CIBIL क्या है, CIBIL SCORE क्या है, CREDIT SCORE क्या है, CIBIL SCORE, CREDIT
SCORE फ्री में कैसे प्राप्त कर सकते हैं
CIBIL या
सिबिल
दोस्तों
आप
लोगों
ने
बहुत
बार
यह
शब्द
सुना
होगा
तो
आइए
दोस्तों
इस
विषय
में
विस्तार
से
चर्चा
करते
हैं
इस
चर्चा
में
हम
सबसे
पहले
तो
यह
जानेंगे
कि
सिविल
क्या
है
उसके
बाद
सिविल
क्या
करता
है
यह
किस
तरह
से
काम
करता
है
यह
हमें
किस
तरह
से
प्रभावित
कर
सकता
है
इसको
इस्तेमाल
कैसे
करना
है
इसको
इस्तेमाल
करने
का
तरीका
तो
हम
आपको
विस्तार
से
प्रैक्टिकली
बताएंगे.
Cibil,Cibil Score, credit Score |
जानिए सिबिल CIBIL क्या है
तो
दोस्तों
सिबिल
नागरिकों के लिए एक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी है सिबिल
का
फुल
फॉर्म
है
क्रेडिट
इनफॉरमेशन
ब्यूरो
ऑफ
इंडिया
लिमिटेड(Credit Information Bureau of India Limited)
यह
एक
प्राइवेट
लिमिटेड
कंपनी
है
यह
सरकारी
संस्था
नहीं
है
लेकिन
भारतीय
रिजर्व
बैंक
से
लाइसेंस
प्राप्त
संस्था
है
यह
Govt. of India और भारतीय
रिजर्व
बैंक
के
नियंत्रण
में
काम
करती
है
इसलिए
इसके
द्वारा
जारी
रिपोर्ट
अधिकृत
रूप
से
मान्य
होती
है
दोस्तों
यहां
आपको
यह
और
बता
दें
कि
सिविल
में
सबसे
बड़ा
हिस्सा
एक
अमेरिकन
कंपनी
का
है
और
यह
तो
आप
लोग
सभी
जानते
हैं
कि
जिस
का
सबसे
बड़ा
हिस्सा
होगा
नियंत्रण
उसी
का
होगा
तो
असल
में
यह
अमेरिकन
कंपनी
के
नियंत्रण
में
या
यूं
कहें
कि
अमेरिका
के
नियंत्रण
में
है
तो
भी
कोई
अतिशयोक्ति
नहीं
होगी
सिबिल(CIBIL) काम क्या करता है
दोस्तों अब जानते हैं कि यह काम क्या करता है इस संस्था के पास देश के प्रत्येक नागरिक की क्रेडिट इनफॉरमेशन होती है और इसके पास उपलब्ध इंफॉर्मेशन के आधार पर यह क्रेडिट रेटिंग जारी करता है इसकी क्रेडिट रेटिंग जारी करने की रेंज है 300 से लेकर 900 तक यानी न्यूनतम क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर 300 से कम किसी का नहीं हो सकता और अधिकतम 900 से ज्यादा क्रेडिट स्कोर किसी का नहीं हो सकता
कितना क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है
दोस्तों
अब
आप
यह
जरूर
जानना
चाहेंगे
कि
यह
300 से
लेकर
900 के
बीच
में
क्रेडिट
स्कोर
जारी
करता
है
तो
इसका
क्या
मतलब
है
तो
दोस्तों
मिनिमम
300 अधिकतम
900 के
बीच
में
किसी
भी
व्यक्ति
का
क्रेडिट
स्कोर
होता
है
और
किसी
का
क्रेडिट
स्कोर
300 के
जितना
नजदीक
होगा
क्रेडिट
स्कोर
उतना
ही
कमजोर
और
900 के
जितना
नजदीक
होगा
उतना
मजबूत
क्रेडिट
स्कोर
होगा
आमतौर
पर
750 से
ऊपर
का
क्रेडिट
स्कोर
बहुत
ही
अच्छा
क्रेडिट
स्कोर
माना
जाता
है
सिबिल कैसे काम करता है
दोस्तों
अब
आप
यह
जरूर
जानना
चाहेंगे
कि
यह
कैसे
काम
करता
है
और
देश
के
इतने
नागरिकों
के
आंकड़े
इसके
पास
आते
कहां
से
हैं
तो
आइए
जानते
हैं
यह
कैसे
काम
करता
है
तो
दोस्तों
जैसा
कि
हमने
ऊपर
बताया
सिबिल
सरकार
से
अनुमति
प्राप्त
संस्था
है
क्योंकि
इसको
सरकार
की
अनुमति
से
ही
रिजर्व
बैंक
ने
लाइसेंस
दिया
है
इसलिए
इसको
बैंकों
और
अन्य
वित्तीय
संस्थाओं
से
आंकड़े
इकट्ठे
करने
का
अधिकार
है
और
आप
सभी
जानते
हैं
कि
किसी
भी
बैंक
में
या
वित्तीय
संस्था
में
अकाउंट
खोलने
के
लिए
पैन
कार्ड
आधार
कार्ड
आवश्यक
है
तो
अब
आधार
कार्ड
में
तो
सुप्रीम
कोर्ट
ने
कुछ
रियायत
देदी
है
लेकिन
पैन
कार्ड
तो
आवश्यक
है
तो
कोई
भी
खाता
है
वह
पैन
कार्ड
से
लिंक
होता
है
और
सिब्बल
ने
अपनी
इस
तरह
की
व्यवस्था
कर
रखी
है
कि
बैंकों
तथा
नॉन
बैंकिंग
फाइनेंसियल
कंपनीज(NBFC-Non
Banking Financial Companies) से
डाटा
कलेक्ट
कर
लेता
है
तथा
प्रत्येक
नागरिक
की
बैंकिंग
हिस्ट्री
मेंटेन
करता
है
और
उस
उपलब्ध
डाटा
यानी
आप
की बैंकिंग हिस्ट्री
के
हिसाब
से
आप
का
क्रेडिट
स्कोर
निर्धारित
करता
है
आपका सिबिल स्कोर कैसे निर्धारित होता है
अब
आपने
सोचा
होगा
की
हम
बहुत
सारे
पैसे
बैंकों
में
जमा
रखते
हैं
तो
हमारा
क्रेडिट
स्कोर
तो
बहुत
high
होगा
लेकिन
दोस्तों
ऐसा
नहीं
है
आप
बहुत
सारा
पैसा
बैंक
में
जमा
रखते
हैं
उसका
क्रेडिट
स्कोर
पर
प्रभाव
डेफिनेटली पड़ता है
लेकिन
अगर
आपने
बहुत
सारे
ऋण
ले
रखे
हैं
उनका
भी
प्रभाव
पड़ता
है
अगर
आपने
कोई
ऋण
ले
लिया
और
आप
बिल्कुल
उसको
नियमित
किस्ते
जमा
करा
रहे
हैं
तो
आपके
क्रेडिट
स्कोर
पर
इसका
बहुत
सकारात्मक
प्रभाव
पड़ेगा
लेकिन
अगर
आपने
कोई
ऋण
ले
लिया
और
उसको
ठीक
से
चुकाया
नहीं
यह
आपने
कोई
फिक्स
डिपॉजिट
बना
रखी
है
और
उसके
ऊपर
बार-बार
ऋण
लेते
रहते
हैं
यह
आपके
क्रेडिट
स्कोर
निर्धारण
को
नकारात्मक
रूप
से
प्रभावित
करेगा
अगर
आपने
कोई
ऋण
ले
रखा
है
और
वह
एनपीए
हो
गया
वह
आपके
क्रेडिट
स्कोर
को
बहुत
ही
गंभीर
रूप
से
कम
करेगा
यहां
आपको
यह
बता
दें
कि
आपने
बहुत
रकम
फिक्स
डिपॉजिट
में
जमा
करा
रखी
है
उससे
ज्यादा
क्रेडिट
आपको
लोन
लेकर
बिना
देरी
किए
किस्ते
भरते
हुए
समय
पर
जमा
कराने
से
मिलती
है
अपना क्रेडिट स्कोर बार बार चेक ना करें
आप
अपने
क्रेडिट
स्कोर
को
चेक
करने
में
भी
सावधानी
बरतें
आवश्यक
हो
तो
ही
अपना
क्रेडिट
स्कोर
चेक
करें
क्योंकि
बार-बार
क्रेडिट
स्कोर
चेक
करते
हैं
तो
यह
आपके
क्रेडिट
स्कोर
पर
नकारात्मक
प्रभाव
डालता
है
इसलिए
जब
जरूरत
हो
तभी
अपना
क्रेडिट
स्कोर
चेक
करें
सिबिल(CIBIL) हम को कैसे प्रभावित करता है
दोस्तों
आज
के
जमाने
में
सभी
नागरिकों
ने
कोई
न
कोई
ऋण
ले
ही
रखा
है
तथा
बहुत
से
नागरिकों
ने
कई
बैंकों
से
क्रेडिट
कार्ड
जारी
करवा
रखे
हैं
तो
दोस्तों
अगर
किसी
को
बैंक
से
कोई
काम
नहीं
है
न
उसको
कभी
ऋण
लेना
है
और
न
कभी
जमा
करना
है
उसको
तो
सिविल
किसी
तरह
से
भी
प्रभावित
नहीं
करता
लेकिन
बैंक
से
जब
आप
को
ऋण
लेना
है
या
क्रेडिट
कार्ड
बनवाना
है
तो
आपको
सिविल
डायरेक्टली
प्रभावित
करता
है
आजकल
आम
तौर
पर
बैंकों
में
जब
हम
ऋण
मांगने
जाते
हैं
तो
हमसे
क्रेडिट
स्कोर
पूछा
जाता
है
और
हमने
जो
पहले
से
ऋण
ले
रखे
हैं
उनमें
भी
बैंक
बार-बार
क्रेडिट
स्कोर
चेक
करती
रहती
है
क्योंकि
क्रेडिट
स्कोर
बार-बार
ऊपर
नीचे
हो
ते
रहते
हैं
इसलिए
बैंक
भी
अपने
ग्राहकों
का
क्रेडिट
स्कोर
बार
बार
चेक
करते
हैं
और
जिन
लोगों
को
क्रेडिट
कार्ड
जारी
करवाना
है
उनका
तो
दारोमदार
ही
क्रेडिट
स्कोर
पर
है
क्योंकि
अगर
आप
का
क्रेडिट
स्कोर
अच्छा
नहीं
है
तो
आपको
कोई
भी
बैंक
क्रेडिट
कार्ड
कतई
नहीं
देगी
आप अपना क्रेडिट स्कोर कैसे पता कर सकते हैं
आप
अपना
क्रेडिट
स्कोर
2 तरीके
से
जान
सकते
हैं
पहला
तरीका
तो
है
सिबिल
की
अधिकृत
वेबसाइट cibil.com पर
जाकर
उनकी
निर्धारित
शुल्क
की
राशि
उनके
खाते
में
ट्रांसफर
करें
और
अपना
स्कोर
प्राप्त
करें
(कृपया
ध्यान
दें
कि
वर्तमान
में
सिविल
की
1 महीने
की
फीस
₹550 है
6 महीने
की
फीस
₹800 है
और
1 साल
की
फीस
₹1200 है
अगर
आप
एक
ही
ट्रांजैक्शन
करते
हैं
यानी
सिर्फ
एक
बार
ही
आपको
चेक
करना
है
तो
उसमें
भी
आपको
₹425 उनके
खाते
में
ट्रांसफर
करेंगे
तभी
वह
आपको
आपका
क्रेडिट
स्कोर
उपलब्ध
कराएंगे)
अपना सिबिल स्कोर फ्री में कैसे प्राप्त करें
अगर
आप
चाहते
हैं
कि
आप
अपना
क्रेडिट
स्कोर
निशुल्क
प्राप्त
करें
तो
उसके
लिए
आपको
कुछ
वेब
साइटें
यह
सेवा
उपलब्ध
कराती
है
जैसे
पैसाबाजार(paisabazar.com)
है
बैंकबाजार(bankbazar.com) है
आप
इन
साइटों
पर
जाकर
जब
मर्जी
अपना
क्रेडिट
स्कोर
बिना
कोई
शुल्क
जमा
कराए
चेक
कर
सकते
हैं
और
मेरा
ओपिनियन
तो
यही
है
कि
जब
बिना
पैसा
जमा
कराए
पैसा
बाजार
पर
या
बैंक
बाजार
पर
यह
सुविधा
हमको
मिल
रही
है
तो
हम
पैसा
देकर
क्यों
क्रेडिट
स्कोर
की
जांच
करें
अपना सिबिल CIBIL स्कोर कैसे जाने
जैसा कि मैंने ऊपर बताया
आप अपना सिबिल स्कोर 2 तरीके से जान सकते हैं एक तो शुल्क देकर और दूसरा निशुल्क दो
मुझे पूरा विश्वास है कि जब आपको अपना स्कोर निशुल्क उपलब्ध हो रहा है तो आप शुल्क
जमा कराकर अपना स्कोर पता करने की जगह निशुल्क ही पता करना चाहेंगे आता है मैं आपको
निशुल्क सिबिल स्कोर पता करने का तरीका समझा देता हूं
तो दोस्तों इसके लिए सबसे
पहले अपने वेब ब्राउज़र के सर्च बॉक्स में पैसाबाजार (PAISABAZAAR) लिखकर एंटर
दबाएं
अब आपके सामने सर्च रिजल्ट
में सबसे ऊपर पैसा बाजार की साइट नजर आएगी
नीचे बाई तरफ आपको एक ऑप्शन
मिलेगा Check Free CIBIL Score
आप इस पर क्लिक करके अगले
पेज पर चले जाएं
अगले पेज पर आपको कुछ ऑप्शंस
क्लिक करने होंगे जैसे आपका सेक्स(Male/Femalr), पूरा नाम, डेट ऑफ बर्थ, पैन नंबर,
पोस्टल इंडेक्स कोड, ईमेल ऐड्रेस, मोबाइल तथा नंबर भरने होंगे तथा एग्रीमेंट जो पैसा
बाजार का terms&Conditions का एग्रीमेंट है उसके बॉक्स को चेक करके स्वीकार करना
होगा
अब आप के मोबाइल नंबर पर
4 अंकों का एक वन टाइम पासवर्ड आएगा
वह वन टाइम पासवर्ड जब आप
भर देंगे तब आपको अगले पेज पर ले जाएगा
अगले 2-3 पेज पर आप से सामान्य
जानकारी तथा आपके वर्तमान ऋण व जमाओ (एक्जिस्टिंग लॉन्स और डिपॉजिट्स)
के बारे में आपसे कुछ ऑप्शन क्लिक करने होंगे
और उसके बाद अंत में आपसे
सिबिल स्कोर चेक करने की टैब पर क्लिक करने के लिए कहेगा और आपका सिबिल स्कोर वही दिखा
देगा
अगर आपका सिबिल स्कोर
750 से ऊपर है तो गुड दिखाएगा और अगर 750 से नीचे है तो नॉट सेटिस्फेक्ट्री लिख कर
दिखाएगा इस तरह आप अपना सिबिल स्कोर फ्री में चेक कर सकते हैं
इसी प्रकार की एक दूसरी वेबसाइट
है बैंकबाजार(bankbazar.com) वहां भी आप अपने सिबिल स्कोर फ्री में चेक कर सकते हैं
cibil
login, cibil score check, free cibil score check, credit score check free, bankbazaar
cibil score, What is CIBIL credit score, What do u mean by CIBIL, paisabazaar
cibil score free, check cibil score by pan card, paisabazaar cibil score: check,
How can I check my CIBIL score
विशेष निवेदन - हमारा प्रयास कैसा रहा इस विषय में कृपया कमेंट करे। विपरीत राय देने में कतई संकोच न करें अपनी राय निष्पक्ष दे। कृपया हमारे ब्लॉग के सदस्य बने तथा हमारा फेसबुक पेज लाइक करें।
हमारे यूट्यूब चैनल स्टार्ट विथ
विकिग्रीन को सब्सक्राइब करें।Please subscribe our youtube channel “Start With
Wikigreen”
Tags:
Banking Cards
Banking History
Banking Security
CIBIL
CIBIL Score
Credit Score
PAN Card ADHAR Card
Social Security