How to Lock and unlock Your Facebook Profile

A Step by Step guide to lock or 
Unlock your Facebook Profile on 
Desktop PC or Smartphone डेस्कटॉप 
पीसी या स्मार्टफोन पर फेसबुक प्रोफाइल को लॉक 
या अनलॉक करने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड

 

क्या आप अपनी सभी पोस्ट फेसबुक पर मित्रता करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ साझा नहीं करना चाहते हैं? Facebook आपको लोगों को प्रतिबंधित(Restrict) किए बिना भी आपकी निजी पोस्ट पढ़ने से रोक सकता है । । अपने फेसबुक प्रोफाइल तक लोगों की पहुंच को सीमित करना भी इसका एक तरीका है दूसरे शब्दों में आप अपनी प्रोफाइल को लॉक कर दें। ऐसा करने से आपकी प्रोफ़ाइल पर जनता को दिखाई देने वाली चीज़ों को बहुत हद तक सीमित कर दिया जाता है। यहाँ हम आपको स्टेप बाय स्टेप समझा रहे हैं कि अपने डेस्कटॉप और मोबाइल पर फेसबुक पर यह कैसे करना है।

 

Lock or Unlock your Facebook profile

जब आप अपना फेसबुक प्रोफाइल लॉक करते हैं तो क्या होता है? What Happens When You Lock Your Facebook Profile?

जब आप अपना फेसबुक प्रोफ़ाइल लॉक करते हैं, तो केवल आपके फेसबुक मित्र ही आपकी टाइमलाइन पर सामग्री देख सकते हैं। आपके प्रोफ़ाइल चित्र(Profile picture) और कवर फ़ोटो का पूर्ण आकार वाला संस्करण भी केवल आपके मित्रों को ही दिखाई देता है. आपके द्वारा "सार्वजनिक"(Public) सेटिंग के साथ साझा की गई सभी पोस्ट स्वचालित रूप से "मित्र"(Friends) में बदल जाएगी।

फेसबुक आपके प्रोफाइल का अबाउट इन्फो सेक्शन पूरा नहीं दिखाएगा बल्कि के कुछ सेक्शन ही दिखाएगा। आपकी कहानियां(Stories) केवल आपके दोस्तों को ही दिखाई देंगी। प्रोफ़ाइल समीक्षा और टैग समीक्षा(Profile review and Tag review) जैसी सुविधाएं चालू होंगी.

 

You may like to read on - Why you should delete Facebook Search history how to delete Facebook Search history


 

आपके द्वारा अपने खाते में बनाई गई कोई भी नई पोस्ट केवल आपके मित्रों के साथ साझा की जाएगी यानी आपकी सभी पोस्ट केवल आपके मित्रों को दिखाई देंगी। हालांकि, कृपयाध्यान रखें कि आपकी प्रोफ़ाइल को लॉक करने से इस बात पर कोई फर्क नहीं पड़ता है कि लोग आपको Facebook पर कैसे ढूंढते हैं।

डेस्कटॉप पर अपना फेसबुक प्रोफाइल कैसे लॉक करें How to Lock Your Facebook Profile on Desktop

अगर आप विंडोज, मैक, लिनक्स या क्रोमबुक कंप्यूटर पर हैं, तो अपनी प्रोफाइल को लॉक करने के लिए फेसबुक वेबसाइट का इस्तेमाल करें।

ऐसा करने के लिए, सबसे पहले, अपने कंप्यूटर पर एक वेब ब्राउज़र खोलें और फेसबुक साइट लॉन्च करें तथा अपने फेसबुक खाते में लॉगिन करें

फेसबुक के टॉप-राइट कॉर्नर में अपना प्रोफाइल पेज खोलने के लिए अपने नाम पर क्लिक करें।

 

You may like to read on –-  Facebook Tagging Scam-the Malware Spreads Through automatic tagging-


 

Face book home screen 


आपके प्रोफ़ाइल पृष्ठ पर, टैब सूची के सबसे दाईं ओर  अपने नाम के नीचे टैब पंक्ति में, इमेज में दिखाए गए अनुसार तीन छोटे-छोटे बिंदु दिखाई देंगे कृपया इन तीन बिंदुओं पर क्लिक करें-

 

Face book profile multi tab  option screen

जब आप इस स्क्रीन के दाहिने कोने में स्थित तीन हिंदुओं पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने अगले स्क्रीन पर कई ऑप्शन इस प्रकार खुल जाएंगे यहां आपको सबसे नीचे वाला ऑप्शन " लाक प्रोफाइल(Lock Profile)" चुनना है इसलिए कृपया "लाक प्रोफाइल" पर क्लिक करें

 

Face book Lock profile option screen

 जब आप लॉक प्रोफाइल(Lock Profile) चुनेंगे तो आपके सामने अगला स्क्रीन इस प्रकार खुलेगा. इसमें आपको इंस्ट्रक्शन दिए हुए होंगे कि लॉकिंग किस तरह काम करता है और आप पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा, इंस्ट्रक्शन पढ़िए और अगर आपको स्वीकार हैं तो लॉक योवर प्रोफाइल(Lock your Profile) पर क्लिक कीजिए

 

Face book confirm to Lock  yourprofile option screen


लॉक युवर प्रोफाइल(Lock your Profile) ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपकी फेसबुक प्रोफाइल लॉक हो जाएगी. आपकी प्रोफाइल लॉक होने के बाद फेसबुक की तरफ से कंफर्मेशन का मैसेज इस तरह आएगा.

 

Confirmation of locking your profile message received from Face book

 You may like to read on - How to disable facebook video autoplay in iPad/iPhone, android, Smart Phone/Tablet,PC/Laptop

 

अब आप ओके पर क्लिक करके लॉक प्रोफाइल विंडो को बंद कर दीजिए और इस मीनू से बाहर आ जाइए.

और इस प्रकार आपने फेसबुक पर गैर-मित्रों से अपनी प्रोफ़ाइल को सफलतापूर्वक लॉक कर दिया है और फेसबुक पर गैर मित्रों को आपकी प्रोफाइल का कुछ हिस्सा ही दिखाई देगा। कृपया ध्यान दें कि आपने सिर्फ अपनी प्रोफाइल लॉक की है अकाउंट नहीं.

अगर बाद में किसी भी समय आप अपनी प्रोफाइल को अनलॉक करना चाहे तो आप बहुत आसानी से तीन सिंपल स्टेप में अपनी प्रोफ़ाइल को अनलॉक कर सकते हैं इस के लिए, जहां आपने उपरोक्त चरणों में "प्रोफ़ाइल लॉक करें"(“Lock Profile”) ऑप्शन पर टैप किया था उसी स्क्रीन पर अब आपको लॉक के स्थान पर "अनलॉक प्रोफ़ाइल"(“Unlock Profile”) ऑप्शन दिखाई देगा इस ऑप्शन पर टैप करना होगा ।

1. फेसबुक पेज के दाहिने कोने में अपने नाम पर क्लिक करें

2. अब अगले स्क्रीन पर सबसे दाहिनी तरफ तीन डोंट दिखाई देंगे उन पर क्लिक करें

3. तीन डॉट पर क्लिक करने पर अगले स्क्रीन पर आपके सामने अनलॉक प्रोफाइल(“Unlock Profile”) का ऑप्शन खुल जाएगा कृपया इस पर क्लिक कर दें 

You may like to read on - फेसबुक ग्रुप बनाकर ग्रुप लिंक जनरेट करने का तरीका create facebook group in mobile computer and generate custom link


 

Face book unlock option screen

इस तरह आपकी प्रोफाइल सफलतापूर्वक अनलॉक हो जाएगी.

मोबाइल पर अपनी फेसबुक प्रोफाइल कैसे लॉक करें How to Lock Your Facebook Profile on Mobile

यदि आप iPhone, iPad या Android फ़ोन पर फेसबुक चलाते हैं, तो अपना फेसबुक प्रोफ़ाइल लॉक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल पर Facebook एप्लिकेशन लॉन्च करके शुरुआत करें।

ऐप में तीन हॉरिजॉन्टल लाइन्स पर टैप करें। यदि आप iPhone या iPad पर फेसबुक चलाते हैं, तो आपको ये पंक्तियाँ ऐप के निचले-दाएँ कोने में दिखाई देंगी। यदि आप Android पर हैं, तो ये पंक्तियाँ ऊपरी-दाएँ कोने में दिखाई देंगी।

 

Face book in mobile three horizontal line screen home scree

अब आपके सामने मीनू स्क्रीन इस प्रकार खुलेगा कृपया मीनू स्क्रीन में प्रोफाइल पर टैप करें -

 

Facebook in mobile see your profile screen

अब आपके सामने आपका प्रोफाइल पेज खुल जाएगा. प्रोफाइल पेज में आपके नाम के नीचे दाहिने साइड में तीन डॉट्स दिखाई देंगे. कृपया इन तीन डॉट्स पर क्लिक करें टैप करें.

 

Facebook Edit mobile facebook profile option screen

जब आप तीन डॉट पर टैप करेंगे तो आपके सामने प्रोफाइल सेटिंग(Profile Setting) पेज इस प्रकार खुल जाएगा. प्रोफाइल सेटिंग पेज में सबसे नीचे ऑप्शन होगा लॉक प्रोफाइल(Lock profile). कृपया लॉक प्रोफाइल पर टेप करें.

 

Face book in mobileprofile setting & lock profile option screen

जब आप लॉक प्रोफाइल चुनेंगे तो आपके सामने लॉक प्रोफाइल ऑप्शन खुल जाएगा जिसमें संक्षिप्त निर्देश होंगे और अगर आपको इसमें दिए गए निर्देश स्वीकार हैं तो सबसे नीचे आपको ऑप्शन दिखाई देगा लॉक योर प्रोफाइल(Lock your profile). कृपया लॉक योर प्रोफाइल पर टैप करें-

 

Face book in mobile lock profile guideline screen

लॉक युवर प्रोफाइल(Lock your profile) पर टैप  करते ही आपकी प्रोफाइल लॉक हो जाएगी. इस प्रकार आपने अपने मोबाइल में अपनी फेसबुक प्रोफाइल सफलतापूर्वक लॉक कर दी अब आपकी प्रोफाइल का कुछ चुनिंदा हिस्सा ही उन लोगों को दिखाई देगा जो आपके फेसबुक फ्रेंड नहीं है. 

 

YOU MAY LIKE TO READ ON -  8 CriticalFacebook Privacy Settings You Need to Change Right now


 

अगर बाद में किसी समय आप निर्णय लेते हैं कि आपको अपनी प्रोफाइल अनलॉक करनी है तो बहुत सीधा सा एक्शन है. उपरोक्त प्रक्रिया में जहां आपने लॉक प्रोफाइल पर क्लिक किया था वहां अनलॉक प्रोफाइल पर टैप करें.

 

Face book in mobile unlock profile screen


कृपया नोट करें कि जब आपकी प्रोफाइल लॉक नहीं होती तब तो आपको फेसबुक लॉक योर प्रोफाइल का ऑप्शन दिखाएगा और अगर आपने अपनी प्रोफाइल लॉक कर रखी है तब फेसबुक आपको इसे अनलॉक करने का ऑप्शन दिखाएगा धन्यवाद

तो यह था अपने पीसी/लैपटॉप(PC/Laptop)या मोबाइल/टेबलेट में अपनी फेसबुक प्रोफाइल लॉक अथवा अनलॉक करनेके तरीके की लम्बी चौड़ी राम कहानी जो हमने आपकी सेवा में प्रस्तुत की। आशा करते हैं कि हमारा प्रयास आपको पसंद आया होगा ।कृपया हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें । हमारी पोस्ट को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें । अपनी राय हमें कमेंट के जरिए दें । हमारी वेबसाइट पर विजिट करने के लिए धन्यवाद। अगर आप हमसे कुछ और पूछना चाहते हैं या हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट पर कमेंट करके या हमारी वेबसाइट के होम पेज पर मौजूद कांटेक्ट फार्म का इस्तेमाल करके हमसे संपर्क कर सकते हैं । अगर आप हमसे संपर्क करेंगे तो हमें बहुत प्रसन्नता होगी । नमस्कार धन्यवाद आपका दिन शुभ हो ।

How do I lock my account or profile, for how to Lock and unlock Your Facebook Profile, How to lock Facebook profile on Android, How to unlock a deleted Facebook account, How do I lock my Instagram profile from other users.

 

एक टिप्पणी भेजें

Please Donot spam

और नया पुराने