How to Stop Facebook from tracking your Off Facebook Activity फेसबुक को अपनी ऑफ-फ़ेसबुक ऐक्टिविटी की ट्रैकिंग करने से कैसे कैसे रोके?
आपने कई बार नोट किया होगा कि फेसबुक पर हमें कुछ ऐसी चीजों के विज्ञापन दिखाए जाते हैं जिनके बारे में हमने कुछ ही देर पहले सर्च किया था. यह कोई संयोग नहीं है बल्कि यह एक निर्धारित प्रक्रिया है. आप सोचते होंगे कि फेसबुक को कैसे पता चला कि हमने किस चीज के बारे में सर्च किया था. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि फेसबुक को कैसे पता चलता है कि आपने किस चीज के बारे में सर्च किया था.
How to stop off Facebook activity tracking by Facebook
वास्तविकता तो यह है कि फेसबुक पर की गई हमारी हर गतिविधि पर फेसबुक नजर रखता है यानी उसको ट्रैक करता है और उसके आधार पर हमें उत्पादों के विज्ञापन दिखाने तथा उत्पाद बेचने की कोशिश करता है. फेसबुक हमारी एक्टिविटी ट्रैक करने का यह काम फरवरी 2020 से कर रहा है और हमारी फेसबुक पर की गई गतिविधियों के अनुसार हमें प्रोडक्ट के विज्ञापन दिखा रहा है.
यही नहीं हम फेसबुक पर किस चीज के बारे में देखते हैं किस-किस व्यापारिक वेबसाइट पर जाते हैं उन सब का फेसबुक विधिवत ट्रैक् कर के रिकॉर्ड रहता रखता है और हमने जो जो वेबसाइट देखी है उनको उनसे संबंधित डाटा बेचता है. इसलिए हमारे लिए यह जरूरी हो जाता है कि हम फेसबुक की इस कार्यवाही का कोई विकल्प ढूंढो ढूंढे.
फेसबुक हमें यह विकल्प भी देता है कि अगर हम चाहें कि हमारी गतिविधियों पर नजर न रखी जाए तो हम फेसबुक द्वारा अपनी गतिविधि ट्रैक किया जाने को रोक सकते हैं. कृपया यह भी जान लें कि अगर हम अपनी गतिविधियों का ट्रैक किया जाना रोक दें तो इसका मतलब यह कतई नहीं है कि फेसबुक आपको विज्ञापन नहीं दिखाएगा. विज्ञापन आपको फिर भी दिखाए जाएंगे लेकिन आपकी गतिविधियों की ट्रैकिंग बंद हो जाएगी. तो आइए जानते हैं कि फेसबुक द्वारा अपनी गतिविधियों को ट्रैक किया जाना कैसे बंद करें.
YOU MAY LIKE TO READ ON - How to use WhatsApp Code Verify to confirmauthenticity
कैसे बंद करें फेसबुक द्वारा अपनी गतिविधियां ट्रैक
किया जाना How to stop Facebook tracking
your activities
यह पूरी कार्यवाही करने के लिए सबसे पहले आपको अपना फेसबुक अकाउंट खोलना पड़ेगा. अतः कृपया अपना यूजरनेम/ईमेल आईडी(User name/Email ID) और पासवर्ड का इस्तेमाल करके अपना फेसबुक अकाउंट खोलें. आपका फेसबुक अकाउंट कुछ इस प्रकार खुलेगा-
यहां आप देख रहे हैं कि सबसे ऊपर दाहिने कोने में एक ड्रॉपडाउन छोटा सा उल्टा त्रिकोण दिखाई दे रहा है, इस पर क्लिक करें. जब इस पर क्लिक करेंगे तो अगला स्क्रीन आपके सामने इस प्रकार खुलेगा-
Facebook
Account setting and privacy screen
यहां आपको सेटिंग्स एंड प्राइवेसी(Settings & Privacy) विकल्प चुनना है जब आप सेटिंग्स एंड प्राइवेसी(Settings & Privacy) पर क्लिक करेंगे तो अगला स्क्रीन आपके सामने इस प्रकार खुलेगा
Facebook Account privacy setting screen |
यहां आपको सेटिंग्स(Settings) विकल्प चुनना है जब आप सेटिंग्स(Settings) पर क्लिक करेंगे तो अगला स्क्रीन आपके सामने इस प्रकार खुलेगा-
YOU MAY LIKE TO READ ON - How to temporarily deactivate and reactivate Facebook account
Facebook
Account your facebook information option screen
यहां आपको बाई तरफ के विकल्पों में एक विकल्प दिखाई देगा योर फेसबुक इनफॉरमेशन(Your Facebook Information), कृपया इसे चुने. जब आप योर फेसबुक इनफॉरमेशन(Your Facebook Information) पर क्लिक करेंगे तो अगला स्क्रीन आपके सामने इस प्रकार खुलेगा-
Facebook
Account off facebook activity option screen
यहां इस पेज पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, आप कृपया इनमें से ऑफ-फेसबुक एक्टिविटी(Off-Facebook activity) विकल्प चुनें और उस पर क्लिक करें जब आप ऑफ-फेसबुक एक्टिविटी(Off-Facebook activity) पर क्लिक करेंगे तो अगला स्क्रीन आपके सामने इस प्रकार खुलेगा-
Facebook
Account off facebook activity details screen
YOU MAY LIKE TO READ ON - What is the difference betweenFacebook account and Facebook profile
यहां जैसा कि आप देख रहे हैं आपको एक ऑप्शन दिखाई दे रहा है रिसेंट एक्टिविटी(Recent Activity) और दूसरा ऑप्शन है व्हाट यू कैन डू(What you can do) जिसके अंतर्गत आपको 3 और विकल्प दिखाई दे रहे हैं पहला एक्सप्लोर एक्टिविटी(Explore Activity) दूसरा क्लियर प्रीवियस एक्टिविटी(Clear Previous Activity) और तीसरा डिस्कनेक्ट फ्यूचर एक्टिविटी(Disconnect future activity)
अगर आप रिसेंट एक्टिविटी(Recent Activity) और एक्सप्लोर एक्टिविटी(Explore Activity) विकल्प का पूरा विवरण विस्तार से नहीं देखना चाहते या इसकी जरूरत नहीं समझते तो आप इन को छोड़ दें. अगर आप इनको देखना चाहते हैं तो तरीका विस्तार से नीचे समझाया गया है.
क्लियर प्रीवियस एक्टिविटी कैसे क्लियर करें(How to Clear Previous Activity)
अगर आपको अपनी प्रीवियस एक्टिविटी देखने में कोई रुचि नहीं है तो क्लियर प्रीवियस एक्टिविटी पर क्लिक करें. उसके बाद अगला क्लियर एक्टिविटी हिस्ट्री ऑप्शन स्क्रीन(Clear Activity History Option Screen) आपके सामने इस प्रकार खुलेगा-
off facebook activity Clear
Previous Activity option
कृपया यहां क्लियर प्रीवियस एक्टिविटी(Clear Previous Activity) पर क्लिक करें. अब आपके सामने अगला स्क्रीन इस प्रकार खुलेगा-
Off facebook activity Clear
Previous Activity notification option
YOU MAY LIKE TO READ ON - How to Use WhatsApp View Once onAndroid, iOS
अब यहां आपको एक नोटिफिकेशन दिखाया जाएगा. इसके अंदर कुछ कंडीशन समझाई गई है कृपया इसको सावधानीपूर्वक पढ़ें और सब कुछ सही है तो क्लियर प्रीवियस एक्टिविटी(Clear Previous Activity) पर क्लिक कर दें.
क्लियर प्रीवियस एक्टिविटी(Clear Previous Activity) विकल्प पर क्लिक करते ही आपकी समस्त प्रीवियस एक्टिविटी हिस्ट्री मिट जाएगी.
भविष्य में ट्रैक किए जाने से फेसबुक को कैसे रोकें(How to Disconnect Future Activity)
इस प्रकार आपने प्रीवियस एक्टिविटी हिस्ट्री तो मिटा दी लेकिन अगला काम आपको करना है फेसबुक को भविष्य में भी आप को ट्रैक करने से रोकना. इसके लिए आपको डिस्कनेक्ट फ्यूचर एक्टिविटी(Disconnect future activity) विकल्प का इस्तेमाल करना पड़ेगा इसलिए कृपया डिस्कनेक्ट फ्यूचर एक्टिविटी(Disconnect future activity) विकल्प पर क्लिक करें. अब आपके सामने अगला ऑप्शन स्क्रीन इस प्रकार खुलेगा-
off facebook activity Disconnect
future off facebook Activity option
यहां जैसा कि आप देख रहे हैं आपको एक स्विच दिखाई दे रहा है जो बाय डिफॉल्ट ऑन है. यानी आप की एक्टिविटी ट्रैक की जा रही है. कृपया इस स्विच पर क्लिक करें. क्लिक करते ही स्विच आफ हो जाएगा और आपकी एक्टिविटी ट्रैक होनी भी बंद हो जाएगी और आप के भविष्य के क्रियाकलापों को भी फेसबुक ट्रैक नहीं करेगा.
YOU MAY LIKE TO READ ON - How to view, download facebook informationdata activity log
यह तो तरीका था फेसबुक द्वारा आपकी अब तक की एक्टिविटी डिलीट करना तथा फेसबुक को भविष्य में ट्रैक करने से रोकने का तरीका. अगर आप चाहते हैं कि डिलीट करने से पहले फेसबुक द्वारा ट्रैक की गई अपनी एक्टिविटी देखें तो आप अपनी एक्टिविटी देख भी सकते हैं तरीका इस प्रकार है
पहला विकल्प हाल की गतिविधि(First option recent activity)
जब आप रिसेंट एक्टिविटी पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक लिस्ट इस प्रकार खुल जाएगी.
explore your off facebook activity
यहां पूरी लिस्ट दिखाना संभव नहीं हो सका इसलिए कुछ एक्टिविटी ही दिखाई दे रही है लेकिन यह लिस्ट बहुत लंबी होती है तथा संख्या सैकड़ों में हो सकती है और आप स्क्रोल डाउन करके पूरी सूची देख सकते हैं. यह उन वेबसाइटों की सूची है जिनको आपने फेसबुक पर देखा है और इसके आधार पर फेसबुक आपका यह डाटा उन साइटों को उपलब्ध कराता है और उस आधार पर वेबसाइट आपको अपने उत्पादों का. विज्ञापन दिखाती है.
YOU MAY LIKE TO READ ON - How to Lock and unlock Your FacebookProfile
अगला विकल्प है एक्सप्लोर एक्टिविटी(Next Option is Explore Activity).
इस विकल्प में भी आपको वही सब एक्टिविटी दिखाई जाएंगी जो रिसेंट एक्टिविटी के अंतर्गत दिखाई गई है फर्क यह है कि इसमें एक्टिविटीज के साथ एक्टिविटीज का कुछ अतिरिक्त विवरण भी दिखाया जाता है
तो यह थी फेसबुक द्वारा ट्रेक की जा रही आप की आफ फेसबुक एक्टिविटी को देखने तथा पुरानी एक्टिविटी को डिलीट करने तथा भविष्य में ट्रैक किया जाना रोकने के तरीके की राम कहानी जो हमने आपकी सेवा में प्रस्तुत की। आशा करते हैं कि हमारा प्रयास आपको पसंद आया होगा ।कृपया हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें । हमारी पोस्ट को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें । अपनी राय हमें कमेंट के जरिए दें । हमारी वेबसाइट पर विजिट करने के लिए धन्यवाद। अगर आप हमसे कुछ और पूछना चाहते हैं या हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट पर कमेंट करके या हमारी वेबसाइट के होम पेज पर मौजूद कांटेक्ट फार्म का इस्तेमाल करके हमसे संपर्क कर सकते हैं । अगर आप हमसे संपर्क करेंगे तो हमें बहुत प्रसन्नता होगी । नमस्कार धन्यवाद आपका दिन शुभ हो ।
Switch Off 'Off-Facebook Activity' Tracking, How to block Facebook from snooping on you, how to stop facebook from tracking my google searches