How to submit your site to Bing Webmaster Tools वेबसाइट को बिंग सर्च इंजन से कैसे जोड़े

अपने ब्लॉगर ब्लॉग अथवा अपनी ब्लॉगर वेबसाइट को ट्रैफिक बढ़ाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के बिंग सर्च इंजन से कैसे जोड़े

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट http://www.wikigren.in में आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे कि अपने ब्लॉग अथवा वेबसाइट को बिंग सर्च इंजन से कैसे जोड़े जैसा की आप सभी मित्रों को पता है कि बिंग(Bing) सर्च इंजन दुनिया के सबसे बड़े तीन सर्च इंजनों में से एक है बिंग(Bing) सर्च इंजन माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन का प्रोडक्ट है और माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन के सभी प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता और सेवा स्तर बहुत ही उच्च स्तर के हैं और इनके बारे में कोई प्रश्न नहीं किया जा सकता बिंग(Bing) सर्च इंजन से सर्वश्रेष्ठ परिणाम लेने के लिए आपको अपनी वेबसाइट अथवा अपना ब्लॉग बिंग(Bing) सर्च इंजन के साथ जोड़ना पड़ता है इसको जोड़ने का सबसे आसान तरीका हमने नीचे समझाया है

 

How to Add Website to Bing Search Engine


इसके लिए आप सबसे पहले यहां क्लिक करें अथवा अपना वेब ब्राउजर खोलें और इस यूआरएल पर जाएं (https://www.bing.com/toolbox/webmaster/) जब आप इस यूआरएल पर जाएंगे तो आपको साइन इन के लिए कहा जाएगा साइन इन के लिए आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट, गूगल अकाउंट तथा फेसबुक अकाउंट आप तीनों में से कोई सा भी अकाउंट इस्तेमाल करके लॉगिन कर सकते जब आप लोग इन करेंगे तो आपके सामने बिंग वेबमास्टर टूल का वेलकम स्क्रीन इस प्रकार खुलेगा -

Bing webmaster tool welcome screen

यहां जैसा कि आप इमेज में देख रहे हैं अपना ब्लॉग अथवा अपनी साइट ऐड करने के ऑप्शन खुल गए हैं । यहां दो ऑप्शन है एक तो इंपोर्ट ऑप्शन का उपयोग करके आपकी साइट का डाटा इंपोर्ट करके कुछ क्लिक्स करके स्वचालित रूप से अपने ब्लॉग/वेबसाइट को बिंग वेबमास्टर टूल के साथ जोड़ना तथा दूसरा है अपनी साइट को मैनुअली ऐड करने का। इंपोर्ट करने वाला सिस्टम ज्यादा आसान है, तथा इसमें त्रुटियों की कोई संभावना नहीं होती और अधिक प्रभावी माना जाता है इसलिए आपको डाटा इंपोर्ट ऑप्शन का उपयोग करके ही अपने ब्लॉग/वेबसाइट को बिंग वेबमास्टर टूल के साथ जोड़ना चाहिए इसलिए हम आपको इंपोर्ट करने का प्रोसीजर स्टेप बाय स्टेप समझाते हैं। जब आप इंपोर्ट पर क्लिक करेंगे तो अगला स्क्रीन आपके सामने इस प्रकार खुलेगा।

You May like to read - Windows10-how to enable find my device feature

Bing terms and condition about google search console data

इस स्क्रीन में माइक्रोसॉफ्ट आपको बता रहा है कि हम आपके गूगल सर्च कंसोल(Google Search Console) से क्या क्या जानकारी हासिल करेंगे दोस्तों जैसा कि आपको पता ही है कि माइक्रोसॉफ्ट(Microsoft) और गूगल(Google) जैसी बड़ी कंपनियां अपने ग्राहकों की छोटी से छोटी जानकारी भी उनकी सहमति के बिना कलेक्ट नहीं करती इसलिए अपने नियमों के अनुसार यह आपको पहले बताया जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट आप से क्या क्या जानकारी कलेक्ट करेगा जो जानकारियां माइक्रोसॉफ्ट कलेक्ट कर रहा है वह आवश्यक है क्योंकि हम भी जानते हैं कि जब हमारी वेबसाइट को अपने सर्च इंजन पर रजिस्टर करेगा तो उसके बारे में पूरी जानकारी उसको चाहिए अतः इसमें कुछ भी रिस्क वाला नहीं है आप कंटिन्यू(Continue) पर क्लिक कर दें उसके बाद आपके सामने अगला स्क्रीन इस प्रकार खुल जाएगा

 

Selecting account to be added to Bing search engine

यहां माइक्रोसॉफ्ट आपसे पूछ रहा है कि आप जो वेबसाइट या ब्लॉग बिंग सर्च इंजन से जोड़ना चाहते हैं वह गूगल के किस जीमेल आईडी से जुड़ा हुआ है इसलिए यहां आप वह जीमेल एड्रेस चुने जिसके साथ आपकी वेबसाइट या ब्लॉग जिसे आप बिंग सर्च इंजन के साथ जोड़ना चाहते हैं वह जुड़ा हुआ है तथा यहां यह भी स्पष्ट किया जा रहा है कि बिंग सर्च इंजन के साथ गूगल सर्च कंसोल क्या क्या जानकारी शेयर करेगा । जब आप अपनी चयनित जीमेल आईडी पर क्लिक करेंगे तो गूगल आपसे लॉग इन करने के लिए कहेगा और विधिवत आपका पासवर्ड पूछ कर अकाउंट में लॉगिन करवाएगा । अब लॉग इन करने पर अगला स्क्रीन आपके सामने इस प्रकार खुलेगा

You May like to read - Writingcomments in HTML and need to write a comment in HTML document

Google Search Console advise for data to be collected by Bing Webmaster Tool

अब गूगल आप से पूछ रहा है कि बिंग वेबमास्टर हमसे आपके बारे में यह जानकारियां चाहता है आप को चेताया जा रहा है कि आप बिंग सर्च इंजन पर विश्वास करते हैं कि नहीं वह आपकी निजी जानकारी मांग रहा है साथ में यह भी बताया जा रहा है कि आप जब चाहे वापस डिस्कनेक्ट कर सकते हैं यहां आप चाहे तो क्लिक करके इस संबंधी रिस्क के बारे में विस्तृत जानकारी भी ले सकते हैं दोस्तों यह सब औपचारिकताएं हैं तथा बिंग माइक्रोसॉफ्ट जैसी विश्वसनीय कंपनी का प्रोडक्ट है अतः आप अलाउ(Allow) पर क्लिक कर दें जब आप अलाउ(Allow)  पर क्लिक करेंगे तो अगला स्क्रीन आपके सामने इस प्रकार खुलेगा

 

Bing Web Master Tool Option to select Blog/Webmaster to be added from Google Search Comsole

अब इस स्क्रीन में जैसा कि आप देख रहे हैं आपके सभी ब्लॉग अथवा वेबसाइट की लिस्ट खुल गई है यहां आप चाहें तो आपके सारे ब्लॉग या वेबसाइट बिंग वेबमास्टर में सबमिट कर सकते हैं अगर आप चाहें तो इनमें से कोई एक या उससे अधिक ब्लॉग/वेबसाइट बिंग के साथ अटैच कर सकते हैं यहां आप चाहें तो सब को एक साथ भी अटैच कर सकते हैं या एक-एक करके अटैच कर सकते हैं यहां जिस ब्लॉग या वेबसाइट को या सब को एक साथ या जिन जिन को सबमिट करना है उनके बाएं तरफ बॉक्स में चेक कर दें चेक करने के बाद इंपोर्ट(Import) पर क्लिक करें । इंपोर्ट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कांग्रेचुलेशन (Congratulation) स्क्रीन इस प्रकार खुल जाएगा ।

You May like to read - MOBILE VIRUS “Agent Smith”, मोबाइल वायरस एजेंट स्मिथ

Bing Webmaster Tool Congratulation Message

अब जैसा कि आपके सामने कांग्रेचुलेशन(Congratulation) स्क्रीन खुल गया है और बिंग सर्च इंजन ने कंफर्म कर दिया है कि आप की वेबसाइट या ब्लॉग सफलता पूर्वक सबमिट हो गए हैं इसका मतलब आपने अपनी वेबसाइट/ब्लॉक सफलतापूर्वक बिंग सर्च इंजन को सबमिट कर दिया है तथा बिंग से भी आप को पर्याप्त ट्रैफिक मिलेगा अब डन(Done) पर क्लिक करें और बाहर जाए

You May like to read - Understanding 10 dangerous malware terms explained जानिए 10 खतरनाक माल वेयर परिभाषाएं गंभीरता

हमारी वेबसाइट पर विजिट करने के लिए धन्यवाद। अगर आप हमसे कुछ और पूछना चाहते हैं या हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट पर कमेंट करके या हमारी वेबसाइट के होम पेज पर मौजूद कांटेक्ट फार्म का इस्तेमाल करके हमसे संपर्क कर सकते हैं अगर आप हमसे संपर्क करेंगे तो हमें बहुत प्रसन्नता होगी नमस्कार धन्यवाद आपका दिन शुभ हो

how to submit website to bing,how to get your website on bing,how to add website to bing,add website to bing search,add website to bing,add site to bing,add my website to bing,how to add site to bing webmaster tools,how do i submit my website to bing,how to submit my website to bing,how to submit my site to bing, add website to bing,add site to bing,add my website to bing,how to add site to bing webmaster tools,how do i submit my website to bing,how to submit my website to bing,how to submit my site to bing

 

एक टिप्पणी भेजें

Please Donot spam

और नया पुराने