कंप्यूटर विज्ञान से
संबंधित सामान्य ज्ञान
प्रश्नोत्तरी के इस series में
50 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को
संकलित
किया
गया
है|
इन
प्रश्नों को
विभिन्न परीक्षाओं में
इस
विषय
की
प्रासंगिकता और
इसके
महत्व
को
ध्यान
में
रखते
हुए
तैयार
किया
गया
है|
ये
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
UPSC, SSC, RPSC and other State Services, NDA, CDS और Railways जैसी सभी
प्रतियोगी परीक्षाओं की
तैयारी
कर
रहे
अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी है|
1.
कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ?
(A) वॉन न्यूमेन
(B) जे एस किल्बी
(C)
चार्ल्स बैबेज(सही उत्तर)
(D) इनमें से कोई नहीं
2.
सबसे पहले कंप्यूटर का नाम क्या था ?
(A) ATARIS
(B)
ENIAC(सही उत्तर)
(C) TANDY
(D)
NOVELLA
3.
आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम हुई ?
(A) 1949
(B) 1951
(C)
1946(सही उत्तर)
(D) 1947
4.
कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ?
(A) 1977
(B) 2000
(C) 1955
(D)
1960(सही उत्तर)
5.
कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ?
(A) गणना करनेवाला
(B)
संगणक(सही उत्तर)
(C) हिसाब लगानेवाला
(D) परिगणक
6.
कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 5 दिसम्बर
(B) 14 दिसम्बर
(C) 22 दिसम्बर
(D)
2 दिसम्बर(सही उत्तर)
7.
CPU का पूर्ण रूप क्या है ?
(A)
Central Processing Unit(सही उत्तर)
(B)
Central Problem Unit
(C)
Central Processing Union
(D) इनमें से कोई नहीं
8.
इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है ?
(A) Google
(B) Yahoo
(C) Baidu
(D)
Wolfram Alpha(सही उत्तर)
9.
निम्न में कौन इनपुट इकाई है ?
(A) माऊस
(B) की-बोर्ड
(C) स्कैनर
(D)
उपरोक्त सभी(सही उत्तर)
10.
किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
(A)
1024 बाइट(सही उत्तर)
(B) 1024 मेगाबाइट
(C) 1024 गीगाबाइट
(D) इनमें से कोई नहीं
11.
मेगाबाइट (MB) कितने किलोबाइट के बराबर होते है ?
(A)
1024 KB(सही उत्तर)
(B) 1024
MB
(C) 1024
GB
(D) 1024
TB
12.
गीगाबाइट (GB) कितने मेगाबाइट के बराबर होते है ?
(A) 1024
KB
(B)
1024 MB(सही उत्तर)
(C) 1024
GB
(D) 1024
TB
13.
कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई. सी. चिप बनते हैं ?
(A) क्रोमियम से
(B) आयरन औकसाइड से
(C) सिल्वर से
(D)
सिलिकॉन से(सही उत्तर)
14.
इन्टरनेट के पते में पद एचटीटीपी का सही विस्तृत रूप है ?
(A) higher
text transfer protocol
(B) higher
transfer tex protocol
(C) hybrid
text transfer protocol
(D)
hyper text transfer protocol(सही उत्तर)
15.
किसी कंप्यूटर के प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौन-सी होती है ?
(A) बेसिक
(B) जावा
(C)
लोगो(सही उत्तर)
(D) पायलट
16.
एक portable निजी कंप्यूटर जो आपकी गोद में रखने लायक छोटा-सा होता है, क्या कहलाता है ?
(A) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(B)
नोटबुक कंप्यूटर(सही उत्तर)
(C) वर्कस्टेशन
(D) पी. डी. ए.
17.
कोडांतरक एक प्रोग्राम है, वह निम्नलिखित में से किससे प्रोग्राम का रूपान्तरण है ?
(A) मशीन से निम्न-स्तर तक
(B) निम्न-स्तर से उच्च स्तर तक
(C) उच्च स्तर से कोडांतरण तक
(D)
कोडांतरण से
मशीन तक(सही उत्तर)
Read On - Most important GK QUESTIONS FOR UPSC RPSC SSC CGL CHSL CPOPOLICE CONSTABLE SI GK IN HINDI 2020
18. मल्टी प्रोसेसिंग (Multi Processing) होती है ?
(A) एक प्रोसेसर द्वारा
(B)
एक से
अधिक प्रोसेसर
द्वारा(सही उत्तर)
(C) बिना किसी प्रोसेसर के
(D) इनमें से कोई नहीं
19.
निम्नलिखित में से ऑप्टिकल मेमोरी है ?
(A) बबल मेमोरीज
(B) फ्लॉपी डिस्क
(C)
सी डी–रोम(सही
उत्तर)
(D) कोर मेमोरीज
20.
CPU में कंट्रोल,
मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं ?
(A) माइक्रो
(B) प्रोसेसर
(C) आउटपुट
(D)
अर्थमैटिक/लॉजिक(सही उत्तर)
21.
CPU के ALU(Arithmetic Logic Unit)
में होते हैं ?
(A) RAM स्पेस
(B)
रजिस्टर(सही उत्तर)
(C) बाइट स्पेस
(D) इनमें से सभी
22.
गणना और तुलना के लिए कम्प्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है ?
(A) डिस्क यूनिट
(B) मोडम
(C)
ALU(सही उत्तर)
(D) कंट्रोल यूनिट
23.
एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थ पूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है ?
(A)
प्रोसेसर(सही उत्तर)
(B) इनपुट डिवाइस
(C) प्रोग्राम
(D) प्रोटेक्टर
24.
प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग है ?
(A) ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM
(B) ALU, कंट्रोल
यूनिट और
रजिस्टर(सही उत्तर)
(C) कैश, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
(D) इनमें से कोई नहीं
25. CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है ?
(A)
कंट्रोल यूनिट(सही उत्तर)
(B) ALU
(C) मेमोरी यूनिट
(D) इनमें से कोई नहीं
26.
कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का Function है ?
(A) डेटा डिलीट करता है
(B) इनवाइस बनाता है
(C) गणनाएँ
और प्रोसैसिंग
करता है(सही उत्तर)
(D) इनमें से कोई नहीं
27.
निम्न में से कौन-सा कम्प्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?
(A) डाटा को प्रोसैस करना
(B) टैक्सट को
स्कैन करना(सही उत्तर)
(C) इनपुट को स्वीकार करना
(D) डाटा को स्टोर करना
28.
परिचालन सम्पन्न करता है ?
(A) एल्गोरिद्म
(B)
अर्थमैटिक(सही उत्तर)
(C) ASCII
(D) इनमें से कोई नहीं
29.
कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग किसमे होती है ?
(A) मदरबोर्ड
(B) मेमोरी
(C)
CPU(सही उत्तर)
(D) RAM
30.
कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है ?
(A) प्रोसैसिंग
(B)
अंडरस्टैंडिंग(सही उत्तर)
(C) इंप्यूटिंग
(D) आउटपुटिंग
31.
प्रमुख मेमोरी किसके समन्वय से कार्य करती है ?
(A) इनटेल
(B) विशेष कार्य कार्ड
(C) RAM
(D)
CPU(सही उत्तर)
32.
माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है ?
(A) सॉफ्टवेयर
(B) माइक्रोचिप
(C)
मॅक्रोचिप(सही उत्तर)
(D) सभी कथन सत्य है
33.
कंप्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिमाण है ?
(A) मेमोरी
(B) डाटा
(C)
आउटपुट(सही उत्तर)
(D) इनपुट
34. इनपुट का आउटपुट में रुपान्तरण किया जाता है ?
(A) मेमोरी द्वारा
(B)
सी पी
यू द्वारा(सही उत्तर)
(C) इनपुट और आउटपुट द्वारा
(D) पेरिफेरल्स द्वारा
35.
प्रोसेस्ड डेटा को कहते हैं ?
(A) आउटपुट
(B)
प्रोसेस(सही उत्तर)
(C) इनपुट
(D) सभी
36.
सी पी यू का मुख्य घटक है ?
(A) कंट्रोल यूनिट
(B) मेमोरी
(C) अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट
(D)
ये सभी(सही उत्तर)
37.
कंप्यूटर की क्षमता है ?
(A) निम्न
(B) उच्च
(C)
सीमित(सही उत्तर)
(D) असीमित
38.
कंप्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई है ?
(A) मानव
(B)
कृत्रिम(सही उत्तर)
(C) शुद्ध
(D) अन्य
39.
मनुष्य की स्मरण शक्ति कंप्यूटर की तुलना में होती है ?
(A)
सामान्य(सही उत्तर)
(B) उच्च
(C) निम्न
(D) औसत
40.
मानव-मन तथा कंप्यूटर में किसकी गति अधिक है ?
(A) कंप्यूटर
(B)
मानव-मन(सही उत्तर)
(C) दोनों में बराबर
(D) इनमें से कोई नहीं
41.
E.D.P क्या है ?
(A) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पावर
(B) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पर्सनल
(C) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पार्ट
(D)
इलेक्ट्रॉनिक डेटा
प्रोसेसिंग(सही उत्तर)
42. कंप्यूटर में सुचना किसे कहा जाता है ?
(A) डेटा को
(B) संख्याओं को
(C)
एकत्रित डेटा
को(सही उत्तर)
(D) ये सभी
43.
कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है ?
(A) चिन्ह को
(B) संख्या को
(C) दी गई सूचनाओं को
(D)
चिन्ह व
संख्यात्मक सूचना
को(सही उत्तर)
44.
इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किसके द्वारा किया जाता है ?
(A) मेमोरी
(B) स्टोरेज
(C)
सी पी
यू(सही उत्तर)
(D) इनपुट-आउटपुट यूनिट
45.
कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को क्या कहते हैं ?
(A) एल्गोरिथ्म
(B)
इनपुट(सही उत्तर)
(C) आउटपुट
(D) कैलक्युलेशन्स
46.
डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ क्या है ?
(A) गणना कार्य करना
(B) डेटा का संग्रह
(C) कंप्यूटर की कार्य प्रणाली
(D)
वाणिज्यिक उपयोग
के लिए
जानकारी तैयार
करना(सही उत्तर)
47.
ATM(Automated
Teller Machine) क्या होता हैं ?
(A)
बिना स्टाफ
के, नकदी
देने की
मशीन(सही उत्तर)
(B) बैंकों के स्टाफ मुक्त-युक्त काउंटर
(C) बैंकों की शाखाएँ
(D) इनमें से कोई नहीं
Read on - Whatsapp पर आपको किसने block किया कैसे पता करे How to know if someone blocked you on whatsapp
48. कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा इनफार्मेशन में परिवर्तित किये जाते हैं?
(A) इनपुट
(B)
डेटा(सही उत्तर)
(C) नंबर
(D) सभी कथन सत्य है
49.
एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डेटा को इनफार्मेशन में कनवर्ट करते हुए प्रोसेस करता है ?
(A) कंप्यूटर
(B) केस
(C)
प्रोसेसर(सही उत्तर)
(D) इनमें से कोई नहीं
50.
प्रथम गणना यंत्र है ?
(A) कैलकुलेटर
(B) डिफरेंस इंजन
(C)
अबैकस(Abacus)
(सही उत्तर)
(D) घड़ी