अपनी ऐंडरोइड डिवाइस में आटोमेटिक अपडेट कैसे बंद करें तथा कैसे वापिस चालू करें।
दोस्तों कई बार स्मार्टफोन में इटर्नल स्टोरेज की कमी के कारण, कई बार अपडेट के बाद गेम्स पर विपरीत प्रभाव के डर से, कई बार डाटा सेविंग के कारण कई मित्र अप्प्स को अपडेट करना ही नहीं चाहते तथा आटोमेटिक अपडेट बंद रखना चाहते हैं । सॉफ़्टवेयर को अपडेट करते समय फोन लम्बे समय तक चालू रहता है, जिससे आपकी बैटरी
तेज़ी से डाउन होती है तो बैटरी बचाने के उद्देश्य से तथा किसी अन्य कारण से भी हम अपने अँड्रॉईड स्मार्टफोन में एप्प्स को आटोमेटिक अपडेट पर ना रखके मैनुअली अपडेट या अप्प्स को अपडेट करना ही नहीं चाहते तथा आटोमेटिक अपडेट बंद रखना चाहते हैं ।
फोन पर स्वचालित ऐप अपडेट कैसे बंद करें
|
तो
दोस्तों अपने स्मार्टफोन में ऑटो अपडेट(Auto Update)
इस प्रकार बंद करें:
1. अपने स्मार्टफोन में Google Play खोलें।
2. अगले स्क्रीन में बायें कोने में सबसे ऊपर तीन छोटी छोटी समानान्तर रेखाएं हैं इन पर टैप करें (इसे हैम्बर्गर आइकन भी कहते हैं )।
3. अब अगले स्क्रीन पर लिस्ट खुलेगी इसमें सेटिंग्स(Settings) पर टैप करें।
4. अब अगले स्क्रीन पर Auto-update apps. पर टैप करें।
5. अब अगले स्क्रीन पर ऑटो अपडेट(Auto Update) बंद करने के लिए, Do not auto-update apps.का चयन करें।
YOU MAY
LIKE TO READ ON - How to enable AndroidUSB Debugging, Is It Safe leaving Enabled
इस प्रकार अपने अपने स्मार्टफोन में ऑटो अपडेट(Auto Update) सही तरीके से बंद कर दिया है।
अब भी आप चुने हुए ऐप्स पर Automatic App Updates एक्टिव रख सकते हैं परन्तु इसके लिये लिए आपको प्रत्येक अप्प पर अलग अलग Automatic App Updates सेट करने होंगे।
turn off
automatic system updates android, how to stop auto-update in play store, turn
off auto-update for specific apps android, turn off automatic system updates
android, How do I disable automatic app updates Android, how to stop
auto-update in play store, How do I stop my apps from automatically updating
विशेष निवेदन - हमारा प्रयास कैसा रहा इस विषय में कृपया कमेंट करे। विपरीत राय देने में कतई संकोच न करें अपनी राय निष्पक्ष दे। कृपया हमारे ब्लॉग के सदस्य बने तथा हमारा फेसबुक पेज लाइक करें।
हमारे यूट्यूब चैनल स्टार्ट विथ
विकिग्रीन को सब्सक्राइब करें।Please subscribe our youtube channel “Start With Wikigreen”