How to recover notification history in android एंड्राइड फोन में डिलीटेड नोटिफिकेशन वापिस कैसे लाएं
दोस्तों कई बार हमको नोटिफिकेशन मिटाने के बाद ध्यान में आता है कि जल्दीबाजी में मिटाये गए
उन नोटिफिकेशन में से कुछ नोटिफिकेशन महत्वपूर्ण हो सकते हैं और हमने उनको बिना पढ़े ही स्वाइप कर दिया जिन्हें हम पूरी तरह से पढ़ना चाहते थे? आप असमंजस में हैं तथा निश्चित नहीं हैं अब क्या हो सकता है ? चिंता की कोई बात नहीं आपके एंड्रॉइड में अपनी नोटिफिकेशन हिस्ट्री रिकवर करने की सुविधा है ।
Recover deleted notifications in Android |
अपने एंड्राइड फोन में डिलीटेड नोटिफिकेशन इस तरह वापिस पाएं
(1) अपने मोबाइल स्क्रीन पर खाली जगह पर लंबे समय तक दबाकर
रखें।
(2) अगले स्क्रीन पर widgets पर टैप करें।
(3) अब विजेट लिस्ट खुल जाएगी।
(4) अब
इस लिस्ट में स्क्रॉल अप या स्क्रॉल डाउन करें और सेटिंग विजेट खोजें।
(5) अब सेटिंग विजेट को होम स्क्रीन दिखाई देने तक दबाएं रखें और होम स्क्रीन दिखयी देने पर सेटिंग गैजेट को ड्रैग करके होम स्क्रीन पर ड्रॉप करें।
(6) उसके बाद एक लिस्ट ऑटोमॅटिकली खुल जाएगी। आप स्क्रॉल अप या स्क्रॉल डाउन करके इस लिस्ट में नोटिफिकेशन लॉग ढूंढें और उस पर टैप करदें। अब आप देखेंगे कि हमारी होम स्क्रीन पर एक नोटिफिकेशन लॉग का शॉर्टकट बनाया गया है।
(7) अब आप जब चाहें इस शॉर्टकटपर टैप कर के अपनी नोटिफिकेशन हिस्ट्री देख सकते हैं।
notification
log Samsung, notification log android, notification log android 10, recover
deleted notifications android, android notification history Samsung, android 11
notification history shortcut, how to see deleted notifications on android, android
notification history Samsung, how to recover deleted notifications on iphone
विशेष निवेदन - हमारा प्रयास कैसा रहा इस विषय में कृपया कमेंट करे। विपरीत राय देने में कतई संकोच न करें अपनी राय निष्पक्ष दे। कृपया हमारे ब्लॉग के सदस्य बने तथा हमारा फेसबुक पेज लाइक करें।