1. बिल गेट्स एवं मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन से चेंजमेकर पुरस्कार जीतने वाली पायल जांगिड़ राजस्थान के किस जिले से संबंधित है
(A)
सीकर
(B)
भरतपुर
(C)
अजमेर
(D) अलवर (सही उत्तर)
2. कालीबंगा का शाब्दिक अर्थ हैं?
(A)
कालीमाता
(B) काले बाग़
(C) काली चूड़ियां (सही उत्तर)
(D) कृषण मृग
3. कालीबंगा सभ्यता कितने वर्ष पुरानी हैं?
(A) 6000 वर्ष
(B) 9000 वर्ष
(C) 5000
वर्ष(सही उत्तर)
(D) 8000 वर्ष
4. राजस्थान की ताम्रयुगीन सभ्यताओं में से सबसे प्राचीन सभ्यता कौनसी हैं?
(A) बैराठ
(B) बागौर
(C) बालाथल
(D) कालीबंगा(सही उत्तर)
5. राजस्थान में आर्य सभ्यता के समकालीन अवशेष (1000 ई.पू. से 500 ई.पू.) के प्रमाण कहाँ प्राप्त हुए?
(A) बैराठ
(B) अनूपगढ़ और नवलखा डेरा (सही उत्तर)
(C) बालाथल
6. शुंगकालीन महिसासुर मर्दिनी की मूर्ति जो इस देवी का प्राचीनतम अंकन हैं, कहाँ से प्राप्त हुई?
(A) नगर नैनवा (टोक) (सही उत्तर)
(B) जायल (नागौर)
(C) भीनमाल (जालौर)
(D) घौसूडी (चित्तौड़)
7. वह कौनसा स्थान हैं जहां ताम्र वस्तुएं तो नहीं मिली किन्तु कपिषवर्णी मृद्पात्र ताम्रयुगीन होने का प्रमाण हैं?
(A) नोह (भरतपुर) (सही उत्तर)
(B) तरखानवालों का ढेरा (श्रीगंगानगर)
(C) याक 84 (श्रीगंगानगर)
(D) सुनारी (झुंझुनू)
8. सवाई जयसिंह ने किस स्थान पर वेधशाला का निर्माण कराया था?
(A) दिल्ली
(B) बनारस (उज्जेन)
(C) मथुरा-जयपुर
(D) उपर्युक्त सभी (सही उत्तर)
9. जयनिवास महल (आमेर) का जयसिंह द्धितीय द्वारा कब निर्माण करवाया गया?
(A)
1725(सही उत्तर)
(B) 1727
(C) 1625
(D) 1772
10. आमेर के कछवाह शासकों को किस शिलालेख में रघुवंशतिलक पुकारा गया हैं?
(A) चिरवा का शिलालेख
(B) बिजौलिया का शिलालेख
(C) बैराठ शिलालेख
(D) आमेर का लेख (सही उत्तर)
11. जहाँगीर ने किस बूंदी शासक को सरबून्दराय और रामराज की उपाधियों से विभूषित किया?
(A) शत्रुशाल
(B) सुरजन हाडा
(C) राजवर सिंह
(D) राव रतनसिंह (सही उत्तर)
12. चौहान वंश का संस्थापक कौन था जिसे सांभर झील का प्रवर्तक कहा जाता हैं?
(A) वासुदेव (सही उत्तर)
(B) विग्रहराज चतुर्थ
(C) अजयराज चौहान
(D) हम्मीर
13. तराइन के प्रथम युद्ध (1191 ई.) में किसकी विजय हुई?
(A) पृथ्वीराज चौहान (सही उत्तर)
(B) मोहम्मद गौरी
(C) महाराणा सांगा
(D) अजयराज
14. अजमेर किस स्थापना 1113 ई. में किसके द्वारा की गई थी?
(A) वासुदेव
(B) विग्रहराज चतुर्थ
(C) अजयराज चौहान(सही उत्तर)
(D) हम्मीर
15. साम्भर झील का प्रवर्तक वासुदेव (551 ई,) था जिसका प्रमाण किस शिलालेख में मिलता हैं?
(A) बैराठ शिलालेख
(B) पुष्कर शिलालेख
(C) बिजौलिया शिलालेख (सही उत्तर)
(D) महावीर शिलालेख
16. चौहानों के इष्टदेव हर्षनाथ थे, हर्षनाथ मन्दिर का निर्माण किसने करवाया था?
(A) अजयराज
(B) विग्रहराज
(C) गृवक (सही उत्तर)
(D) पृथ्वीराज
17. हर्षनाथ के लेख में किस चौहान शासक को महाराजा की उपाधि से संबोधित किया गया हैं?
(A) वाक्पतिराज-प्रथम (सही उत्तर)
(B) चन्दन राज
(C) विग्रहराज
(D) अर्णोराज
18. लाउद्दीन खिलजी ने जालौर पर कब निर्णायक आक्रमण किया?
(A) 1306 ई.
(B) 1305 ई.
(C) 1307 ई.
(D) 1311
ई. (सही उत्तर)
19. अलाउद्दीन ने सिवाना के किले को जीतकर उसका नाम बदलकर क्या रखा?
(A) सुल्तानपुर
(B) खैराबाद (सही उत्तर)
(C) फिरोजाबाद
(D) खिज्राबाद
5. राणा कुम्भा ने 1452 ई में अचलगढ़ दुर्ग कहाँ बनवाया था?
(A) सिरोही(सही उत्तर)
(B) जोधपुर
(C) पाली
(D) राजसमन्द
20. 38 1303 में चित्तोड़ का युद्ध किस-किस के मध्य हुआ?
(A) राणा रावसिहं और अलाउद्दीन (सही उत्तर)
(B) हम्मीर और इल्तुतमिश
(C) उदयसिंह और अलाउद्दीन खिलजी
(D) अकबर और राणा प्रताप
21. चित्तोड़ में तीन साके हुए, जिनका युग्म नीचे दिया जा रहा हैं, कौन सा सही हैं?
(A) अलाउद्दीन खिलजी 1303
(B) बहादुरशाह (गुजरात)
1534
(C) अकबर 1568
(D) उपर्युक्त सभी(सही उत्तर)
22. मेवाड़ के शासक किस वंश के थे?
(A) गुहिल (सही उत्तर)
(B) कच्छवाह
(C) गढ़वाल
(D) राठौड़
9. कालीबंगा (हनुमानगढ़) सभ्यता के अवशेष किस नदी के तट पर स्थित हैं?
(A) कुटली
(B) घग्घर (सही उत्तर)
(C) बेडच
(D) काकत्रेय
23. चौहान साम्राज्य का संस्थापक किसे माना जाता है?
(A) अजयराज (सही उत्तर)
(B) विग्रहराज
(C) वासुदेंव
(D) सोमेश्वर
24. अर्णोराज की ह्त्या किसने की थी?
(A) जगदेव(सही उत्तर)
(B) अजयराज
(C) सोमेश्वर
(D) पृथ्वीराज प्रथम
25. बीसलसर झील का निर्माण किस चौहान शासक ने करवाया था?
(A) अर्णोराज
(B) सोमेश्वर
(C) पृथ्वीराज चौहान
(D) विग्रहराज IV(बीसलदेव) (सही उत्तर)
26. सपाद्लक्ष का स्वर्ण युग किस शासक का काल कहलाता हैं?
(A) अर्णोराज
(B) सोमेश्वर
(C) पृथ्वीराज चौहान
(D) विग्रहराज IV(बीसलदेव) (सही उत्तर)
27. किस चौहान शासक ने पार्श्वनाथ मन्दिर के लिए, मोरझारी गाँव अनुदान में दिया?
(A) अर्णोराज
(B) सोमेश्वर
(C) पृथ्वीराज-II (सही उत्तर)
(D) विग्रहराज
28. पृथ्वीराज की प्रारम्भिक कठिनाइयों के काल में किसने मदद की थी?
(A) भुवनदास(सही उत्तर)
(B) चंदवरदायी
(C) दुर्गादास
(D) जयदेव
29. तराइन का प्रथम युद्ध किसके मध्य हुआ?
(A) चौहान-तुर्क (सही उत्तर)
(B) राठोड-खिलजी
(C) चालुक्य- खिलजी
(D) चौहान-खिलजी
30. 60 रणथम्भोर के चौहान वंश का संस्थापक कौन था?
(A) अर्णोराज
(B) सोमेश्वर
(C) पृथ्वीराज चौहान
(D) गोविन्दराज प्रथम (सही उत्तर)
31. रणथम्भोर के चौहान शासकों में सबसे प्रतिभाशाली शासक कौन था?
(A) अर्णोराज
(B) सोमेश्वर
(C) पृथ्वीराज चौहान
(D) हम्मीर चौहान (सही उत्तर)
32. मंगोल विद्रोही किसके नेतृत्व में जालौर से भागकर हम्मीर की शरण में आ गये थे?
(A) वजीर नसरत खान
(B) नसरत खां
(C) मलिक मोहम्मद जूना खान
(D) उलुग खान (सही उत्तर)
33. हमीर के दरबार में राज्य सम्मानित
दरबारी कवि कौन था?
(A) विजयादित्य (सही उत्तर)
(B) बाँकीदास
(C) जयदेव
(D) नैनसी
35. कृष्ण लीला चित्रित
गुप्तकालीन शिलाफलकों के अवशेष किस स्थान से प्राप्त हुए हैं?
(A) नगरी (चित्तोड़)
(B) मंडौर (जोधपुर) (सही उत्तर)
(C) मकराना (नागौर)
(D) सांचौर (जालौर)
22. अब तक शाल भाजिका की प्रस्तर प्रतिमाएं ही मिलती थी, राज्य के किस स्थान से प्राप्त मिटटी के बर्तन पर शाल भाजिका का अंकन हैं?
(A) नोह
(B) नाडोल (पाली) (सही उत्तर)
(C) कालीबंगा
(D) मध्यमिका (चित्तोड़)
36. राजस्थान में गुप्त नरेशों की सबसे बड़ी निधि, जिसमें 1821 स्वर्ण सिक्के थे, कहाँ मिली हैं?
(A) मोरोली (जयपुर)
(B) बयाना (भरतपुर) (सही उत्तर)
(C) बालाथल (उदयपुर)
(D) बागौर (भीलवाड़ा)
37. किस गुप्तकालीन सम्राट ने राज्य के माव, योद्धा अर्नुनामन, आमेर आदि राज्यों को हराकर अपने अधिकार में ले लिया?
(A) समुद्रगुप्त(सही उत्तर)
(B) स्कंदगुप्त
(C) श्रीगुप्त
(D) उपर्युक्त सभी
38.
अजैकापाद की दुर्लभ मूर्तियाँ कहाँ से मिली?
(A) रंगमहल की थेडी (सही उत्तर)
(B) कालीबंगा
(C) तख्वानवालों का डेरा
(D) पीलीबंगा
39.
भीनमाल (जालौर) में कौन सा चीनी यात्री, यात्रा हेतु आया था?
(A) फाह्यान
(B) हेय्न्सांग (सही उत्तर)
(C) इत्सिंग
(D) उपर्युक्त सभी
40.
जून, 1986 में जीवंत स्वामी की धातुमुर्ती (प्रतिकार कला) कहाँ से प्राप्त हुई थी?
(A) खिवसर
(B) मंडोर (जोधपुर)
(C) बरबाला (पाली) (सही उत्तर)
(D) नगरी (चित्तोड़गढ़)
41.
खडिया मिटटी के बने विश्नुफलक, गोवर्धनफलक, अजैकापाद चक्रपुरुष किस स्थान से प्राप्त हुए?
(A) बागौर
(B) रंगमहल (सही उत्तर)
(C) रेढ
(D) कालीबंगा
42.
महाराणा प्रताप का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) कुम्भल गढ़ (सही उत्तर)
(B) गोगुन्दा
(C) चित्तोड़ गढ़
(D) नगरी
43.
उदयसिंह ने भटियानी रानी पर विशेष अनुराग होने के कारण महाराणा प्रताप के स्थान पर किसे अपना युवराज बनाया था?
(A) करण सिंह
(B) अमर सिंह
(C) जगमाल
(D) पृथ्वीराज (सही उत्तर)
44.
हल्दीघाटी (उदयपुर) का युद्ध कब हुआ?
(A) जून,1577
(B) जून,
1574
(C)
जून, 1576(सही उत्तर)
(D) जून,
1575
45.
महाराणा प्रताप ने 15 76 ई. में किस स्थान को मेवाड़ की राजधानी बनाया?
(A) कुम्भल गढ़
(B) उदयपुर
(C) चावंड (सही उत्तर)
(D) चित्तोड़ गढ़
46.
रागमाल का चित्रकार कौन था?
(A) नसीरुद्दीन(सही उत्तर)
(B) बलवंत
(C) यशवंत
(D) जलालुद्दीन
47.
महाराणा अमरसिंह और शहजादा खुर्रम के बीच संधि कब हुई?
(A) 20
जनवरी, 1612
(B) 19
जनवरी, 1610
(C) 26
फरवरी, 1614
(D) 5
फरवरी, 1615
(सही उत्तर)
48.
महाराणा प्रताप की मृत्यु किस त्यौहार के दिन हुई थी?
(A) होली (सही उत्तर)
(B) राखी
(C) गणगौर
(D) कृष्ण जन्मष्टमी
विशेष निवेदन - हमारा प्रयास कैसा रहा इस विषय में कृपया कमेंट करे। विपरीत राय देने में कतई संकोच न करें अपनी राय निष्पक्ष दे। कृपया हमारे ब्लॉग के सदस्य बने तथा हमारा फेसबुक पेज लाइक करें।