आप अब अपने घर बैठे मोबाइल फोन से जान सकते हैं कि आपके बैंक खाते में कितना पैसा जमा है मोबाइल इंटरनेट से कनेक्ट होना जरूरी नहीं You can now know how much money is deposited in your bank account from your mobile phone sitting at home. It is not necessary to be connected to mobile internet.
आजकल विकसित तकनीक के जमाने में हर विभाग में तकनीक का पर्याप्त उपयोग होता है और तकनीक का उपयोग करने में बैंकिंग उद्योग क्यों पीछे रहता वह भी हर कदम पर तकनीक का भरपूर उपयोग कर रहा है. तकनीक का उपयोग करके अपने ग्राहकों को भी नित्य नहीं सुविधा उपलब्ध करा रहा है. इसी प्रकार की एक सुविधा है कि आप किसी भी बैंक के खाताधारक हों अब आप सब घर बैठे जब चाहे अपने मोबाइल फोन से ही पता कर सकते हैं कि इस समय आपके बैंक अकाउंट में कितनी राशि शेष है. यद्यपि बैंक की तरफ से यह सेवा पूर्ण तया निशुल्क है लेकिन आप का एसएमएस सेवा प्रदाता जो राशि आपसे वसूल करता है वह आपको वहान करनी पड़ेगी. आज के इस लेख में हम इस विषय पर विस्तार से चर्चा करेंगे कि यह सेवा क्या है यह कैसे काम करती है और आप इसका फायदा कैसे उठा सकते हैं.
Check bank account balance on mobile without internet connection
*99# सेवा क्या है *99# Service, what is it
*99# यूएसएसडी (USSD- Unstructured Supplementary Service Data) आधारित NPCI की फोन बैंकिंग सर्विस है। यह नंबर बैंक और टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर यानी बीएसएनल जिओ एयरटेल आदि जिनकी सेवा का इस्तेमाल करके एसएमएस भेजें या प्राप्त किए जाते हैं, के आपसी तालमेल के साथ काम करता है । *99# नंबर का इस्तेमाल करके आप कोड बैंक से फायनेंशियल सर्विस प्राप्त कर सकते हैं। *99# यूएसएसडी (USSD) आधारित NPCI की फोन बैंकिंग सर्विस है। यह नंबर बैंक और टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर को एक साथ लाता है। *99# नंबर का इस्तेमाल करके आप फायनेंशियल सर्विस प्राप्त कर सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि आपका मोबाइल नंबर बैंक के साथ आपके अकाउंट नंबर में पंजीकृत होना आवश्यक है अन्यथा आपको यह सुविधा नहीं मिलेगी. आपको अपने मोबाइल फोन से जो कि बैंक में रजिस्टर हो उसी से इस नंबर *99# को डायल करना होगा। यह सर्विस GSM सेवा प्रदाताओं और हैंडसेट पर काम करती है।
YOU MAY LIKE TO READ ON - Is Someone Snooping on Your PC How to find: 4 Ways
*99# सेवा का उद्देश्य Purpose of Service *99#
आजकल सामान्य लोगों में कंप्यूटर/लैपटॉप का इस्तेमाल करने वालों की संख्या तो सीमित है लेकिन स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या बहुत अधिक है इसलिए एसी सर्विस की आवश्यकता हुई जो स्मार्टफोन पर काम कर सके यानी इस सर्विस को लॉन्च करने का उद्देश्य था आम आदमी तक बैंक सर्विस आसान बनाकर पहुंचाना और यह काम फोन के द्वारा ही संभव हो सकता था। इसलिए इस सर्विस का उपयोग किया जाता है यह सेवा पूर्ण रूप से स्वचालित है और आपके एसएमएस का जवाब बैंक का सर्वर स्वचालित रूप से देता है. बैंक के किसी कस्टमर केयर कर्मचारी का इस नंबर पर उपलब्ध होना आवश्यक नहीं है चाहे आप दिन के किसी भी समय अथवा छुट्टी के दिन भी यह नंबर डायल करेंगे तो आपको बैंक का सर्वर स्वचालित रूप से जवाब देगा.
*99# सेवा बिना इंटरनेट के काम करती है *99# service works without internet
इस *99# नंबर को डायल करने के लिए इंटरनेट की जरुरत नहीं होती है यानी आपका फोन इंटरनेट या वाई-फाई से कनेक्ट होना आवश्यक नहीं है। बस आपका फोन आपके मोबाइल सेवा प्रदाता के टावर से कनेक्ट होना चाहिए यानी यह सेवा आपके फोन की सामान्य अवस्था में 24X7 काम करेगी चाहे बैंक में छुट्टी हो और बैंक बंद हो आपको बैंक के सर्वर से स्वचालित रूप से जवाब मिलेगा.
आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड होना आवश्यक है आपका फोन नंबर Your phone number must be registered in your bank account
यह सर्विस किसी भी जीएसएम मोबाइल फोन से *99# डायल करके प्राप्त की जा सकती है। यह सर्विस प्राप्त करने के लिए बस आप को अपने बैंक अकाउंट से इनटरनेट बैंकिंग की सुविधा लेते हुए अपना फोन नंबर बैंक में रजिस्टर करवाना होगा। इसके लिए आपको संबंधित बैंक से संपर्क करना होगा। जो लोग पहले से इंटरनेट बैंकिग का इस्तेमाल करते हैं उन्हें किसी भी प्रकार के रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं होगी क्योंकि उनका फोन नंबर बैंक के पास पहले से ही रजिस्टर्ड होता है ।
YOU MAY LIKE TO READ ON - How to Connect Android Phone to Windows 11 PC
अपने मोबाइल फोन पर अपना बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के सरल चरण Simple steps to check your bank account balance on Mobile Phone
कस्टमर अपने अकाउंट में मौजूदा बैलेंस को चेक करने के लिए यह नंबर डायल कर सकते हैं। यहां यह नोट करना आवश्यक है इस नंबर को डायल करके आप किसी भी बैंक से अपने खाते का बैलेंस प्राप्त कर सकते हैं लेकिन प्रत्येक बैंक के लिए इस नंबर के साथ एक सफिक्स के रूप में कुछ करेक्टर जोड़े हुए होते हैं जो उस विशिष्ट बैंक के लिए होते हैं. आप यह कैरेक्टर नीचे दी गई विस्तृत सूची में देख सकते हैं जिसमें प्रत्येक बैंक के सफिक्स कैरेक्टर दिए गए हैं-
आपके उस मोबाइल जो बैंक के साथ रजिस्टर्ड है, से *99#(बैंक का सफिक्स) डायल करें।
जैसे ही आप यह कोड डायल करेंगे फोन के स्क्रीन पर आपसे एक प्रश्न पूछा जाएगा जिसमें बैंक का शॉर्ट नाम तीन अक्षरों में लिखना होगा या IFSC कोड के शुरू के चार शब्द लिखना होगा।
जैसे ही आप यह कोड या बैंक का शॉर्ट नाम लिखेंगे स्क्रीन पर मेन्यू आ जाएगा जिसमें कई सारे आप्शन होंगे।
अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक करने के लिए यहां आपको 1 डालना होगा और उसके बाद सबमिट करना होगा।
इसके बाद कुछ ही सेकंड में जितना भी बैलेंस आपके अकाउंट में होगा वो स्क्रीन पर दिखाई देगा।
YOU MAY LIKE TO READ ON - 30 popular Social Media Abbreviations and Acronyms You Need to Know
क्र. सं. |
बैंक का नाम |
यूएसएसडी कोड |
क्र. सं. |
बैंक का नाम |
यूएसएसडी कोड |
1 |
एक्सिस बैंक |
*99 *45# |
15 |
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया |
*99 *41 # |
2 |
आईसीआईसीआई बैंक |
*99 *44 # |
16 |
यूको बैंक |
*99 *56 # |
3 |
एच डी एफ सी बैंक |
*99 *43# |
17 |
इलाहबाद बैंक |
*99 *54 # |
4 |
पंजाब नेशनल बैंक |
*99 *42# |
18 |
इंडियन बैंक |
*99 *58# |
5 |
बैंक ऑफ़ बड़ौदा |
*99 *48# |
19 |
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र |
*99 *61# |
6 |
इंडियन ओवरसीज बैंक |
*99 *52# |
20 |
आंध्र बैंक |
*99 *59# |
7 |
ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स |
*99 *53# |
21 |
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया |
*99 *51 # |
8 |
कैनरा बैंक |
*99 *46# |
22 |
कारपोरेशन बैंक |
*99 *57# |
9 |
आई डी बी ऑई |
*99 *49# |
23 |
विजय बैंक |
*99 *64# |
10 |
बैंक ऑफ़ इंडिया |
*99 *47# |
24 |
देना बैंक |
*99 *65# |
11 |
सिंडिकेट बैंक |
*99 *55 # |
25 |
यस बैंक |
*99 *66 # |
12 |
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया |
*99 *50 # |
26 |
इंडस इंड बैंक |
*99 *69 # |
13 |
कोटक महिंद्रा बैंक |
*99 *68# |
|
|
|
तो यह थी How to check bank account balance on mobile without internet connection की राम कहानी जो हमने आपकी सेवा में प्रस्तुत की। आशा करते हैं कि हमारा प्रयास आपको पसंद आया होगा ।कृपया हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें । हमारी पोस्ट को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें । अपनी राय हमें कमेंट के जरिए दें । हमारी वेबसाइट पर विजिट करने के लिए धन्यवाद। अगर आप हमसे कुछ और पूछना चाहते हैं या हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट पर कमेंट करके या हमारी वेबसाइट के होम पेज पर मौजूद कांटेक्ट फार्म का इस्तेमाल करके हमसे संपर्क कर सकते हैं । अगर आप हमसे संपर्क करेंगे तो हमें बहुत प्रसन्नता होगी । नमस्कार धन्यवाद आपका दिन शुभ हो ।
How to use mobile banking without internet, Offline bank balance check number, How to check bank balance with registered mobile number, How to check bank balance with account number online, How to check bank balance in mobile, Bank account balance check online, How to check bank balance in button phone