7 tips android black screen, keeps rebooting, boot loop, frozen, unresponsive

चुटकियों ने स्मार्टफोन की 7 समस्याओं काअपने आप करें समाधान

11. आप द्वारा इंस्टॉल किए गए एप्स के कारण स्क्रीन ब्लैकआउट

आपके फोन में इंस्टॉल किए गए एप्स आपके स्क्रीन ब्लैकआउट होने के सबसे बड़े कारण होते हैं एप से मेरा मतलब यह नहीं है कि मोबाइल के जो इनबिल्ट एप्स है वह समस्या करेंगे बल्कि वह एप्स समस्या करते हैं जो आपने इंटरनेट से डाउनलोड किए हैं उनमें से कई एप कंपैटिबल नहीं होते यानी कि आपका ऑपरेटिंग सिस्टम लेटेस्ट हो सकता है और वह एप्स कोई पुराने जमाने के हो सकते हैं तो वह लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ काम नहीं करेंगे ऐसे ऐप आपको बार-बार तंग करते हैं
 

चुटकियों ने स्मार्टफोन की 7 समस्याओं काअपने आप करें समाधान

इसका समाधान क्या है     
                                    
इसका एक समाधान तो यह है कि आपने अभी-अभी कोई एप इंस्टॉल किया है जिसके बाद से यह समस्या शुरू हुई है तो सबसे पहले तो आप उस एप को अनइनस्टॉल कर दें यदि इससे समस्या का समाधान हो जाता है तो ठीक है नहीं तो आप अपने फोन को एक बार सेफ मोड में स्टार्ट करें इसके लिए सबसे पहले फोन को आफ करना है और फिर पावर बटन प्रेस करके रखना है जैसे ही फोन आन होने लगेगा आपको वॉल्यूम अप और डाउन बटन को एक साथ फुर्ती से दबा लेना है इससे आपका फोन सेफ मोड में बूट होगा यहां एक बात मैं आपको बताना जरूरी समझता हूं कि मैं इस समस्या है को हल करने का तरीका आप को बता रहा हूं उसमें तथा फोन के किसी दूसरे मॉडल किसी दूसरे फोन में थोड़ा बहुत फर्क हो सकता है क्योंकि कई फोन में मीनू थोड़े-थोड़े डिफरेंट होते है जैसे कई हैंडसेट है जिनमें Soft Reset में पावर बटन के साथ वॉल्यूम डाउन बटन का इस्तेमाल होता है वहीं कई फोनों में पावर बटन के साथ वॉल्यूम अप बटन का प्रयोग होता है अगर आपका फोन सेफ मोड में सही बूट होता है तो स्पष्ट है कि जो भी समस्या है वह आपके द्वारा डाउनलोड किए गए एप्स में ही है और उन एप्स को आप अनइनस्टॉल कर दें जिनको इंस्टाल करने के बाद समस्या शुरू हुयी है।  


2.      आपके फोन की बैटरी भी ब्लैकआउट की समस्या खड़ी कर सकती है
 
यहां मैं आपको एक महत्वपूर्ण बात बता देता हूं कि यह कोई जरूरी नहीं है कि इस तरह की ब्लैकआउट की या अन्य कोई समस्या पुरानी बैटरी में ही होती है नई बैटरी में भी ऐसी समस्या हो सकती है असल में कई बार हम ध्यान ही नहीं देते कि फोन की बैटरी भी खराब हो सकती है और जो यूनिबॉडी वाले फोन है उनकी तो बैटरी हम निकाल ही नहीं सकते उस तरह के फोन में बैटरी की समस्या दूर करना थोड़ा मुश्किल होता है
 
इसका समाधान क्या है
 
अगर आप का फोन रिमूवेबल बैटरी वाला है तो एक बार फोन की बैटरी निकाल कर उसके टर्मिनल्स को थोड़ा साफ कर के वापिस दाल दें और यहां आपको ये ट्रिक बताते है कि बैटरी के टर्मिनल्स माचिस की तीली से सबसे अच्छी तरह साफ होते हैं माचिस की तीली सॉफ्ट लकड़ी होती है और छोटी साइज की वर्गाकार प्रकार की होती है अगर बैटरी के बारे में आपको शक हो तो फोन को सर्विस सेंटर ले जाए उसको घर पर ठीक करने की कोशीश करें क्योंकि आजकल बैटरी में ब्लास्ट भी हो रहे हैं हाँ सब कुछ ठीक-ठाक नजर रहा है उसके बाद भी बार-बार आप का स्क्रीन ब्लैकआउट हो रहा है तो आप (Google Play) पर उपलब्ध  “एंपियर” ऐप्लिकेशन का सहारा ले सकते हैं। यह ऐप पके फोन की बैटरी की हेल्थ बता देगा।

3.      चार्जर भी ब्लैक आउट की समस्या खड़ी कर सकता है
 
अगर चार्जर डैमेज हो गया या खराब हो गया तो कुछ मित्र लोकल चार्जर ले आते हैं चार्जर हमेशा जिस कंपनी का आप का स्मार्टफोन है उसी कंपनी का र्टिकुलर उसी मॉडल के लिए बनाया हुआ लेना चाहिए खराब क्वालिटी का चार्जर स्क्रीन ब्लैकआउट का एक कारण हो सकता है क्योंकि उसकी सप्लाई में fluctuations होते हैं वोल्टेज भी चार्ज करते समय अप डाउन होते रहते हैं इसलिए बैटरी ठीक से चार्ज नहीं हो पाती और फोन में ब्लैक आउट की समस्या बन जाती है
 
इसका समाधान क्या है
 
दोस्तों इस बात पर ध्यान दें कि कहीं में समस्या आप ने हाल ही में कोई चार्जर खरीदा हो उसके बाद से तो नहीं शुरू हुई है अगर ऐसा है तो आप अपना चार्जर बदल लें और आपके स्मार्टफोन की एजेंसी से उस पर्टिकुलर मॉडल के लिए बना हुआ चार्जर ले आए आप की समस्या दूर हो जाएगी
 

4.      आपका माइक्रो एसडी कार्ड भी स्क्रीन ब्लैकआउट की समस्या खड़ी कर सकता है
 
दोस्तों सबसे पहले तो यह पता कैसे लगाए हैं कि माइक्रो एसडी कार्ड यह समस्या खड़ी कर रहा है तो उस का सबसे सरल तरीका यह है कि अगर  आपने अपने माइक्रो एसडी कार्ड में जो भी वीडियो ऑडियो फोटो म्यूजिक रिकॉर्ड कर रखा है उसको प्ले करने के समय आपके फोन में ब्लैकआउट की समस्या रही है तो समझ लीजिए कि यह समस्या माइक्रो एसडी कार्ड के कारण रही है इसका कारण है माइक्रो एसडी कार्ड का खराब होना या ओवरलोड होना या आपकी जो प्रोग्राम उसमें फोटो वीडियो ऑडियो म्यूजिक आदि रिकॉर्ड कर रखा है उनमें से कोई ठीक नहीं चलना कई कारण हो सकते हैं लेकिन अगर आपके माइक्रो एसडी कार्ड वाले प्रोग्राम चलाने के समय ऐसी समस्या आती है तो उसका कारण माइक्रो एसडी कार्ड हो सकता है
 
इसका समाधान क्या है
 
दोस्तों एक तो आपको मैं बता रहा हूं कि सभी फोन है उनमें उनका एक इनबिल्ट एंटीवायरस होता है जैसे एंड्रॉयड में गूगल प्ले प्रोटेक्ट लेकिन दुर्भाग्य से गूगल प्ले प्रोटेक्ट या अन्य एंटीवायरस जो फोन में इनबिल्ट उसके साथ ही आता है वह माइक्रो एसडी कार्ड को प्रोटेक्ट नहीं करता तो ऐसी हालत में हो सकता है कि आपकी माइक्रो एसडी कार्ड में कोई वायरस गया हो या कोई क्रैश होकर टूट गया हो या कोई ऐसे हेवी प्रोग्राम आपने उसने नोट कर दिए हो जो जिनके कारण शुरू हो जाता है यह सब चीजें हैं जो आपके फोन में स्क्रीन ब्लैकआउट का कारण बनती है आप एक काम करें अपने फोन से माइक्रो एसडी कार्ड निकाले और फोन को स्टार्ट करें अगर आपका फोन सही तरीके से काम कर रहा है तो निश्चय ही गड़बड़ आपके माइक्रो एसडी कार्ड में है


5.      आपके स्मार्ट फोन में वायरस भी फोन के स्क्रीन ब्लैकआउट का कारण हो सकते हैं
 
दोस्तों हम लोग सभी अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट चलाते हैं और जैसा कि हम सब लोग जानते हैं इंटरनेट पर तो हरदम नए-नए वायरस का खतरा बना रहता है किसी भी कारण से आपके फोन में कोई वायरस गया है तो वह आपके स्क्रीन ब्लैक आउट होने का कारण हो सकता है तथा इससे फोन हैंग होने जैसी समस्या भी सकती है और यह आपको कभी भी परेशान कर सकता है
 
इसका समाधान क्या है
 
दोस्तों अगर आपका फोन बहुत स्लो चलने लग गया है ब्लैकआउट भी होता है और बार बार हैंग भी होता है तो आपके फोन में वायरस होने की पूरी संभावना है इसका पहला समाधान तो यह है कि आप अपने फोन में जो इनबिल्ट एंटीवायरस जैसे एंड्रॉयड में गूगल प्ले प्रोटेक्ट है उसकी सेटिंग सेट करें मतलब हर तरह से उसकी सिक्योरिटी ऑन होनी चाहिए और समय-समय पर आप चेक भी करते रहें गूगल प्ले प्रोटेक्ट जिन एप्स को स्कैन करता है तो वह रोज बताता रहता है कि इतने बजे स्कैन किया था और इतने ऐप स्कैन किए गए थे खुद चेक करते रहे कि यह स्कैन कर रहा है कि नहीं अगर चेक नहीं कर रहा है तो या तो आप का प्रोटेक्शन ऑफ है या ढंग से काम नहीं कर रहा है अगर इससे भी ठीक नहीं होता तो आपको अपना फोन फैक्ट्री रिसेट या हार्ड रिबूट करना पड़ेगा और इस बात का ध्यान रखें कि फैक्ट्री रिसेट या हार्ड रिबूट करने से पहले अपने डाटा का बैकअप जरूर लेना
 

6.      पुराने फोन की स्क्रीन ब्लैकआउट का कारण हो सकता है
 
दोस्तों यह जरूरी नहीं है कि अगर फोन पुराना हो गया है तो वह ब्लैक आउट होगा ही लेकिन पुराने फोन में कुछ उसकी फिजिकल कंडीशन बिगड़ जाती है और कुछ एप्स में भी समस्या जाती है यह कई बार हम अपडेट नहीं करते मेमोरी कम होने से सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने में कंजूसी करते हैं तो इन कारणों से पुराने फोन में समस्या आने के ज्यादा चांस रहते हैं लेकिन यह मतलब कतई नहीं है क्योंकि स्क्रीन ब्लैकआउट हो गया आपका फोन खराब हो गया आमतौर पर है फोन की मेमोरी फुल होने की वजह से भी इस तरह की समस्या आती है
 
इसका समाधान क्या है
 
अगर आपका फोन पुराना है और उसमें काफी सॉफ्टवेयर हो गए हैं ऐसी हालत में आप फोन के Cache क्लियर कर दें जो एप्स आप काम में नहीं लेते हैं उनको अनइंस्टॉल कर दे कुछ एप्प्स जैसे फोन के इनबिल्ट एप्प्स होते हैं वह अनइनस्टॉल तो नहीं होते लेकिन उनके अपडेट है वह डिलीट कर सकते हैं उससे काफी स्पेस खाली हो जाता है और यदि और भी जितने भी समस्या है तो अपने डाटा का बैकअप लेकर उनको फैक्ट्री रिसेट कर ले सबसे बढ़िया उपाय है पर इस बात का ध्यान रखें कि फैक्ट्री रिसेट या हार्ड रिबूट करने से पहले अपने डाटा का बैकअप जरूर लेना
 
7.      आउटडेटेड सॉफ्टवेयर सॉफ्टवेयर ग्रीन ब्लैक आउट का कारण हो सकता है
 
दोस्तों आउटडेटेड सॉफ्टवेयर फोन का स्क्रीन ब्लैकआउट होने का एक बड़ा कारण हो सकता है फोन की निर्माता कंपनियां है वह फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करती रहती है कभी वायरस के लिए Patch लगा दिया तो कभी कुछ इंप्रूवमेंट करने के लिए चेंज करती रहती है जब चेंज करती है तो साथ में इस बात का भी ध्यान रखती है कि यह दूसरे सॉफ्टवेयर इसके साथ काम करेंगे कि नहीं अपडेटेड के साथ अगर हमने किसी एक को अपडेट कर लिया दूसरों को नहीं किया तो आपस में software confnflict के कारण भी हो सकता है
 
इसका समाधान क्या है
 
दोस्तों इसका बहुत सरल सा समाधान है आप अपने सॉफ्टवेयर पर नजर डालें कंपनियां फोन में बग या और कोई कमी खत्म करने के लिए अपडेट देती रहती है लेकिन हम अपडेट को इग्नोर कर देते हैं जिस कारण हैंग होने और ब्लैकआउट जिसे समस्या खड़ी होने लगती है ऐसे में सबसे अच्छा तरीका यही है कि कंपनी द्वारा दिए गए अपडेट्स को हमेशा इंस्टॉल करें अपडेट अधिकतर समस्याओं का समाधान होते हैं 


Android freezing and restarting, android boot loop, How to fix a corrupted Android phone, no recovery, android screen goes black randomly, fix a jammed Android boot on a boot screen, android screen went black but still works, android is vibrating but the screen is black, how to fix bootloop without factory reset, android is on but the screen is black – Samsung, Android black screen of death, android tablet stuck on boot screen after factory reset, what to do if your phone screen goes black but still works



विशेष निवेदन - हमारा प्रयास कैसा रहा इस विषय में कृपया कमेंट करे। विपरीत राय देने में कतई संकोच करें अपनी राय निष्पक्ष दे। कृपया हमारे ब्लॉग के सदस्य बने तथा हमारा फेसबुक पेज लाइक करें।

एक टिप्पणी भेजें

Please Donot spam

और नया पुराने