Facebook account security How to change or reset login password

अपने फेसबुक लॉगिन पासवर्ड को बदलने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड चाहे आप अपना फेसबुक लॉगिन पासवर्ड भूल गए या सुरक्षा कारणों से बदल रहे हैं A step by step guide to change your facebook login password wether you forgot your facebook login password or changing for security reason

किसी भी वेबसाइट पर उपभोक्ताओं को दो परिस्थितियों में पासवर्ड बदलने की जरूरत होती है. पहली परिस्थिति तो वह होती है यह जब आप अपनी वेबसाइट का पासवर्ड भूल गए हैं और लॉगइन ही नहीं कर पा रहे हैं. दूसरी स्थिति वह होती है जब आप उस वेबसाइट में लॉगइन कर पा रहे हैं यानी उस वेबसाइट का पासवर्ड आपको याद है लेकिन आपको सुरक्षा कारणों से पासवर्ड बदलना है. फेसबुक भी अन्य साइटों से भिन्न नहीं है. फेसबुक में भी यही दो परिस्थितियां हैं जब आपको अपना पासवर्ड चेंज करना होता है. इस आर्टिकल में हम फेसबुक खाते का पासवर्ड दोनों ही परिस्थितियों में बदलने का तरीका बताएंगे यानी अगर आप पासवर्ड भूल गए हैं अथवा सुरक्षा कारणों से अपना पासवर्ड बदलना चाहते हैं.

 

How to change/reset your facebook account login password

अगर आप पहले से लॉगइन हैं तो फेसबुक पर अपना
 पासवर्ड इस तरह बदले Change your password 
on Facebook if you're already logged in:
 
सबसे पहले अपने फेसबुक(Facebook)  के होम पेज पर जाएं.
Facebook home screen

1.   फेसबुक(Facebook) फेसबुक पेज पर दाहिने कोने में ऊपर एक छोटा सा उल्टा त्रिकोण दिखाई देगा उस पर क्लिक करें इसके बाद आपके सामने अगला स्क्रीन इस प्रकार खुलेगा..

 

Facebook setting and privacy screen

2.   यहां आप सेटिंग्स और गोपनीयता(Setting & privacy) चुनें, और उस पर क्लिक करें, अब अगला स्क्रीन आपके सामने इस प्रकार खुलेगा.

 

Facebook setting screen

यहां आप सेटिंग्स(Settings)  पर क्लिक करें। जब आप सेटिंग्स पर क्लिक करेंगे तो अगला स्क्रीन आपके सामने इस प्रकार खुलेगा.

 

YOU MAY LIKE TO READ ON -  How to temporarily deactivate and reactivate Facebook account


 3333

Facebook Security and login screen

 

3.         यहां आप सुरक्षा और लॉगिन(Security and login) पर क्लिक करें. । जब आप सुरक्षा और लॉगिन(Security and login) पर क्लिक करेंगे तो अगला स्क्रीन आपके सामने इस प्रकार खुलेगा. 3

 

Facebook Change password option screen

4.   यहां आप पासवर्ड बदलें(Change Password) के आगे संपादित(Edit) करें पर क्लिक करें। जब आप संपादित करें(Edit) पर क्लिक करेंगे तो अगला स्क्रीन आपके सामने इस प्रकार खुल जाएगा.

 

Facebook change password screen

5. यहां आपका वर्तमान पासवर्ड तो ऑटोमेटिकली दर्ज किया हुआ ही खुलेगा तथा नीचे दो बॉक्स और खुलेंगे. पहले बॉक्स में आपको नया पासवर्ड दर्ज करना है तथा उसके नीचे वाले बॉक्स में नया पासवर्ड दुबारा इंटर करके कंफर्म करना है. कृपया नया पासवर्ड दर्ज करें, नया पासवर्ड दोबारा दर्ज करके कंफर्म करें और सेव चेंजेज पर क्लिक करें.

इस प्रकार आपका फेसबुक पासवर्ड सफलतापूर्वक चेंज हो गया है.।

 

YOU MAY LIKE TO READ ON -  What is the difference between Facebook account and Facebook profile


आप अपना फेसबुक पासवर्ड भूल गए हैं तो अपना पासवर्ड कैसे बदले How to change your password if you have forgotten your Facebook password

यदि आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं और फेसबुक में लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं तो भी आप अपना पासवर्ड बदल सकते है यानी लॉगइन के लिए नया पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं बस आपको अपना मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी जो फेसबुक पर खाता खोलते समय इस्तेमाल की गई थी वह याद होनी चाहिए. यदि आप Facebook में लॉग इन नहीं हैं तो अपना पासवर्ड रीसेट करने के लिए:

1.   कृपया फेसबुक पर लॉगइन पेज पर जाएं. वहां आपके स्क्रीन पर नीचे दी गई इमेज की तरह कई विकल्प दिखाई देंगे।

 

Facebook: Screen to change password if Forgot password

 

यहां आप देख रहे हैं कि एक ऑप्शन है फोरगोटन पासवर्ड(Forgotten Passward), कृपया इस पर क्लिक करें. जब आप फोरगोटन पासवर्ड(Forgotten Passward) पर क्लिक करेंगे तो अगला स्क्रीन आपके सामने इस प्रकार खुलेगा.

 

Facebook: Find your account screen

कृपया यहां पर वह मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी दर्ज करें जिस पर आपने अपना फेसबुक खाता बनाया हुआ है तथा सर्च(Search) पर क्लिक करें. जब आप सर्च(Search) पर क्लिक करेंगे तो अगला स्क्रीन आपके सामने इस प्रकार खुलेगा.

 

YOU MAY LIKE TO READ ON -  How to view, download facebook informationdata activity log


Facebook: reset your password screen

यहां जैसा कि आप देख रहे हैं फेसबुक अकाउंट का विवरण खुल गया है. जैसे मेरा खाता मेरी ईमेल आईडी से जुड़ा हुआ है इसलिए यहां मेरी ईमेल आईडी . दिखाई दे रही है तथा यह पूछ रहा है कि सेंड कोड वाया ईमेल और ईमेल आईडी का नाम दिखाई दे रहा है. खाते में मेरा नाम अमर सिंह है तो यहां अमर सिंह फेसबुक यूजर दिखाई दे रहा है

 

यहां यह भी पूछा जा रहा है कि आपको अपना पासवर्ड चेंज करने के लिए कोड इस ईमेल आईडी पर भेजा जा रहा है. कृपया नोट करें कि पासवर्ड चेंज करने के लिए एक छ(6) अंको का कोड आपकी इसी ईमेल आई डी अथवा फोन नंबर पर आएगा.

 

अगर आपका अकाउंट ईमेल के स्थान पर मोबाइल नंबर दर्ज करके खोला गया होगा तो ईमेल आईडी के स्थान पर आपको अपना वह मोबाइल नंबर दिखाई देगा जिसको दर्ज करके आपने अपना फेसबुक अकाउंट बनाया था. अब कृपया कंटिन्यू(Continue) पर क्लिक करें.

 

YOU MAY LIKE TO READ ON -  How to Lock and unlock Your FacebookProfile


कंटिन्यू पर क्लिक करते ही आपकी ईमेल आईडी अथवा मोबाइल नंबर पर एक ईमेल अथवा S.M.S. आ जाएगा जिसमें आपको 6 अंकों का एक कोड मिलेगा. जब आप अपनी ईमेल  खोलेंगे तो आपको कोड इस तरह दिखाई देगा

 

Facebook: password reset code received

यहां आपके पास दो विकल्प हैं, या तो आप यह कोड कॉपी कर लें और वापस अपने फेसबुक अकाउंट में जाएं वहां आपको यह कोड दर्ज करने का विकल्प मिलेगा वहां अपना कोड दर्ज करें. कोड दर्ज करने के बाद आपके सामने पासवर्ड चेंज करने का विकल्प खुल जाएगा.

 

दूसरा विकल्प यह है कि जो ईमेल आपको प्राप्त हुई है उसी में नीचे चेंज पासवर्ड(Change Password) का विकल्प दिखाई दे रहा है. कृपया यही अपने ईमेल अकाउंट में ही चेंज पासवर्ड पर क्लिक करें. चेंज पासवर्ड पर क्लिक करते ही आपके सामने पासवर्ड चेंज करने का विकल्प खुल जाएगा

अब कृपया अपना पासवर्ड चेंज कर ले

 

YOU MAY LIKE TO READ ON -  8 Critical Facebook Privacy Settings You Need to Change Right now


तो यह थी Facebook account security: How to change or reset login password की राम कहानी जो हमने आपकी सेवा में प्रस्तुत की। आशा करते हैं कि हमारा प्रयास आपको पसंद आया होगा ।कृपया हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें । हमारी पोस्ट को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें । अपनी राय हमें कमेंट के जरिए दें । हमारी वेबसाइट पर विजिट करने के लिए धन्यवाद। अगर आप हमसे कुछ और पूछना चाहते हैं या हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट पर कमेंट करके या हमारी वेबसाइट के होम पेज पर मौजूद कांटेक्ट फार्म का इस्तेमाल करके हमसे संपर्क कर सकते हैं । अगर आप हमसे संपर्क करेंगे तो हमें बहुत प्रसन्नता होगी । नमस्कार धन्यवाद आपका दिन शुभ हो ।

 

How to recover my Facebook password without email and phone number, change my Facebook Login and password, recover facebook password, change facebook password on android 

 

 

एक टिप्पणी भेजें

Please Donot spam

और नया पुराने