Precautions before you sale your old used smartphone अपना पुराना फोन बेचते समय सावधानियां

Precautions before you sale your old used smartphone अपना पुराना फोन बेचने से से पहले ये काम जरूर करें नहीं तो खड़ी हो सकती है बड़ी मुसीबत

कई बार मार्केट में फोन का नया मोडल आजाता है, कई बार हमें हमारे वर्तमान फोन से ज्यादा स्टोरेज ज्यादा मेमोरी वाले फोन की जरूरत पड जाती है या किसी अन्य कारण से भी हम अपना पुराना मोबाइल हैंडसेट बेचने का निर्णय लेते हैं ऐसी स्थिति में कुछ सावधानियां जरूरी होती हैं परन्तु  कई यूजर लापरवाही कर जाते हैं । दरअसल वे बिना अपनी पर्सनल सेटिंग में कोई बदलाव किए तथा कई बार तो अपने डाटा डिलीट किये बिना ही अपना फोन दूसरे को बेच देते हैं। आपका यह काम आपके लिए काफी नुकसान दायक साबित हो सकता है तथा हो सकता है कभी आपको किसी बडी मुसीबत में भी डाल दे
 
Before you sale your old used smartphone

आपकी प्राईवेसी तथा डाटा सुरक्षा अति महत्वपूर्ण है। अभी कुछ दिन पहले ही आपने देखा होगा कि फेसबुक का डाटा लीक प्रकरण सामने आने के बाद लोगों को सबसे ज्यादा अपनी प्राइवेसी की चिंता सता रही है। इससे बचने का सबसे बेहतर उपाय यही है कि स्मार्टफोन या ऐप यूज करते समय आप हमेशा सावधान तो रहे ही बल्कि इससे भी ज्यादा सावधानी तब बरतें जब आप अपना पुराना मोबाइल फोन हैंडसेट किसी को बेच रहे हैं।  क्योंकि अपके हैंडसेट में आपकी बहुत सी महत्वपूण। सूचनायें सुरक्षित हैं जो किसी दूसरे के हाथ लग गई तो  यह आपके लिए नुकसान दायक हो सकता है। कोई दूसरा आपके डाटा का मिसयूज कर सकता है।
 

कई यूजर तो यह मान लेते हैं कि हैंडसेट से सिर्फ जीमेल, व्हाट्स ऐप या मैसेज डिलीट करना काफी है इस के बाद आपका फोन किसी दूसरे को बेचने के लायक हो जाता है परंतु क्या इतना पर्याप्त है जी नही आपको बहुत से और टूल्स के बारे में जानना जरूरी है, तथा उनकी मदद से आप अपने फोन को सेफ करके सेल करना ही उचित होगा। अगर आप अपना फोन बेच रहे हैं तो सावधानी बरतें निम्न कार्यवाही अवष्य करें।
 

अपने फोन को बेचने से पहले किये जाने वाले आधारभूत काम(Basic steps to be taken before selling your smartphone.)

·        अपने स्मार्ट फोन के डाटा और कॉन्टेक्ट्स का बैकअप लेना भूलें।

·        अपने फोन से सिम कार्ड, एसडी कार्ड या अन्य रिमूवेबस असेसरीज निकाल लें। 

·        अपने ईमेल Account लिंकडइन, गूगल प्लस तथा फेसबुक  टिृवटर या अन्य सोशल मीडिया एप को लॉग आउट करें।
 
·        जो एप फोन में इनबिल्ड नहीं थे उन सब से पहले लॉग आउट कर लें फिर उन्हें डिलीट कर दें।

·        अपने स्मार्टफोन का सीरियल नंबर अपने पास जरुर नोट करके रखें।

·        एंड्राइड 5-0 लॉलीपॉप या उससे ऊपर के एंड्रॉयड वर्जन पर काम करने वाले स्मार्टफोन में एंड्राइड डिवाइस प्रोटेक्शन या फैक्ट्री रिसेट प्रोटेक्शन (FRP) होता है। आप इस फीचर को डीएक्टिव कर दें।


You may like to read on -  How to add a Slide to shut down option on Windows 10  विंडोज 10 में स्लाइड टू शटडाउन ऑप्शन कैसे जोड़ें




फोन में स्क्रीन लॉक को इस तरह टर्न ऑफ कर दें । इसका तरीका यह है  Turnoff Screen Lock like this-
 
1.        फोन की सेटिंग खोलें।
 
2.        अब सिक्यूरिटी या लॉक स्क्रीन सिक्यूरिटी खोलें
 
3.        यहाँ जाकर स्क्रीन टाइप None  का चयन करें।

डिवाइस से गूगल अकाउंट को इस तरह हटाएं।
 
1.        फोन की सेटिंग खोलें।
 
2.        यहां यूजर्स एंड एकाउंट्स को सेलेक्ट करें।
  
3.        अब अपने अकाउंट पर टैप करें।
  
4.        अब इसे रिमूव कर दें।

अगर आपका हैंडसैट सैमसंग का है तो सैमसंग अकाउंट इस तरह हटाएं।
 
1.        फोन की सेटिंग में खोलें।
  
2.        क्लाउड एंड अकाउंट का ऑप्शन आएगा।
 
3.        भीतर प्रोफाइल में जाकर इसे डिलीट करें



फैक्ट्री रिसेट प्रोटेक्शन इस तरह डीएक्टिव कर दें
 
अगर आपका स्मार्टफोन एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप या उससे ऊपर के एंड्रॉयड वर्जन पर काम करता है तो आपको फोन में एंड्राइड डिवाइस प्रोटेक्शन या फैक्ट्री रिसेट प्रोटेक्शन (FRP) मिलेगा। आप इस फीचर को डीएक्टिव कर दें। इसे एक बार डिएक्टिवेट करने के बाद आपको अपने फोन की सेटिंग खुद से करनी होती है।

Selling used android phone, Is it safe to sell your old cell phone, Is it safe to sell phone after factory reset, how to backup phone before exchange, how to sell a mobile phone to a customer, precautions while selling old mobile phones, what to do before selling your android phone, why you should never sell your old cell phone, What to do before selling an old smartphone, What precautions to take while selling phone, how to wipe and secure your android phone before selling



विशेष निवेदन - हमारा प्रयास कैसा रहा इस विषय में कृपया कमेंट करे। विपरीत राय देने में कतई संकोच करें अपनी राय निष्पक्ष दे। कृपया हमारे ब्लॉग के सदस्य बने तथा हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। हमारे यूट्यूब चैनल स्टार्ट विथ विकिग्रीन को सब्सक्राइब करें।Please subscribe our youtube channel “Start With Wikigreen”


एक टिप्पणी भेजें

Please Donot spam

और नया पुराने