के जरिए हथवा हमारी वेबसाइट के 
होम पेज पर मौजूद कांटेक्ट फार्म के जरिए कर सकते हैं । अगर आप हमसे संपर्क करते हैं तो 
हमें बहुत प्रसन्नता होगी । नमस्कार, धन्यवाद आपका दिन शुभ हो ।

how to slow down speed up a youtube video, watch youtube

videos faster, speed up youtube video, watch youtube videos at

3x, 8x speed, watch youtube videos at .25 to 10x speed, Change

youtube video speed, youtube video speed control, watch youtube

videos at 2x, 8x speed, speed up html5 video, how to slow down

speed up a youtube video, watch youtube videos faster, speed up

youtube video, watch youtube videos at 3x, 8x speed, watch

youtube videos at .25 to 10x speed

 

एक टिप्पणी भेजें

Please Donot spam

और नया पुराने