एंड्राइड में एक्सेसिबिलिटी मीनू को एक्टिवेट करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका इसके क्या लाभ है, इसमें कौन-कौन से 12 फीचर शामिल है Step by step guide to turn on accessibility menu on android phone and what are the 12 features included
एक्सेसिबिलिटी मेनू(Accessibility Menu) एक बहुत उपयोगी ऑनस्क्रीन मेनू(Onscreen Menu) है जो आपके एंड्राइड डिवाइस पर कई सुविधाओं के लिए एक-टैप एक्सेस(One Tap Access) प्रदान करता है। इसकी सहायता से आप अपने डिवाइस को लॉक कर सकते हैं, वॉल्यूम और ब्राइटनेस को एडजस्ट कर सकते हैं, नोटिफिकेशन और Google Assistant को ऐक्सेस कर सकते हैं, स्क्रीनशॉट ले सकते हैं पावर, तथा और भी बहुत कुछ कर सकते हैं. लेकिन इसका उपयोग करने के लिए पहले इसे एक्टिवेट या आन करना पड़ता है तो आइए जानते हैं कि अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एक्सेसिबिलिटी मेनू एक्टिवेट करने के लिए आवश्यक सिंपल स्टेप्स के बारे में-
How to activate android accessibility option |
स्टेप 1 अपने मोबाइल की होम स्क्रीन पर सेटिंग आईकॉन(Settings Icon) पर टैप करें।
Android home screen setting icon. |
स्टेप 2 स्क्रोल अप या स्क्रोल डाउन करके अपने कैमरे की एडिशनल सेटिंग(Additional ettings) ढूंढे और एडिशनल सेटिंग(Additional ettings) पर टैप करें।
Additional setting option screen in Android |
स्टेप 3 अब आपको एक्सेसिबिलिटी सेटिंग(Accessibility Settings) में जाना है इसलिए स्क्रोल अप या स्क्रोल डाउन करके एक्सेसिबिलिटी(Accessibility) ढूंढे और उस पर टैप करें।
Additional setting Accesiblity option screen in Android |
Accesibility Menu option screen in Android |
स्टेप 5 जब आप एक्सेसिबिलिटी मीनू पर टैप करेंगे तो आपके सामने अगला स्क्रीन इस प्रकार खुल जाएगा। यहां आप इसको (शॉर्टकट(Shortcut) को) ऑन कर दे. जब आप इसको ऑन करेंगे तो आपके सामने एक पॉपअप खुलेगा जो आप से परमिशन मांगेगा कृपया यहां ओके पर टैप करके परमिशन दें।
Shortcut accessibility button |
YOU MAY LIKE TO READ ON - How to record screen on your Androidphone
जब आप ओके पर टैप करेंगे तो आपका यह फीचर ऑन हो जाएगा और आपके स्क्रीन के दाहिने कोने में नीचे एक नया आईकॉन बन जाएगा जो एक आदमी के स्केल्टन की तरह होगा. जब आप इस सेटिंग से बाहर आएंगे तब भी यह आईकॉन आपके मोबाइल स्क्रीन के दाहिने कोने में नीचे हमेशा दिखता रहेगा
एक्सेसिबिलिटी मीनू के शॉर्टकट के अंतर्गत आने वाले फीचर्स का विवरण- Details of features under accessibility menu shortcut
जब आपका एक्सेसिबिलिटी मीनू का शॉर्टकट ऑन हो जाएगा तो उसके अंतर्गत कुल 12(बारह) फीचर्स के शॉर्टकट बन जाएंगे यह शॉर्टकट बनने के बाद आप को अपने मोबाइल के विभिन्न स्विच दबाने की जरूरत नहीं पड़ेगी तथा न हीं विभिन्न मीनू के अंतर्गत नेविगेट करने की जरूरत पड़ेगी बस आप शॉर्टकट पर टेप कीजिए और संबंधित फीचर आपके सामने खुल जाएगा इस के अंतर्गत आने वाले 12(बारह) फीचर्स का विवरण इस प्रकार है-
10. त्वरित सेटिंग्स(QUICK SETTINGS)
11. अधिसूचना(NOTIFICATIONS)
12. स्क्रीनशॉट(SCREENSHOT)3
इस प्रकार आपने अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के एक्सेसिबिलिटी मीनू को सफलतापूर्वक एक्टिवेट करके इसके अंतर्गत आने वाले 12(बारह) फीचर्स के आईकॉन अपने स्मार्टफोन में क्रिएट कर दिए हैं.
YOU MAY LIKE TO READ ON - How to Turn On/Off Camera Voicecommands in android device
एक्सेसिबिलिटी मेनू में आईकॉन की साइज कैसे बढ़ाएं How to increase the size of Icons in Android Accessibility menu
अगर आपको लगता है कि ऑटोमेटिकली क्रिएट किए गए आइकॉन छोटे हैं तो आप आईकॉन की साइज बढ़ा भी सकते हैं. अपने स्मार्टफोन में आईकॉन की साइज बढ़ाने के लिए अपने एंड्रॉयड फोन के एक्सेसिबिलिटी मेनू में जाएं और वहां आपको दाहिने साइड में ऊपर सेटिंग का आइकॉन दिखाई देगा उस पर टेप करें
Increase the size of accessibility menu icons |
जब आप इस सेटिंग आइकॉन पर टेप करेंगे तो आपको अगला स्क्रीन इस प्रकार दिखाई देगा अब आप आइकॉन्स की साइड बढ़ाने के लिए लार्ग आइकॉन्स पर टेप करें.
Increase size of
Accessibility menu button option screen |
अब आपके आइकॉन्स की साइज अपने आप बढ़ जाएगी जिससे वह आपको स्पष्ट नजर आ सके.
YOU MAY LIKE TO READ ON - smartphone Physical Safety, Data Safety, Cyber Security साइबर सुरक्षा, डेटा सुरक्षा, भौतिक सुरक्षा
तो यह थी अपने मोबाइल फोन में एक्सेसिबिलिटी मेनू ऑन करने की राम कहानी जो हमने आपकी सेवा में प्रस्तुत की। आशा करते हैं कि हमारा प्रयास आपको पसंद आया होगा । कृपया हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें । हमारी पोस्ट को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें । अपनी राय हमें कमेंट के जरिए दें । हमारी वेबसाइट पर विजिट करने के लिए धन्यवाद। अगर आप हमसे कुछ और पूछना चाहते हैं या हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट पर कमेंट करके या हमारी वेबसाइट के होम पेज पर मौजूद कांटेक्ट फार्म का इस्तेमाल करके हमसे संपर्क कर सकते हैं । अगर आप हमसे संपर्क करेंगे तो हमें बहुत प्रसन्नता होगी । नमस्कार धन्यवाद आपका दिन शुभ हो ।
how to turn on accessibility on android, open accessibility settings in my phone, How do I get rid of accessibility menu, how to turn off accessibility shortcut on android, What is Android accessibility on my phone, How to open Accessibility Suite on Android.