How to block spam calls, Fake calls, unwanted calls on your Android device

स्मार्टफोन में बस एक सेटिंग करते ही नहीं आएंगे फर्जी कॉल्स, जानें पूरा प्रोसेस

दोस्तों हम सभी फर्जी और प्रमोशनल कॉल्स से परेशान हैं, हम किसी आवश्यक काम में व्यस्त होते हैं और फोन की घंटी बजती है और जब फोन उठाते हैं तो कॉल फर्जी निकलता है  ऐसे में बहुत बुरा लगता है। दोस्तों आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन में सेटिंग्स करके इन फर्जी कॉल्स से आजादी पा सकते हैं कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड भी नहीं करना है । आइए, जानते हैं इस फीचर को कैसे एक्टिवेट करते हैं – 

How to block bogus calls unwanted calls on smart phone


सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में आल ऐप को ओपन करें। 

इसके बाद सेटिंग (Setting) पर टैप करें 

अब अगले स्क्रीन पर लिस्ट खुलेगी इस लिस्ट में से "Call" कॉल पर टैप करें(कुछ फोन्स में यहाँ "Call" की जगह फोन "Phone" भी हो सकता है।)

अब अगले स्क्रीन पर "Call Rejection" ऑप्शन पर टैप करें। 

"Call Rejection" पर टैप करने पर अगले स्क्रीन पर 3 ऑप्शन खुलेंगे. 

(1)  Auto Reject Mode 

(2)  Auto Reject List 

(3)  Setup Call Reject Message 

यहां आप Auto Reject Mode ऑप्शन पर टैप करें।

अब फिर 3 ऑप्शन खुलेंगे 

(1)  Off 

(2)  All Numbers 

(3)  Auto Reject Numbers

यहां आप सावधानी पूर्वक  Auto Reject Numbers ऑप्शन पर टैप करें।

अब आपको उन फर्जी और फेक नम्बरों को अपने फोन में दर्ज करना है जो आपको अनावश्यक कॉल करके परेशांन करते हैं और जिनको आप ब्लॉक करना चाहते हैं। इसके लिए वापिस पिछले स्क्रीन पर चलिए और Auto Reject List पर टैप कीजिये। 


अब दो बॉक्स खुलेंगे 

(1)  Number 

(2)  Match Criteria 

ऊपर वाले बॉक्स में वह नंबर लिखना है जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं तथा नीचे वाले बॉक्स "Match Criteria" पर टैप करके आपको "Exactly the same as" चुनना है और Save पर टैप करके सेव कर देना है। 

अब अगला नंबर दर्ज करने के लिए ऊपर दाहिनी तरफ एक प्लस का निशान (+) होगा उस पर टैप कीजिये। 

अब अगला नंबर दर्ज करने के लिए स्क्रीन पर फिर बॉक्स खुल जाएगा। इसमें नंबर दर्ज करके सेव (Save) कर दीजिये इसके नीचे "Match Criteria" का ऑप्शन आपको "Exactly the same as" ही चुनना है। इसी तरह आपको जो नंबर ब्लॉक करने हैं वो एक के बाद एक इस लिस्ट में दर्ज कर दीजिये। यहाँ दर्ज नंबर्स से भविष्य में कभी आपको कोई कॉल नहीं आएगी।


free spam call blocker, how to stop spam calls, best spam call blocker android, how to block spam calls on Samsung, my phone number comes up as spam, how to block all spam calls on android, How do I stop fake spam calls, How can I block fake phone calls, how to block unwanted calls on cell phone, How do I block spoofed calls on my Android, why am i getting so many spam calls on my cell phone, How do I stop unwanted spam calls on my cell phon


विशेष निवेदन - हमारा प्रयास कैसा रहा इस विषय में कृपया कमेंट करे। विपरीत राय देने में कतई संकोच करें अपनी राय निष्पक्ष दे। कृपया हमारे ब्लॉग के सदस्य बने तथा हमारा फेसबुक पेज लाइक करें। हमारे यूट्यूब चैनल स्टार्ट विथ विकिग्रीन को सब्सक्राइब करें।Please subscribe our youtube channel “Start With Wikigreen”

एक टिप्पणी भेजें

Please Donot spam

और नया पुराने