फेसबुक पर किसी को ब्लॉक कैसे करें आप किसी को भी ब्लॉक कर सकते हैं चाहे वह है आपका फ्रेंड हो या ना हो
दोस्तों हमारा आज का विषय है कि अगर आपका कोई फेसबुक मित्र या अन्य कोई भी फेसबुक यूजर आपको फेसबुक पर परेशान करता है या कोई अप्रिय टिप्पणी करता है या ऐसा काम करता है जो आपको पसंद नहीं है और आप चाहते हैं कि यह आदमी या इसकी कोई टिप्पणी मुझे मेरे फेसबुक अकाउंट में कभी दिखाई नहीं देनी चाहिए दोस्तों ऐसी समस्या. आमतौर पर महिलाओं के साथ आती है लेकिन पुरुषों में भी कई बार ऐसा हो जाता है कि किसी मित्र को हम देखना ही नहीं चाहते वह कोई उटपटांग कमेंट करता है या कोई अहंकारी बात करता है या कुछ भी कारण हो सकता है लेकिन हम उसे पसंद नहीं करते तो हम चाहते हैं कि उसको अपनी लिस्ट से हमेशा के लिए निकाल दे
How to block someone on facebook |
ऐसी हालत में आपके पास 2 उपाय हैं एक तो आप उसको अनफ्रेंड कर दीजिए लेकिन अनफ्रेंड करने के बाद भी कभी कभी आपको उसकी टिप्पणी या कोई पोस्ट देखनी पड़ सकती है क्योंकि आपने तो उसको अनफ्रेंड कर दिया लेकिन हो सकता है वह आपके किसी फ्रेंड का फ्रेंड हो तो उस हालत में आपके पास कभी-कभी उनकी टिप्पणी आ जाएगी तो दूसरा एक प्रभावी उपाय इसके लिए है उसको ब्लॉक करना ब्लॉक करने के बाद उसके पेज संबंधी कोई भी चीज कभी भी न तो डायरेक्ट आपके पास आएगी तथा न ही आपके
You
may like to read on - Why you should delete Facebook Search history how to
delete Facebook Search history
किसी दूसरे मित्र के जरिए घूम कर आएगी अगर आपके किसी मित्र ने उसकी कोई पोस्ट शेयर भी कर दी तो भी आपको नहीं दिखाई देगी लेकिन खास बात ध्यान में रखने की यह है कि आपका भी कोई भी आर्टिकल कोई पोस्ट कोई कमेंट उसको नहीं दिखेगा आप उसको ब्लॉक करेंगे तो आप भी उसके लिए ऑटोमेटिकली
ब्लॉक हो जाएंगे
अब आप को समझाते हैं कि किसी को फेसबुक परफेसबुक पर ब्लॉक करना कैसे है
यहां यह बता दें कि फेसबुक पर ब्लॉक करने के लिए जरूरी नहीं कि वह आपका फ्रेंड हो या नहीं यह आवश्यक नहीं है कि उसका नाम आपके फ्रेंड लिस्ट में हो आप किसी को भी ब्लॉक कर सकते हैं चाहे वह है आपका फ्रेंड हो या ना हो
किसी को ब्लॉक करने के लिए आप अपना फेसबुक अकाउंट खोलिए और उस आदमी का नाम ढूंढिए जिसको आप ब्लॉक करना चाहते हैं मान लीजिए मुझे इस आदमी Janki Kaloya को ब्लॉक करना है तो सबसे पहले तो मुझे इस आदमी के पेज पर जाना पड़ेगा तो उसके पेज पर जाने के लिए उसके नाम पर राइट क्लिक कीजिए जब आप उसके नाम पर राइट क्लिक करेंगे तो एक पॉपअप बॉक्स खुलेगा उसके अंदर सबसे ऊपर होगा "ओपन लिस्ट इन न्यू फेसबुक टैब" इस पर क्लिक कर दीजिए ध्यान रखे या राइट क्लिक नहीं करना है अब आपको ऊपर यह दूसरी टैब दिख रही हैं यह टैब खुल गई इस पर क्लिक करने से देखिए यह जानकी क्लॉया का नाम दिख रहा है तो इस तरह हम इसके पेज पर आ गए जानकी क्लॉया यही नाम था ना इसका अब यहां एक बार दोबारा चेक कर ले कोई अपना अच्छा फ्रेंड न ब्लॉक हो जाए यह निश्चित कर लीजिए कि सचमुच यही वह आदमी है जिसे हमें ब्लॉक करना है अब आपको ऊपर यह एक बटन दिख रहा है “मित्र” उसके अगला बटन है “फॉलो कर रहे हैं” और अंतिम बटन है “संदेश भेजें” उसके बाद यह छोटी-छोटी 3 डॉट (…) दिख रही है इन पर क्लिक कीजिए क्लिक करते ही यहां एक ड्रॉपडाउन खुलेगा
YOU
MAY LIKE TO READ ON - How to Lock and unlock Your FacebookProfile
इस ड्रॉपडाउन में सबसे नीचे एक ऑप्शन है ब्लॉक करें इस पर क्लिक कीजिए इस पर क्लिक करते ही एक पॉपअप बॉक्स खुलेगा उसमें विवरण होगा कि ब्लॉक करने के बाद इसके क्या क्या असर होंगे सबसे नीचे होगा कंफर्म करें या रद्द करें रद्द करें का मतलब तो है कि ब्लॉक नहीं करना है और कंफर्म करें इसका मतलब ब्लॉक हो जाएगा जब आप कंफर्म पर क्लिक कर देंगे तो आपके पास मैसेज आ जाएगा कि यूजर को ब्लॉक कर दिया गया है यूजर ब्लॉक कंफर्म होते ही आपके सामने एक लिस्ट खुलेगी उस लिस्ट में इस यूजर का नाम दिखाई देगा अगर आपने पहले से कोई और यूजर ब्लॉक कर रखा है तो उसका भी नाम इसमें होगा इस तरह आप आसानी से किसी भी ऐसे आदमी को ब्लॉक कर सकते हैं जिसके पोस्ट कमेंट अभी आप पसंद नहीं करते या देखना नहीं चाहते धन्यवाद आपका दिन शुभ हो
how to hide a friend on facebook, how to hide posts on
facebook, How do you block an annoying person on Facebook, How do I permanently
block friends on Facebook, how to stop seeing posts from someone on facebook, how
to hide posts from friends on facebook, how to hide posts from someone on
facebook,why can't i hide a post from someone on facebook, How do you block
someone on Facebook without their knowledge
विशेष निवेदन - हमारा प्रयास कैसा रहा इस विषय में कृपया कमेंट करे। विपरीत राय देने में कतई संकोच न करें अपनी राय निष्पक्ष दे। कृपया हमारे ब्लॉग के सदस्य बने तथा हमारा फेसबुक पेज लाइक करें।
हमारे यूट्यूब चैनल स्टार्ट विथ
विकिग्रीन को सब्सक्राइब करें।Please subscribe our youtube channel “Start With
Wikigreen”
Tags:
Android Device Tips
Facebook
facebook privacy setting
Facebook Profile lock and unlock
Facebook Video Download
Social Medis
Socialmedia