How to Check PAN Card Fraud and Report Misuse

क्या किसी ने आपके PAN Card का गलत इस्तेमाल करके Loan लिया है? कैसे पता करें, कैसे शिकायत करें और कहां शिकायत करें Has someone taken a loan by misusing your PAN card? How to know, how to complain and where to complain

पैन कार्ड धोखाधड़ी के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं.ऑनलाइन ठगी(Online Fraud) करने वाले लोग ठगी करने के नित नए तरीके ढूंढते रहते हैं. कभी OTP तो कभी बैंक अधिकारी बनकर केवाईसी के नाम पर अथवा आपके खाते में कुछ सुधार करने के नाम पर आपके साथ ठगी करते हैं.लेकिन आजकल लोग आपके पैन कार्ड(PAN Card) को भी लोन धोखाधड़ी(Loan Fraud) के लिए इस्तेमाल करने लग गए हैं और इस तरह की घटनाएं तेजी के साथ बढ़ती जा रही हैं. दरअसल, पैन कार्ड उन जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है, जो बैंक आदि से लोनलेने के काम में जरूरी होता है. इस तरह के फ्रॉड्स में ठग आपके पैन कार्ड पर लोन ले लेंगे और आपको जानकारी भी नहीं होगी. इसलिए अगर आपके पास भी पैन कार्ड है, तो इस तरह के जाल में आप फंस सकते हैं।आइए जानते हैं आप किस तरह से PAN Card के गलत इस्तेमाल को चेक कर सकते हैं।

PAN Card Fraud and Report Misuse

पैन कार्ड का उपयोग(Misuse Of PAN Card): अपराधियों द्वारा राजकुमार राव, सनी लियोनी जैसे कई प्रसिद्ध सेलिब्रिटीज के पैन कार्ड पर लोन धोखाधड़ी(Loan Frauds) किए जाने के मामले सामने चुके है. ऐसे में आपके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है. साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के जरिए जब कोई आपके पैन कार्ड का लोन फ्रॉड के लिए इस्तेमाल करता है तो उसको सिर्फ आपके PAN नंबर की आवश्यकता पड़ती है. ये लोन आपके सिबिल स्कोर (CIBIL Score) को प्रभावित कर सकता है. इसके अलावा, अगर लोन नहीं चुकाया जाता हैं, तो आपको बैंक (Bank) की बकाया सूची में डाला जा सकता है. जिससे जरूरत पड़ने पर आपको लोन मिलन मुश्किल हो सकता है. ऐसे में ये बेहद जरूरी है कि आप अपना पैन कार्ड जांच लें.

 

YOU MAY LIKE TO READ ON -  7 Reasons Why an iPhone is Better Than anAndroid Phone


अपने पैन कार्ड के दुरुपयोग का पता कैसे लगाएं? How to detect misuse of your PAN card?

कोई आपके पैन कार्ड का दुरुपयोग कर रहा है या नहीं, ये जांचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने सिबिल स्कोर की जांच करें . अगर आपके पैन कार्ड पर किसी ऐसे लोन की जानकारी मिलती है, जो आपने नहीं लिया है तो तुरंत कार्रवाई करें. सुधार करने की कोशिश

चेक करें अपना सिबिल स्कोर Check your CIBIL Score

देश में क्रेडिट इनफॉरमेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड(Credit Information Bureau (India) Limited) उन सभी लोगों के क्रेडिट स्कोर मेंटेन करता है जिनके पास पैन कार्ड(PAN Card) है. उनकी अपनी वेबसाइट है https://www.cibil.com/ आप इस वेबसाइट पर जाकर अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कुछ शुल्क झुकना पड़ सकता है, लेकिन बिना शुल्क चुकाए सीबीआईएल स्कोर चेक करने के भी कई तरीके हैं जो निम्न प्रकार है

1.            यह सबसे आसान तरीका है, आप विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म bankbazar.com, policybazar.com, वेबसाइटों पर अपना सिबिल स्कोर निशुल्क चेक कर सकते हैं. आप Equifax, या CRIF High Mark के जरिए भी अपना CIBIL स्कोरचेक कर सकते हैं. CIBIL स्कोर चेक करके आप जान सकते हैं कि आपके नाम पर कोई लोन है या नहीं. कृपया नोट करें कि अपना सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आपको विस्तृत जानकारी देनी होगी, जिसके बाद लिए गए लोन की सूची सामने जाएगी.

2.            दूसरा तरीका आप Paytmया पॉलिसी बाजार जैसे किसी प्लेटफॉर्म से पता लगा सकते हैं किआपके पैन कार्ड पर कोई लोन तो नहीं है. इन प्लेटफॉर्म्स पर आपको फाइनेंशियल रिपोर्ट चेक करने का ऑप्शन मिलता है. यहां से आप अपना CIBIL स्कोर और लोन डिटेल्स आसानी से पा सकते हैं.

 

YOU MAY LIKE TO READ ON -  How to See Other Devices Logged Into YourFacebook Account


3.            तीसरा तरीका Form 26A चेक करना है. यानी आपके PAN Card पर किसी और ने लोन लिया है या नहीं आप आयकर विभाग की वेबसाइट पर अपना Form 26 से चेक कर सकते हैं. यह एक एनुअल टैक्स स्टेटमेंट होता है, जो इनकम टैक्स विभाग जारी करता है. इसमें आपका इनकम टैक्स रिटर्न रिकॉर्ड और दूसरे फाइनेंशियल लेनदेन की डिटेल होती है, जो आपके पैन कार्ड के जरिए होते हैं. इस तरह से आप पता सकते हैं कि आपके पैन कार्ड पर किसी और ने लोन तो नहीं लिया है.

अपना सिबिल स्कोर ऑनलाइन कैसे चेक करें How to check your CIBIL score online

             सबसे पहले आपको सिबिल(CIBIL) की आधिकारिक वेबसाइट  https://www.cibil.com पर जाना होगा। जैसा कि हमने ऊपर बताया है इस वेबसाइट पर डायरेक्ट जाने से आपसे कुछ शुल्क वसूला जा सकता है. आप चाहे तो bankbazar.com, policybazar.com, Equifax, या CRIF High Mark आदि वेबसाइटों पर अपना सिबिल स्कोर निशुल्क चेक कर सकते हैं. अगर आप इन फ्री सुविधा वाली वेबसाइटों पर अपना सिबिल(CIBIL) स्कोर चेक करते हैं तो भी यह आपको https://www.cibil.com पर ही रीडायरेक्ट करती है और सिबिल(CIBIL) की वेबसाइट के होम पेज पर ले जाती है.

             होम पेज पर आपको गेट योर सिबिल स्कोर के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

             अब आपको अपनी जन्मतिथि, ईमेल ID, मोबाइल नंबर आदि जैसी सभी जानकारियां इंटर करने होंगे।

             इसके बाद आपको लॉगिन पासवर्ड बनाना होगा और साथ ही IT टाइप में इनकम टैक्स ID को सेलेक्ट कर लेना होगा।

             अब आपको अपना पैन नंबर इंटर करें और वेरीफाई योर आइडेंटिटी पर क्लिक करें। अब आपका अकाउंट बन जाएगा.

             इसके बाद आप ईमेल ID या OTP की मदद से अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं।

             इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें अपना विवरण इंटर करें।

             फॉर्म भरते ही आपके सामने सिबिल स्कोर खुल जायेगा और अगर आपने अपने पैन कार्ड पर लोन ले रखा है या किसी ने इसका दुरुपयोग किया है आपको ये भी पता चल जायेगा कि आपका कितना लोन बकाया चल रहा है।

 

YOU MAY LIKE TO READ ON -  How to check bank account balance on mobilewithout internet connection


तो यह थी How to Check PAN Card Fraud and Report Misuse की राम कहानी जो हमने आपकी सेवा में प्रस्तुत की। आशा करते हैं कि हमारा प्रयास आपको पसंद आया होगा ।कृपया हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें हमारी पोस्ट को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें अपनी राय हमें कमेंट के जरिए दें हमारी वेबसाइट पर विजिट करने के लिए धन्यवाद। अगर आप हमसे कुछ और पूछना चाहते हैं या हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट पर कमेंट करके या हमारी वेबसाइट के होम पेज पर मौजूद कांटेक्ट फार्म का इस्तेमाल करके हमसे संपर्क कर सकते हैं अगर आप हमसे संपर्क करेंगे तो हमें बहुत प्रसन्नता होगी नमस्कार धन्यवाद आपका दिन शुभ हो

How to identify and report PAN card misuse, Know about PAN Card Misuse and Ways to Prevent Fraud, How to check pan card fraud and report, how to stop pan card misuse, how to report misuse of pan card, pan card misuse complaint online, how to check where my pan card is used, can someone misuse my pan card xerox, can anyone misuse my pan card number, misuse of pan card and aadhar card

 

 

 

एक टिप्पणी भेजें

Please Donot spam

और नया पुराने