एंड्रॉयड स्मार्टफोन के ये 11 सीक्रेट कोड आपको जरूर जानने चाहिए
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे blog wikigreen.in तथा यूट्यूब चैनल स्टार्ट विद विकिग्रीन में। दोस्तों आज के लेख में हम एंड्राइड
के कुछ स्पेशल कमांड के बारे में चर्चा करेंगे। दोस्तों ये स्पेशल कमांड एंड्राइड
OS पर चलने वाले स्मार्टफोन टेबलेट आदि सभी डिवाइस पर काम करती है। दोस्तों ये कमांड
बहुत महत्वपूर्ण है और आपको इनके बारे में जानना जरूरी हैं।
Most Useful Secret Code For All Mobile Phones |
1.
तो दोस्तों मुद्दे पर आते हैं
और शुरू करते हैं. पहला कोड है *#*#4636#*#* इस कोड से आप फोन की पूरी जानकारी जान सकते हैं। जैसे- बैटरी, मोबाइल की डिटेल, वाई-फाई दी जानकारी, ऐप यूजेज सहित कई सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
2. दूसरा कोड है *2767*3855# इस कोड को डायल करने से
आपका फोन रिसेट हो जाएगा। फोन मेमोरी डिलीट हो जाएगी। इस कोड का इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर ही यूज करें। यह कोड लगाने से पहले अपने फोन का डाटा बैकअप लेना न भूलें वरना आपके फोन का डाटा खत्म हो सकता है।
3. तीसरा कोड है *#*#2664#*#* अगर आपके फोन की टच स्क्रीन काम नहीं कर रही है या उसमें कोई समस्या है तो इस कोड की मदद से आप अपने फोन की टच स्क्रीन का टेस्ट कर सकते हैं कि वह ठीक से काम कर रहा है या नहीं।
4. चौथा कोड है *#*#0842#*#* अगर
आपके फोन का फोन का वाइब्रेशन काम नहीं कर रहा है या उसमें कोई समस्या है तो इस कोड
की मदद से आपके फोन का वाइब्रेशन टेस्ट किया जाता है।
स्टैंप बाई स्टेप जानकारी के लिए यह वीडियो देखें
5. पांचवा कोड है *#*#34971539#*#* यह कोड फोन के कैमरे
के से सम्बंधित है। यह कोड आपके फोन के कैमरे के बारे में पूरी जानकारी देता है।
6. छठा कोड है *#21# इस कोड से आप जान सकते हैं कि आपके मैसेज, कॉल या कोई और डाटा को कहीं दूसरी जगह डायवर्ट तो नहीं किया जा रहा है।
7.
सातवां कोड है
*#62# कई बार आपका नंबर no-service या no-answer बोलता है। ऐसे में इस कोड को आप अपने फोन में डायल कर सकते हैं। इस कोड की मदद से आप जान सकते हैं कि आपका फोन किसी दूसरे नंबर पर री-डायरेक्ट
तो नहीं किया गया है ।
8. आठवां कोड है ##002# इस कोड की मदद से एंड्रॉयड फोन के सभी फॉरवर्डिंग को डी-एक्टिव कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि आपका कॉल कहीं डायवर्ट हो रहा है तो आप इस कोड को डायल कर के पता लगा
सकते हैं।
9. नौवां कोड है *43# यह कोड आपको
अपने फोन में कॉल वेटिंग सर्विस चालू करने के लिए है। यह सेवा इस कोड की मदद से आप
अपने फोन में सकते हैं,
10. दसवां कोड है #43# यह कोड आपको अपने
फोन में चालू कॉल वेटिंग सर्विस को बंद करने के लिए है। इस कोड की मदद से आप अपने फोन
में कॉल वेटिंग को बंद कर सकते हैं।
11. ग्यारहवां कोड है *#06# इस कोड की मदद से आप IMEI नंबर जान सकते हैं। इस कोड से ही किसी भी फोन की पहचान होती है। सभी फोन के लिए यह कोड अलग-अलग होता है। इस नंबर से पुलिस फोन को ट्रैक कर सकती है।
sescret
codes for android, android secret codes and hacks, mobile secret code, android
phone test code, *#*#4636#*#* alternative code, *#*#4636#*#* what is this code,
mobile phone codes and tricks, What are the secret codes for Android phones, What
is this code for * * 4636 * *, What is the code *# 61 used for, What does *# 21
do to your Android phone
विशेष
निवेदन - हमारा प्रयास कैसा रहा इस विषय में
कृपया कमेंट करे। विपरीत राय देने में कतई संकोच न करें अपनी
राय निष्पक्ष दे। कृपया हमारे ब्लॉग केसदस्य बने तथा हमारा फेसबुक पेज लाइक करें।