How to check bank account balance with aadhar without internet

बिना इंटरनेट कनेक्शन के अपने आधार कार्ड का उपयोग करके अपने बैंक खाते का बैलेंस कैसे चेक करें How to check your bank account balance using your Aadhar card without internet connection?.

क्या आप जानते हैं कि बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी आप अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं? जी हां, यह बहुत आसान है। अगर आपका स्मार्टफोन इंटरनेट से कनेक्ट नहीं है तो भी आप आधार कार्ड (aadhaar card) की मदद से बिना किसी झंझट बैंक खाते का बैलेंस(Bank account balance check) चेक कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपका आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर बैंक खाते में रजिस्टर्ड होना आवश्यक है। इस लेख में हम आपको अपने आधार की मदद से -अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक करने के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दे रहे हैं।

Check account balance with aadhar without internet

आधार कार्ड नंबर का उपयोग करके अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक करने का तरीका इस प्रकार है Here's how to check your bank account balance using Aadhar card number.

अगर आपके बैंक अकाउंट से आपका आधार कार्ड विधिवत जुड़ा हुआ है और आप अपने खाते की शेष राशि के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक यूएसएसडी कोड(USSD=Unstructured Supplementary Service Data) का इस्तेमाल करना पड़ेगा. आप *99# सर्विस की मदद से ऑफलाइन ही बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको निम्न लिखित स्टेप फॉलो करने की आवश्यकता होगी-

(1)  आपका जो फोन आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है उसे फोन से यूएसएसडी कोड *99# डायल करें।(Dial USSD code *99# from your phone which is linked to your bank account.)

(2)  डायल करते ही आपके स्मार्टफोन के स्क्रीन पर वेलकम टू *99#’ मैसेज फ्लैश करेगा।(As soon as you dial, the message ‘Welcome to *99#’ will flash on the screen of your smartphone.)

(3)  अब आप ओके’(OK) पर क्लिक कर दे.(Now click on ‘OK’.)

(4)  ओके’(OK) पर क्लिक करने के बाद फ्लैश एक नया मेन्यू ओपन होगा।(After clicking on ‘OK’ a new menu will appear.)

(5)  इस नए मीनू में आपको क्रम संख्या तीन पर चेक बैलेंस का ऑप्शन दिखाई देगा।(In this new menu you will see the option of check balance at serial number three.)

(6)  कृपया बैलेंस चेक करने के लिए 3 टाइप करके रिप्लाई करें।(Please reply by typing 3 to check balance.)

(7)  कुछ ही पलों में आपके फोन में फ्लैश मैसेज आएगा, जिसमें आपको अपना यूपीआई पिन दर्ज करके रिप्लाई करना होगा।(Within a few moments, a flash message will come on your phone, in which you will have to reply by entering your UPI PIN.)

(8)  अगले कुछ ही सेकंड में आपको अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा।(In the next few seconds you will see your bank account balance on the screen.)

नोट : कृपया नोट करें कि अगर आपके एक से अधिक बैंक अकाउंट हैं तो *99# सर्विस आपको उस बैंक खाता का बैलेंस बताएंगे, जो सरकारी यूपीआई ऐप BHIM में आपका प्राइमरी बैंक होगा।

 

YOU MAY LIKE TO READ ON -  How To Detect Avoid Pakistani HackersTargeting Indian Android Users

 

*99# USSD कोड के जरिए उपलब्ध कुछ अन्य सुविधाएँ Some other features available through *99# USSD code.

यहां आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि यूएसएसडी कोड *99#(USSD Code *99#) के जरिए यूजर्स को ऑफलाइन बैंक बैलेंस चेक करने के साथ-साथ कई दूसरे फीचर्स भी उपलब्ध है है। इस सर्विस के दूसरे फीचर्स नीचे दिए जा रहे हैं।

1. आप धन भेज सकते हैं.

2. आप धन की मांग कर सकते हैं.

3. माय प्रोफाइल सुविधा.

4. पेंडिंग रिक्वेक्ट चेकिंग.

5. सामान्य ट्रांजैक्शन.

6. यूपीआई पिन चेंज.

तो यह थी How to check bank account balance with aadhar without internet की राम कहानी जो हमने आपकी सेवा में प्रस्तुत की। आशा करते हैं कि हमारा प्रयास आपको पसंद आया होगा ।कृपया हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें हमारी पोस्ट को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें अपनी राय हमें कमेंट के जरिए दें हमारी वेबसाइट पर विजिट करने के लिए धन्यवाद। अगर आप हमसे कुछ और पूछना चाहते हैं या हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट पर कमेंट करके या हमारी वेबसाइट के होम पेज पर मौजूद कांटेक्ट फार्म का इस्तेमाल करके हमसे संपर्क कर सकते हैं अगर आप हमसे संपर्क करेंगे तो हमें बहुत प्रसन्नता होगी नमस्कार धन्यवाद आपका दिन शुभ हो

Check my bank balance without internet, how to check bank balance on mobile with aadhar, How can I check my bank balance offline, check bank balance with with phone offline, check bank account balance no internet required, No internet, check account balance with aadhar

 

 

एक टिप्पणी भेजें

Please Donot spam

और नया पुराने