SBI ACCOUNT-How to apply for new cheque book on phone call

How to apply for new cheque Book on phone call in in your SBI ACCOUNT अपने एसबीआई खाते में फ़ोन कॉल पर नई चेक बुक के लिए आवेदन कैसे करें

भारतीय स्टेट बैंक की प्रत्येक सेवा यूनिक होती है या अगर यूं कहें कि भारतीय स्टेट बैंक की किसी सेवा का कोई मुकाबला नहीं. भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को चेक बुक प्रदान करता है. आप कहेंगे सभी बैंक चेक बुक प्रदान करते हैं इसमें नया क्या है, लेकिन इसमें कुछ नया है नया यह है कि आप घर बैठे अपने मोबाइल से एक कॉल करें और दो-तीन दिन में नई चेक बुक आपके घर पहुंच जाए यह कुछ नया है या नहीं आइए जानते हैं इस सुविधा के बारे में विस्तार से.

SBI Account-Get cheque book on a phone call

फोन कॉल पर चेक बुक मंगाने के लिए आवश्यक शर्तें Prerequisites for demanding a check book on phone call

एक फोन कॉल पर चेक बुक मनाने के लिए बैंक की तरफ से कुछ साधारण सी शर्तें लागू है जिन्हें आप के खाते को पूरी करना आवश्यक है. शर्तें इस प्रकार हैं-

  1. जिस फोन से आप कॉल करते हैं वह फोन नंबर आपके खाते में दर्ज होना चाहिए यानी बैंक के अभिलेखों में पंजीकृत होना चाहिए. अगर आप किसी दूसरे फोन से कॉल करते हैं तो आपकी कॉल मान्य नहीं होगी.
  2. आपके खाते में केवाईसी(KYC-Know your Customer) अपडेटेड होनी चाहिए.
  3. आपका खाता डॉर्मेंट अथवा इनॉपरेटिव(Dorment or Inoperative) नहीं होना चाहिए.
  4. आपका डाक का पता(Postal Address) आपके खाते में अर्थात बैंक के अभिलेखों में दर्ज होना चाहिए. क्योंकि चेक बुक आपके इसी पते पर आएगी.
  5. आपके खाते पर किसी भी कारण से किसी प्रकार की रोक अथवा रिस्ट्रिक्शन नहीं होना चाहिए.
  6. आपके खाते का बैलेंस चेक बुक खाते के लिए आवश्यक न्यूनतम बैलेंस से कम नहीं होना चाहिए

 

YOU MAY LIKE TO READ ON -  Android Malware 'Goldoson’-how it works, how to detect safety measures


 

एसबीआई खाते में फोन कॉल पर चेक बुक मंगाने का तरीका How to get check book on phone call in SBI account

  1. अगर आपका खाता सभी शर्तें पूरी करता है तो अपना मोबाइल फोन उठाइए और 18001234 अथवा 18002100 पर कॉल कीजिए.
  2. अब आपसे अपनी भाषा चुनने के लिए पूछा जाएगा तो कृपया अपनी भाषा चुनने के लिए निर्धारित अंक दबाएं
  3. भाषा चुनने के बाद आपसे कहा जाएगा की एटीएम कार्ड और चेक बुक सेवाओं के लिए 2 दबाएं इसलिए कृपया 2 दबाएं.
  4. अब आपसे कहा जाएगा कि चेक बुक रिक्वेस्ट के लिए 3 दबाएं इसलिए कृपया 3 दबाइए.
  5. अंत में आपसे अपने खाते के आखिरी 4 अंक पूछे जा सकते हैं इसलिए कृपया अपने खाता संख्या के आखिरी 4 अंक एंटर करें.
  6. अगर आप आईवीआर(IVR) पर निर्देशों का सही पालन करते हैं तो आपके पंजीकृत पते पर 3 या 4 दिन में चेक बुक पहुंच जाएगी.

 

YOU MAY LIKE TO READ ON -  How to change your Aadhaar Card photo and download updated aadhar 

 

तो यह थी SBI ACCOUNT-How to apply for new cheque on phone call की राम कहानी जो हमने आपकी सेवा में प्रस्तुत की। आशा करते हैं कि हमारा प्रयास आपको पसंद आया होगा ।कृपया हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें हमारी पोस्ट को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें अपनी राय हमें कमेंट के जरिए दें हमारी वेबसाइट पर विजिट करने के लिए धन्यवाद। अगर आप हमसे कुछ और पूछना चाहते हैं या हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट पर कमेंट करके या हमारी वेबसाइट के होम पेज पर मौजूद कांटेक्ट फार्म का इस्तेमाल करके हमसे संपर्क कर सकते हैं अगर आप हमसे संपर्क करेंगे तो हमें बहुत प्रसन्नता होगी नमस्कार धन्यवाद आपका दिन शुभ हो

Can I apply cheque book from any branch, SBI cheque book request through missed call, SBI cheque book request online, SBI cheque book request online without net banking, SBI cheque book request by sms, SBI cheque book request toll free number, SBI cheque book request number, SBI cheque book request tracking

एक टिप्पणी भेजें

Please Donot spam

और नया पुराने