What is Aadhar Virtual ID How To Generate Aadhar Card Virtual ID

आधार कार्ड की वर्चुअल आईडी क्या है आधार कार्ड की वर्चुअल आईडी कैसे जनरेट करें हिंदी में स्टेप बाय स्टेप गाइड

अगर Aadhaar Virtual ID के बारे में बात करे तो यह 16 अंकों का एक कोड होता है जिसे हम आधार कार्ड की अधिकृत वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर generate कर सकते हैं। इसे हम Aadhaar Card नंबर की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं परन्तु हमें यह ध्यान रखना है कि इसकी वैधता सीमित समय के लिए होती है तथा स्थाई नहीं होने के कारण हमें Aadhaar Virtual ID बार बार generate करने की आवश्यकता होती है। परन्तु इसे बार बार generate करने से होने वाली असुविधा से इससे होने वाले फायदे अधिक महत्वपूर्ण हैं आईये इसके बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं – 

http://www.wikigreen.in/2019/08/what-is-aadhar-virtual-id-how-to.html
Adhar Card Virtual ID

आधार कार्ड की वर्चुअल आईडी के उपयोग तथा आधार कार्ड के बदले आधार कार्ड की वर्चुअल आईडी देना कितना सुरक्षित है?

1-      जहाँ जहाँ भी आधार कार्ड से पहचान प्रमाणित करने की आवश्यकता होती है वहां वहां आपके आधार कार्ड की वर्चुअल ID पूरी तरह आपके आधार कार्ड की तरह ही मान्य है।

2-       यह Aadhaar Authentication की तुलना में बहुत अधिक सुरक्षित है क्योंकि अगर आप अपने Aadhaar Card से किसी भी सर्विस के लिए Aadhaar Authentication process का इस्तेमाल करते है तो जिसे आप अपने Aadhaar Card नंबर देते हैं वह आपके बारे में बहुत कुछ जान सकता है क्योकि आपके आधार कार्ड से आप का इन्कमटैक्स विवरण, आपका PANCard आपका ड्राइविंग लाइसेंस तथा अन्य सभी महत्वपूर्ण विवरण जुड़े रहते हैं सारे बँक विवरण समेत सारी सरकारी योजनाएं बल्कि आपका मोबाइल नंबर तक की जानकारी आधार कार्ड से जुडी हुई है

3-      परन्तु अपनी पहचान प्रमाणित करने के लिए अगर आप अपने आधार कार्ड नंबर की जगह पर अपने की आधार कार्ड की Virtual ID (VID) जो आधार कार्ड की अधिकृत वेबसाइट uidai.gov.in द्वारा निशुल्क जारी की जाती है का इस्तेमाल करेंगे तो कोई भी सरकारी/गैर सरकारी कार्यालय अथवा सरकारी/गैर सरकारी संस्था आपके बारे में विस्तृत विवरण नहीं जान सकेगा बल्कि वह आपके नाम, जन्म तिथि जानने और फोटो तक सीमित रहेगा इसके अलावा वह आपका कोई भी अन्य विवरण नहीं ले पायेगा। यह आपके डाटा तथा निजी विवरण की बहुत ही व्यापक सुरक्षा है. .

4- आधार कार्ड की Virtual ID (VID) आधार कार्ड की अधिकृत वेबसाइट uidai.gov.in द्वारा निशुल्क जारी की जाती है

5- आप अपने आधार कार्ड की कितनी भी वर्चुअल ID generate कर सकते हैं, इस पर किसी तरह की रोक या सीमा निर्धारित नहीं है।

6- आपके आधार कार्ड की Virtual ID (VID) की नक़ल या कॉपी करना बहुत ही मुश्किल है, या यों कहें कि लगभग असंभव है तो अतिशयोक्ति नहीं होगी यह feature आपके आधार कार्ड की Virtual ID (VID) को और भी सुरक्षित बना देता है।

7- जब आप अपनी पहचान प्रमाणित करने के लिए अपने आधार कार्ड की Virtual ID (VID) का उपयोग करते है इस पर भी कोई आपके आधार कार्ड के वास्तविक नंबर को नहीं जान सकेगा यह आपके आधार कार्ड(Aadhaar card) को और भी सुरक्षा प्रदान करेगा |

8-  आप अपने आधार की वर्चुअल ID बार बार generate कर सकते हैं तथा किसी पुरानी ID को पुनः प्राप्त(retrieve) भी कर सकते हैं।


अपने आधार की वर्चुअल ID कैसे जनरेट करें ?

अपने आधार की वर्चुअल ID जनरेट करने की सुविधा अभी केवल आधार कार्ड की अधिकृत वेबसाइट uidai.gov.in पर मौजूद है तथा किसी अन्य वेबसाइट अथवा ऐप के जरिए इसे जनरेट नहीं किया जा सकता है अतः आप uidai.gov.in पर जाएं। दोस्तों आपका आधार कार्ड बनाते समय आपने अपना एक मोबाइल फ़ोन नंबर रजिस्टर करवाया था। आपकी 16 अंकों की वर्चुअल ID और इससे सम्बंधित OTP(OneTime Password) उसी मोबाइल फ़ोन नंबर पर आएगा जो आपने आधार कार्ड बनवाते समय रजिस्टर करवाया था। अतः आप uidai.gov.in पर जाने से पहले अपना वो मोबाइल फ़ोन जो uidai पर रजिस्टर है अपने पास संभाल कर रखलें. अब आप uidai.gov.in पर जाएं या गूगल सर्च में adhar लिख कर सर्च करें। सर्च में सबसे ऊपर आधार की वेबसाइट दिखेगी इस पर क्लिक करें
 
अब आपके सामने आधार की अधिकृत वेबसाइट uidai.gov.in की वेबसाइट खुल गई खुल गई।
 
यहां आप थोड़ा नीचे आइए जहां आपको बोल्ड अक्षरों में मिलेगा Aadhaar Services(आधार सर्विसेज)

आधार सर्विसेज हेडिंग के नीचे आपको ऑप्शन मिलेगा Virtual ID (VID) Generator

(वर्चुअल आईडी (वीआईडी) जनरेटर) ऑप्शन इस पर क्लिक करें


जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो अगला पेज खुलेगा उस पर आपसे आपका 12 अंकों का आधार नंबर पूछा जाएगा और एक कैप्चा कोड वेरीफाई करना होगा आप अपना 12 आधार नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड निर्धारित बॉक्स में भरे 

इसके बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करें

अब आप सेंड ओटीपी पर क्लिक कर देंगे तो नीचे एंटर ओटीपी का ऑप्शन खुल जाएगा 

वहां आप अपना ओटीपी दर्ज करने के बाद नीचे जनरेट और रिट्रीव आईडी के दो ऑप्शन होंगे रिट्रीव आईडी तो उस हालत में होता है कि पहले हमने वर्चुअल आईडी जेनरेट कर ली थी और उसकी मियाद खत्म हो गई है उसको रिट्रीव करना है अगर आपने पहले से कोई आईडी जनरेट नहीं की है और नई जनरेट करनी है तो जनरेट आईडी पर क्लिक करें

अब आप की 16 अंको की आधार कार्ड की वर्चुअल आईडी आपके उस फोन पर आ जाएगी जो आपने आधार कार्ड के आवेदन करते समय रजिस्टर करवाया था

uidai, vid full form, virtual id card, aadhar 16-digit virtual id, virtual id means in hindi, virtual id means in hindi, virtual id means in hindi, aadhar virtual id generate online, aadhar virtual id download, What is Aadhar ID and Aadhar virtual ID, What is the meaning of virtual ID in Aadhar card, difference between aadhaar id and aadhar virtual id, How can I get Aadhar virtual ID, How do I create a 16 digit virtual ID

विशेष निवेदन - हमारा प्रयास कैसा रहा इस विषय में कृपया कमेंट करे। विपरीत राय देने में कतई संकोच करें अपनी राय निष्पक्ष दे। कृपया हमारे ब्लॉग के सदस्य बने तथा हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। हमारे यूट्यूब चैनल स्टार्ट विथ विकिग्रीन को सब्सक्राइब करें।Please subscribe our youtube channel “Start With Wikigreen”

एक टिप्पणी भेजें

Please Donot spam

और नया पुराने