साइबर फ्रॉड के ये 15 तरीके जान लो, कभी भी आपका बैंक अकाउंट खाली नहीं होगा, व्हाट्सएप वेडिंग कार्ड-कोरियर लिंक से धोखाधड़ी Know these 15 ways of cyber fraud, your bank account will never be empty, fraud through WhatsApp wedding card-courier link
डिजिटल सुविधा से लोगों को काफी हद तक आसानी हुई है लेकिन इसके साथ ही साइबर फ्रॉड जैसी घटनाओं के मामले भी तेजी से बढ़े हैं. जालसाज लोगों को चूना लगाने के लिए नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं. इनसे बचने के लिए लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है. विभिन्न देशों के सरकारें भी इन अपराधियों से निपटने में लगभग विवश नजर आती है बल्कि साइबर अपराध सभी सरकारों के लिए एक बड़ी समस्या बन गए हैं साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ, साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले एक तरीके के बचाव का तरीका ढूंढते हैं तब तक साइबर अपराधी कई नए-नए तरीके खोज लेते हैं. साइबर अपराधियों द्वारा उड़ाई गई राशि अरबो रुपए में पहुंच गई है लेकिन अपराधी है कि बाज नहीं आ रहे हैं. आज के इस लेख में हम आपको 14 ऐसे तरीके बता रहे हैं जिनको अपना कर आप सुरक्षित रह सकते हैं.
15 online cyber fraud tricks how to avoid and stay safe
TRAI का हवाला TRAI's reference
अगर आपको कॉल आए कि TRAI आपका फोन बंद करने वाला है, तो जवाब न दें. यह एक साइबर फ्रॉड है. TRAI यानी Telephone Regulatory Authority of India एक संवैधानिक संस्था है जो कि देश के संचार नेटवर्क को नियंत्रित करती है लेकिन इस संस्था का किसी भी उपभोक्ता से सीधा संपर्क कभी नहीं होता इसलिए अगर आपको TRAI के नाम से कोई संपर्क करता है तो वह निश्चय ही झूठ है इसलिए इस तरह की किसी भी कॉल पर कभी ध्यान नहीं दे क्योंकि किसी इंडिविजुअल का कनेक्शन काटने का समय ट्राई के पास नहीं है इसलिए अगर ट्राई के नाम से आपके पास कोई टेलीफोन आता है तो तुरंत उस कल को कट कर दें उसे कोई जानकारी न दें और उस नंबर को ब्लॉक कर दे.
YOU MAY LIKE TO READ ON - How to Fix Poor WhatsApp Video Call Quality-Android iPhone
इस कॉल से सावधान Beware of this call
अगर FedEx के नाम पर कॉल आए और पैकेज के बारे में बात करते हुए आपसे 1 या कोई अन्य अंक दबाने को कहें, तो जवाब न दें यह एक साइबर फ्रॉड है. FedEx एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की पार्सल सेवा है जो काफी लोकप्रिय है और साइबर अपराधी इसका लोगों को ठगने के लिए इस्तेमाल करते हैं. आपको फोन पर बताएंगे कि FedEx कंपनी के जरिए आपका एक पार्सल या कोई पैकेट आया है लेकिन पता सही नहीं है या किसी अन्य कारण से आपका पार्सल डिलीवर नहीं हो पा रहा है और आपको एक लिंक भेजेंगे जिस पर क्लिक करके आपको सूचना सही करने के लिए कहेंगे. अगर आप उस लिंक पर क्लिक करें देते हैं तो आपकी सारी संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी अपराधियों के पास पहुंच जाएगी. कृपया ध्यान दें कि FedEx कभी किसी को फोन नहीं करती. अगर पार्सल पर पता गलत है तो वापस जा सकता है पार्सल लेकिन पते में सुधार कभी नहीं होता. पते में सुधार का मतलब ही फ्रॉड है.
आधार के बारे में न बताएं Do not tell about Aadhaar
अगर कोई पुलिस अधिकारी आपके आधार के बारे में बात करने के लिए कॉल करे, तो जवाब न दें. यह एक साइबर फ्रॉड है. कृपया ध्यान दें कि कोई भी पुलिस अधिकारी कभी आपसे सीधा बात नहीं करेगा. अगर किसी पुलिस अधिकारी को आपसे बात करनी है तो वह उस पुलिस स्टेशन से संपर्क करेगा जिसके अंतर्गत आपका निवास स्थान आता है तथा आपके निवास स्थान के नियंत्रक पुलिस थाना अधिकारी के मार्फत ही आपसे संपर्क करेगा. सीधा आपसे संपर्क कोई भी पुलिस अधिकारी किसी भी हालत में कभी भी नहीं करेगा इसलिए अगर आपके पास इस तरह का कोई टेलीफोन कॉल आता है तो उसे तुरंत काट दे और उसे नंबर को ब्लॉक कर दे.
डिजिटल अरेस्ट Digital arrest
अगर वे कहें कि आप 'डिजिटल गिरफ्तारी(Digital Arrest)' में हैं, तो जवाब न दें. यह एक साइबर फ्रॉड है. आज के दिन अगर यह कहा जाए की 'डिजिटल गिरफ्तारी(Digital Arrest)' सबसे खतरनाक ऑनलाइन हमला है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. यह एक व्हाट्सएप कॉल से शुरू होता है जिसमें कुछ अपराधी पुलिस की वर्दी पहन कर बैठे होते हैं तथा अपने आप को सेवारत पुलिस अधिकारी बताते हैं और धमकाते हैं कि अपने गैरकानूनी काम किया है अथवा आपका नाम से गैरकानूनी काम किया गया है अथवा आपका पहचान पत्र आधार कार्ड वोटर आईडी आदि किसी गैर कानूनी काम के लिए उपयोग किया गया है. 'डिजिटल गिरफ्तारी(Digital Arrest)' के बारे में आपको विस्तार से जानना बहुत जरूरी है इसलिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करके विषय में विस्तार से जान सकते हैं. What is digital arrest scam how to protect yourself
ड्रग का हवाला Drug reference
अगर वे कहें कि आपके नाम पर भेजे गए पैकेज में ड्रग्स मिले हैं, तो जवाब न दें. यह एक साइबर फ्रॉड है. अगर वे कहें कि किसी को न बताएं, तो उनकी बात न मानें. वह ऐसा इसलिए कहते हैं कि अगर आप दोस्त अपने मित्रों या रिश्तेदारों को यह बात बता देंगे तो हो सकता है कि कोई मित्र या रिश्तेदार इस फ्रॉड के बारे में जानता हो और आपको उनकी असलियत ने बता दे. कृपया किसी की भी परवाह नहीं करते हुए सीधा साइबर क्राइम पुलिस को 1930 पर सूचित करें. अगर वे WhatsApp या SMS के जरिए संपर्क करें, तो जवाब न दें. यह एक साइबर फ्रॉड है.
गलत UPI से भेजा पैसा Money sent through wrong UPI
इस तरह के फ्रॉड में पहले आपको फोन कॉल पर कोई कहता है कि आपके पापा या मम्मी यानी रिश्तेदार ने आपको कुछ पैसे भेजने के लिए कहा था और वह पैसे मैं आपके खाते में डाल दिए हैं, फिर कहेगा गलती से पैसे ज्यादा डाल गए उदाहरण के लिए 2000 डालने थे एक जीरो ज्यादा लग गया और 20000 चले गए इसलिए 18000 वापस कर दीजिए. आपको अपने मैसेज चेक करने के लिए भी रहेगा और आपके पास फेक मैसेज भी होंगे. ऐसी स्थिति में कृपया अपने उसे रिश्तेदार से सीधा संपर्क करें जिसका नाम लेकर अपराधी ने आपको रुपए भेज देने की बात कही है यही सारी पोल खुल जाएगी. अगर कोई आपको कॉल कर कहे कि उन्होंने गलती से आपके UPI ID पर पैसे भेज दिए और अब उन्हें वापस चाहिए, तो जवाब न दें। यह एक साइबर फ्रॉड है।
YOU MAY LIKE TO READ ON - 10 Biggest Risks For Your Smartphone-how ToProtect Your Device
ये भी फ्रॉड का तरीका This is also a method of fraud
इस तरह के फ्रॉड में आपके पास फोन कॉल आएगा और कॉल करने वाला आपसे कहेगा कि वह केंद्रीय सुरक्षा बलों से है और आपको महंगी चीज कैंटीन से बहुत सस्ते दामों में दिलवा देगा. आपको अपना कैंटीन कार्ड भी दिखाएगा जोधपुर तैयार नकली होगा. यहां यह आवश्यक सोचा है कि कोई भी अनजान आदमी गैर कानूनी तरीके से आपको लाभ पहुंचाने की कोशिश क्यों कर रहा है. इसलिए अगर कोई कहे कि वे आपकी कार, वॉशिंग मशीन या सोफा खरीदना चाहते हैं और वे आर्मी या CRPF से हैं और अपना आईडी कार्ड दिखाएं, तो जवाब न दें. यह एक साइबर फ्रॉड है.
फूड डिलीवरी के नाम पर In the name of food delivery
अगर आपको कोई Swiggy या Zomato जैसी फूड सप्लाई वाली कंपनियां के नाम पर कॉल कर आपसे पता कन्फर्म करने के लिए कहे और आपको बताएं कि आपको एक एसएमएस भेजा गया है जिसमें एक लिंक है उसे पर क्लिक करके 1 दबाने को कहे, तो ऐसी स्थिति में कभी भी जवाब न दें. यह एक साइबर फ्रॉड है. यह आपको ठगने का एक तरीका है. क्योंकि एक दबाते ही आपका सारा डाटा साइबर अपराधियों के पास पहुंच जाएगा और आपका डिवाइस पर अपराधियों का नियंत्रण हो जाएगा.
न शेयर करें ओटीपी Do not share OTP
आपका ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इससे ट्रांजैक्शन ऑथेंटिकेट होता है इसलिए अगर केवल ऑर्डर या राइड को कैंसल करने के लिए OTP शेयर करने को कहता है तो आपको अलर्ट हो जाना चाहिए यह निश्चय ही फ्रॉड है. आपका ओटीपी केवल आपके इस्तेमाल के लिए होता है किसी दूसरे को बताने के लिए नहीं, इसलिए अगर आपसे कोई ओटीपी पूछता है तो उसे जवाब ही न दें. इस बात की गांठ बांध लेने की किसी भी स्थिति में अपना OTP फोन पर किसी के साथ साझा न करें.
ये गलती भी न करें Do not make this mistake
वीडियो मोड में किसी भी कॉल का उत्तर न दें. यदि समझ में न आए तो फोन बंद करके उस नंबर को ब्लॉक कर दें. किसी भी नीले रंग के लिंक पर क्लिक न करें. सबसे अधिक वीडियो कॉल के जरिए होने वाले फ्रॉड व्हाट्सएप पर होते हैं इसलिए अगर किसी अनजान व्यक्ति का वीडियो कॉल आता है तो उसे कभी रेस्पॉन्ड ना करें. किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने व्हाट्सएप में शामिल न होने दे. अपने व्हाट्सएप अकाउंट सेटिंग सही करें तथा उसमें कांटेक्ट ओनली(Contacts Only) सेटिंग को एक्टिवेट करके रखें उसके बाद आपके कांटेक्ट के अलावा कोई भी आपको वीडियो कॉल नहीं कर सकेगा.
नोटिस को करें वेरिफाई Verify the notice
कई बार साइबर अपराधी आपको पुलिस, CBI, ED, या IT के नाम से नोटिस भेज देते हैं. ऐसी स्थिति में सुनिश्चित करें कि नोटिस असली है या नकली है. अगर पुलिस की तरफ से नोटिस आता है तो वह आपको आपके क्षेत्र के थाने के मार्फत ही आएगा. अगर आपको पुलिस, CBI, ED, या IT विभाग से नोटिस मिले, तो आप उसे संबंधित विभाग के नजदीकी कार्यालय से वेरीफाई कर सकते हैं. अगर आपके नजदीक कोई कार्यालय नहीं है तो उसे ऑफलाइन भी वेरिफाई कर सकते हैं. हमेशा चेक करें कि ऐसे पत्र आधिकारिक सरकारी पोर्टल से हैं या नहीं.
YOU MAY LIKE TO READ ON - What are Top Online Scams and How to AvoidInternet Scams
एक्सीडेंट के नाम पर फ्रॉड Fraud in the name of accident
साइबर अपराधी आपके परिवार और रिश्तेदारों के बारे में सारी जानकारी एकत्रित कर लेते हैं और फिर आपके किसी नजदीकी रिश्तेदार का नाम लेकर कहते हैं की भला आदमी दुर्घटना का शिकार हो गया है या अचानक बीमार हो गया है और अस्पताल में भर्ती है तो कृपया जल्दी इस फोन नंबर पर पैसे भेजें. ऐसी स्थिति में आप अपने रिश्तेदारों से फोन पर संपर्क करें और पता करें कि क्या वास्तव में आपका परिवार का सदस्य दुर्घटना ग्रस्त हो गया है और अस्पताल में भर्ती है और वास्तव में उसे तुरंत पैसे चाहिए. कृपया फ्रोडस्टर की कॉल को तुरंत डिस्कनेक्ट करें और अपने परिवार के सदस्य या अस्पताल से से संपर्क करके पुष्टि करें.
ये डिटेल न शेयर करें Do not share these details
अपना पता, लोकेशन, फोन, आधार, PAN, जन्म तिथि या कोई भी व्यक्तिगत जानकारी किसी को फोन या मैसेज पर न दें. जो व्यक्ति कॉल कर रहा है उसे यह जानकारी पहले से पता होनी चाहिए. अगर उनके पास आपकी जानकारी हो भी, तो उसे न पुष्टि करें और न ही इंकार. कॉल को तुरंत काट दें और नंबर को ब्लॉक कर दें. यदि वे आप पर दबाव डाल रहे हैं, डरा रहे हैं, या आपको तुरंत प्रतिक्रिया देने पर मजबूर कर रहे हैं, तो समझ लें कि यह एक साइबर फ्रॉड है.
व्हाट्सएप वेडिंग कार्ड घोटाले WhatsApp Wedding Card Scams
यूजर को व्हाट्सएप पर एक पीडीएफ डॉक्यूमेंट प्राप्त होता है, जो अक्सर किसी अनजान नंबर से आता है, लेकिन उसका नाम जाना-पहचाना सा लगता है, यह डॉक्यूमेंट व्हाट्सएप पर फॉरवार्डेड श्रेणी के अंतर्गत भी आ सकता है है। जब पीड़ित इसे खोलता है, तो उसमें अंतर निहित एक 'apk' फ़ाइल उनके फोन पर मैलवेयर इंस्टॉल कर देती है। यह मैलवेयर बैंकिंग ऐप, साइबर अपराधी को यूजर के ओटीपी और अकाउंट डिटेल जैसे संवेदनशील डेटा तक अनधिकृत पहुंच उपलब्ध करा देता है। फिर जालसाज इस जानकारी का इस्तेमाल अवैध धन हस्तांतरण के लिए करते हैं। है "ये घोटाले आईओएस की तुलना में एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं के बीच अधिक आम हैं।"
साइबर फ्रॉड पर यहां करें शिकायत Complain about cyber fraud here
अगर आप किसी साइबर ठगी के शिकार हो गए हैं तो आप सरकार की साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवा दें. यह हेल्पलाइन नंबर खास तौर पर उन लोगों की मदद करेगा, जिनके साथ किसी भी तरह का फाइनेंशियल फ्रॉड किया गया है। इसके अलावा नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर भी इसकी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। सभी नंबरों का विवरण इस प्रकार है- साइबर क्राइम हेल्पलाइन-1930, संपर्क हेल्पलाइन-181, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो-1064/9413502834, निर्भया व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर-8764866090, 8764866091, 8764866092,8764866093, 8764866094. साइबर अपराध की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है।
YOU MAY LIKE TO READ ON - How To Stop Apps Installing Themselves On Smartphone
तो यह थी 15 online cyber fraud tricks how to avoid and stay safe की राम कहानी जो हमने आपकी सेवा में प्रस्तुत की। आशा करते हैं कि हमारा प्रयास आपको पसंद आया होगा ।कृपया हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें । हमारी पोस्ट को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें । अपनी राय हमें कमेंट के जरिए दें । हमारी वेबसाइट पर विजिट करने के लिए धन्यवाद। अगर आप हमसे कुछ और पूछना चाहते हैं या हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट पर कमेंट करके या हमारी वेबसाइट के होम पेज पर मौजूद कांटेक्ट फार्म का इस्तेमाल करके हमसे संपर्क कर सकते हैं । अगर आप हमसे संपर्क करेंगे तो हमें बहुत प्रसन्नता होगी । नमस्कार धन्यवाद आपका दिन शुभ हो ।
How to stay safe online paragraph, WhatsApp settings, Avoid device sharing, Avoid using public networks, Beware phishing, What are 15 ways to stay safe online, How can cyber fraud be prevented, How can we protect against cyber fraud, How can we stay safe online cyber security, 15 online cyber fraud tricks how to avoid and stay safe online, How to stop cyber threats, How to Stay Safe Online, Cybersecurity Tips to Protect Yourself,Top 15 internet safety rules, what not to do online, 15 ways to help protect yourself against cybercrime, How can we improve cybersecurity measures to prevent online fraud, ways to prevent falling victim to online fraud