Mobile Radiation Side Effects, how dangerous mobile radiation mobile a silent killer

डॉयल करें यह कोड और जानें कितना खतरनाक है आपका स्मार्टफोनDial this code to know more how dangerous is your smartphone

हेलो दोस्तों आज के इस लेख और एम्बेडेड वीडियो में हम इस विषय पर  बात करेंगे कि आपका स्मार्टफोन कितना रेडिएशन छोड़ रहा है एस ए आर  क्या है । और अंतरराष्ट्रीय स्टैंडर्ड के मुताबिक एस ए आर कितनी होनी चाहिए। क्या आपने कभी सोचा है कि हर वक्त आपसे चिपककर रहने वाला आपका मोबाइल हैंडसेट कहीं आपके लिए साइलेंट किलर तो नहीं बन रहा है क्योंकि चाइनीज समेत कई नामी ब्रांड के ऐसे मोबाइल बाजार में उपलब्ध हैं जिनसे निकलने वाला रेडिएशन मानक से कहीं ज्यादा है।



Mobile phone SAR
how dangerous mobile radiation

यह एस ए आर क्या बला है What is S.A.R.?

हेलो दोस्तों आज के इस लेख और एम्बेडेड वीडियो में हम इस विषय पर  बात करेंगे कि आपका स्मार्टफोन कितना रेडिएशन छोड़ रहा है एस ए आर  क्या है । और अंतरराष्ट्रीय स्टैंडर्ड के मुताबिक एस ए आर कितनी होनी चाहिए। क्या आपने कभी सोचा है कि हर वक्त आपसे चिपककर रहने वाला आपका मोबाइल हैंडसेट कहीं आपके लिए साइलेंट किलर तो नहीं बन रहा है क्योंकि चाइनीज समेत कई नामी ब्रांड के ऐसे मोबाइल बाजार में उपलब्ध हैं जिनसे निकलने वाला रेडिएशन मानक से कहीं ज्यादा है।

विशिष्ट अवशोषण दर (एसएआर) एक रेडियो आवृत्ति (आरएफ) विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र के संपर्क में होने पर मानव शरीर द्वारा ऊर्जा को अवशोषित करने की दर नापने की एक इकाई है। यह अल्ट्रासाउंड समेत ऊतक द्वारा ऊर्जा के अन्य रूपों के अवशोषण को भी संदर्भित कर सकता है।


कितना होना चाहिए मानक एस ए आर What is standard S.A.R.?

इंटरनेशनल एवं नेशनल मानक के मुताबिक मोबाइल फोन का रेडिएशन लेवल 1.6 वाट/किलो से अधिक नहीं होना चाहिए। परन्तु इस अंधी दौड़ में तमाम मोबाइल कंपनियां मानक की अनदेखी कर रही हैं। सेल्युलर टेलीकम्यूनिकेशन एंड इंटरनेट एसोसिएशन के अनुसार सभी मोबाइल हैंडसेट पर रेडिएशन संबंधी जानकारी देनी जरूरी है। मगर तमाम कंपनियां इसे नजरअंदाज कर रही हैं।

क्या इससे बचने का भी कोई उपाय है Is there 
any way to avoid this?

 

जी हां दोस्तों इससे पूरी तरह से बचना तो आज के जमाने में असंभव लगता है परंतु इसे कुछ हद तक कम जरूर किया जा सकता है रेडिएशन के प्रभाव को कम करने के लिए आप यह टिप अपना सकते हैं

1. आप पहला काम तो यह करें कि जब भी मोबाइल फोन पर बात करें अपने मोबाइल फोन को कान से जितना हो सके दूर रखें दोस्तों अगर हम स्मार्टफोन को अपने कान से या शरीर से डेड इंच दूर रखें तो इससे रेडिएशन का प्रभाव 90% से अधिक कम हो जाता है

2.  दूसरा काम यह करें कि अपने स्मार्टफोन को हमेशा दाहिनी जेब में रखें क्योंकि बाई तरफ हमारा heart होता है और दाहिनी जेब में रखने से स्मार्टफोन heart से थोड़ा दूर रहेगा और दिल रेडिएशन से कम प्रभावित होगा

3.  तीसरा काम यह करें कि जब आप फोन पर बात करें तो स्मार्टफोन हमेशा दाहिने हाथ में रखे और दाहिने कान से सुने क्योंकि मस्तिष्क का बड़ा और महत्वपूर्ण हिस्सा बाई तरफ होता है 

 

You may like to read on - Why you should delete Facebook Search history how todelete Facebook Search history

 

कैसे पता लगाए हमारा फोन कितना रेडिएशन 
जनरेट कर रहा है How to find out how much 
radiation our phone is generating

 

तो दोस्तों अपने फोन का वास्तविक रेडिएशन पता करने के लिए आपको अपने फोन पर एक कोड जिसे एम एम आई MMI OR USSD code भी कहते हैं डायल करना पड़ेगा यह कोड है *#07# इस कोड को उसी तरह डायल करें जिस तरह आप अपने फोन में किसी मित्र का नंबर डायल करते हैं या किसी  इंक्वायरी के लिए यूएसएसडी कोड डायल करते हैं इसे डायल करने से आपके फोन के स्क्रीन पर आपके हैंडसेट की रेडिएशन संबंधी पूरी कुंडली खुल जाएगी

तो यह थी Mobile Radiation Side Effects, how dangerous mobile 
radiation mobile a silent killer की राम कहानी जो हमने आपकी सेवा 
में प्रस्तुत की। आशा करते हैं कि हमारा प्रयास आपको पसंद आया होगा ।
कृपया हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें । हमारी पोस्ट को अपने मित्रों के 
साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें । अपनी राय हमें कमेंट के जरिए दें । हमारी 
वेबसाइट पर विजिट करने के लिए धन्यवाद। अगर आप हमसे कुछ और पूछना 
चाहते हैं या हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट पर कमेंट करके या 
हमारी वेबसाइट के होम पेज पर मौजूद कांटेक्ट फार्म का इस्तेमाल करके हमसे
संपर्क कर सकते हैं । अगर आप हमसे संपर्क करेंगे तो हमें बहुत प्रसन्नता होगी । 
नमस्कार,  धन्यवाद आपका दिन शुभ हो ।
 

You may like to read- Speechnotes an online Speech-enabled Notepad by Google converts Voice to text Inside your Browser


Mobile radiation check, how dangerous is radiation,uses of mobile phone, history of mobile phones, when was mobile phone invented, How mobile radiation affect our body, Can radiation from phones cause death, mobile radiation mobile a silent killer, Can mobile phone radiation damage your brain, Image result for Mobile Radiation Side Effects, What are the harmful effects of mobile phones?






1 टिप्पणियाँ

Please Donot spam

और नया पुराने