आपका आधार कार्ड खो गया है और आपको अपना आधार कार्ड नंबर भी याद नहीं है तो ऐसे रिकवर करें अपना खोया हुआ आधार कार्ड Your Aadhar card is lost and you do not even remember your Aadhar card number, then this the way to recover your lost Aadhar card.
आज के जमाने में आपका आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है. अगर यह कहें कि यह सचमुच आपका आधार है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. देश में नागरिकों के लिए पहचान का सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है, जिसका उपयोग आपको किसी तरह की बैंकिंग सेवाएं, केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकार की सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं और अन्य सेवाओं का कोई लाभ लेना है तो आधार कार्ड के बिना नहीं मिलेगा. लेकिन क्या हो यदि आप का अपना इतना महत्वपूर्ण दस्तावेज आधार कार्ड कहीं गुम हो जाए और और ऊपर से नई समस्या यह हो जाए कि आपको अपने आधार कार्ड का नंबर भी याद न हो. लेकिन घबराएं नहीं आज के इस आर्टिकल में हम इस समस्या का बहुत आसान उपाय बल्कि कई उपाय आपको बताएंगे. नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपना आधार कार्ड पुनः प्राप्त कर सकते हैं.
Aadhar Card Lost Forgot Aadhar Card No How To Recover
आप चाहे तो ऑनलाइन माध्यम से अपने खोए हुए आधार कार्ड को रिकवर कर सकते है और डाउनलोड कर सकते है. ऑनलाइन के अतिरिक्त आप चाहे जो ऑफलाइन मोड से भी इस समस्या का समाधान कर सकते है. यानी आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अपनी इस समस्या का समाधान कर सकते हैं बस फर्क इतना है कि अगर आप इसका ऑनलाइन समाधान करना चाहे तो स्वयं अपने पीसी/लैपटॉप पर कर सकते हैं लेकिन अगर आपको इसका समाधान ऑफलाइन करना है तो इसके लिए आपको आधार एनरोलमेंट सेंटर से संपर्क करना होगा.
YOU MAY LIKE TO READ ON - How to Make Money on YouTube: 7Effective Strategies
पहला विकल्प- अपना खोया हुआ आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे रिकवर करें First option- How to recover your lost Aadhar card online
अपने खोए हुए आधार कार्ड को ऑनलाइन रिकवर करने के लिए नीचे दिए गए सिंपल स्टेप्स से को फॉलो करें:
स्टेप-1: अपने पीसी लैपटॉप में वेब ब्राउजर खोलें.
स्टेप-2: सर्च बुक बॉक्स में लिखें आधार(AAdhar) और इंटर दबाए.
स्टेप-3: अब आपको सबसे ऊपर नजर आएगा
uidai
https://uidai.gov.in इस पर क्लिक करें
स्टेप-4: अब आपके सामने UIDAI की वेबसाइट खुल जाएगी यहां पर आप अपनी सुविधा के अनुसार भाषा का चयन करें.
स्टेप-5: वेबसाइट के होम पेज पर "My Aadhaar" पर क्लिक करें,
स्टेप-6: इसके बाद "Retrieve Lost or Forgotten EID/UID" विकल्प चुनें.
स्टेप-7: आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें ये जानकारी दर्ज करें:
• नाम (आधार में दर्ज नाम)
• मोबाइल नंबर(जो आपके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है)
• ईमेल आईडी (आधार से लिंक, यदि उपलब्ध)
• दिए गए Captcha कोड को ध्यानपूर्वक भरें.
स्टेप-8: इसके बाद "Send OTP" पर क्लिक करें,
स्टेप-9: जब आप "Send OTP" पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने ओटीपी दर्ज करने के लिए एक नया बॉक्स खुल जाएगा साथ ही आपके मोबाइल नंबर या ईमेल पर एक OTP भेजा जाएगा.
स्टेप-9: OTP दर्ज करके सत्यापन प्रक्रिया पूरी करें.
स्टेप-10: वेरिफिकेशन के बाद, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल पर आधार नंबर (UID) या नामांकन आईडी (EID) भेजा दिया जाएगा.
स्टेप-11: नया आधार डाउनलोड करें:
- आधार नंबर मिलने के बाद, Download Aadhaar पेज पर जाएं.
- अपना आधार नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
- वेरिफिकेशन पूरा करने के बाद e-आधार डाउनलोड करें.
YOU MAY LIKE TO READ ON - How to changeremove SIM PIN Android smartphone
दूसरा विकल्प- अपना खोया हुआ आधार कार्ड नजदीकी आधार इनरोलमेंट सेंटर के जरिए कैसे रिकवर करें Second option- How to recover your lost Aadhar card through nearest Aadhar Enrolment center
यदि आपके पास अपना निजी पीसी या लैपटॉप नहीं है यानी आपके पास अपनी पर्सनल इंटरनेट सुविधा नहीं है और आपको पता भी नहीं है कि आपका फोन नंबर आपका आधार के साथ लिंक है या नहीं फिर भी आप अपना खोया हुआ आधार नंबर रिकवर कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार इनरोलमेंट सेंटर पर जाकर नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर की सेवाएं लेनी पड़ेगी.
वहां आपको अपनी पहचान साबित करनी पड़ेगी तथा पहचान प्रमाणित करने के लिए कुछ दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी. आधार इनरोलमेंट सेंटर पर आपका बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन होगा और बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के बाद, आपसे कुछ शुल्क की भी मांग की जा सकती है इसके बाद आपको नया आधार कार्ड या उसका प्रिंटआउट मिल सकता है.
तीसरा विकल्प- अपना खोया हुआ आधार कार्ड यूआइडीएआइ टोल फ्री नंबर के जरिए कैसे रिकवर करें Third option- How to recover your lost Aadhar card through UIDAI toll free number
आप आप UIDAI हेल्पलाइन का उपयोग करके भी अपना खोया हुआ आधार कार्ड नंबर रिकवर कर सकते हैं. UIDAI का हेल्पलाइन नंबर है 1800-180-1947 और इस नंबर पर आपका कोई चार्ज नहीं लगता. अपना खोया हुआ आधार कार्ड नंबर रिकवर करने के लिए कृपया 1800-180-1947 डायल करें और आवश्यक सहायता प्राप्त करें. इस नंबर पर कॉल करके कृपया इंस्ट्रक्शंस फॉलो करें और अपने खोए हुए आधार से जुड़ी जानकारी प्राप्त करें.
YOU MAY LIKE TO READ ON - 5 simple ways to Use Android apps on windows PC
तो यह थी Aadhar Card Lost Forgot Aadhar Card No How To Recover की राम कहानी जो हमने आपकी सेवा में प्रस्तुत की। आशा करते हैं कि हमारा प्रयास आपको पसंद आया होगा । कृपया हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें । हमारी पोस्ट को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें । अपनी राय हमें कमेंट के जरिए दें । हमारी वेबसाइट पर विजिट करने के लिए धन्यवाद। अगर आप हमसे कुछ और पूछना चाहते हैं या हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट पर कमेंट करके या हमारी वेबसाइट के होम पेज पर मौजूद कांटेक्ट फार्म का इस्तेमाल करके हमसे संपर्क कर सकते हैं । अगर आप हमसे संपर्क करेंगे तो हमें बहुत प्रसन्नता होगी । नमस्कार, धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो ।
Find lost Aadhar urn number, find lost/forgotten Aadhaar number, Retrieve lost/forgotten Aadhaar number, Lost/Forgotten Aadhaar no,Retrieve Lost Aadhaar Number or Forgotten UID/EID, UIDAI, Recover lost Aadhar card without mobile number, Lost Aadhar card download, Download Aadhar card, Find Aadhaar number by mobile number, Print Aadhar card, retrieve lost or forgotten eid/uid